|
खंडूरी सरकार को विश्वास मत मिला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उत्तराखंड प्रदेश में मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बुधवार को विधान सभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. जब खंडूरी ने विश्वास मत का प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा तब विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. विश्वास मत के पक्ष में 39 मत पड़े जबकि बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा के आठ विधायकों ने इसके विरोध में मतदान किया जबकि उत्तराखंड क्रांति दल के तीन और इतने ही निर्दलीय विधायकों ने विश्वास मत के समर्थन में मतदान किया. 70 सदस्यों वाली उत्तराखंड विधानसभा की 69 सीटों पर चुनाव हुए थे जिनमें भाजपा को 34 सीटें मिली थीं. यह संख्या बहुमत से एक कम थी. कांग्रेस को 21 सीटें मिली हैं और वह विपक्ष में है. राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल ने बीसी खंडूरी को 20 मार्च तक विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया था. उत्तराखंड क्रांति दल ने खंडूरी सरकार को नौ सूत्रीय शर्तों के आधार पर समर्थन देने का फ़ैसला किया है. विश्वास मत पर हुई बहस के दौरान मुख्यमंत्री खंडूरी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए वे सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी समुदायों के लोगों के अधिकारों की रक्षा करेगी. मुख्यमंत्री ने विपक्ष के इस आरोप के बेबुनियाद बताया कि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में करोड़ों रुपए ख़र्च किए. | इससे जुड़ी ख़बरें खंडूरी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली07 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब, उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अकाली गठबंधन को बहुमत, उत्तराखंड में भाजपा आगे26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड में 55 प्रतिशत मतदान20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तराखंड चुनाव पर 'निर्दलीय हमला'08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||