|
निठारी कांड: कोली का इक़बालिया बयान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
निठारी कांड के अभियुक्त सुरेंद्र कोली ने दिल्ली की एक अदालत के समक्ष अपना इक़बालिया बयान रिकॉर्ड करा दिया है. दिल्ली से सटे नोएडा में कई बच्चों की नृशंस हत्या के मामले में मोनिंदर सिंह पंधेर और उसका नौकर सुरेंद्र कोली मुख्य अभियुक्त हैं. कोली ने अधिकारियों के समक्ष इक़बालिया बयान दर्ज कराने की इच्छा जताई थी जिसके बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर को बयान रिकॉर्ड करने का आदेश दिया गया था. अदालत के आदेशों के मुताबिक बयान की रिकॉर्डिंग बंद कमरे में हुई. कोली के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है. इस पूरी प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. जब मामले की सुनवाई शुरू होगी, तभी ये पता चल सकेगा कि सुरेंद्र कोली ने क्या कहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि एक बार इक़बालिया बयान रिकॉर्ड करने के बाद उससे पीछे हटना मुमकिन नहीं है. बुधवार को अदालत ने कोली को इकबालिया बयान देने के बारे में फ़ैसला करने के लए 24 घंटे का समय दिया था. वकीलों का टोटा अदालत को कोली के लिए वकील नियुक्त करने में परेशानी हो रही है. अदालत ने जिन तीन वकीलों को नियुक्त किया था उनमें से दो ने कोली का मुक़दमा लड़ने से इनकार कर दिया है. एक वकील संगीता भयाना ने कहा कि उनके लिए कोली की ओर से दलील देना मुश्किल है. उन्होंने आशंका जताई कि ऐसा करने पर उनकी जान पर ख़तरा हो सकता है. पिछले साल दिसंबर में नोएडा के डी-5 कोठी के पास नाले से बच्चों के कंकाल बरामद किए गए थे जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. शुरू में मामले की सुनवाई ग़ाज़ियाबाद की अदालत में हुई लेकिन जनवरी में दोनों अभियुक्तों पर अदालत परिसर में ही हमला होने के बाद मामला दिल्ली के पटियाला कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'निठारी कांड काफ़ी हद तक सुलझा'09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी कांड: अभियुक्तों की हिरासत बढ़ी08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी के अभियुक्त अदालत में ही पिटे25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी जाँच कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई को सौंप दिए गए अभियुक्त11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में भी मिले बच्चों के शव11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस और कंकाल मिलने से मची अफ़रातफ़री09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस हाईकोर्ट ने लापता बच्चों पर रिपोर्ट माँगी03 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||