BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 14 मार्च, 2007 को 11:15 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
खंडूरी सरकार को विश्वास मत मिला
 
बीसी खंडूरी
खंडूरी ने शपथ ग्रहण समारोह में बेहिसाब ख़र्च के आरोप को बेबुनियाद बताया है
भारत के उत्तराखंड प्रदेश में मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बुधवार को विधान सभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है.

जब खंडूरी ने विश्वास मत का प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा तब विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया.

विश्वास मत के पक्ष में 39 मत पड़े जबकि बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा के आठ विधायकों ने इसके विरोध में मतदान किया जबकि उत्तराखंड क्रांति दल के तीन और इतने ही निर्दलीय विधायकों ने विश्वास मत के समर्थन में मतदान किया.

70 सदस्यों वाली उत्तराखंड विधानसभा की 69 सीटों पर चुनाव हुए थे जिनमें भाजपा को 34 सीटें मिली थीं. यह संख्या बहुमत से एक कम थी. कांग्रेस को 21 सीटें मिली हैं और वह विपक्ष में है.

राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल ने बीसी खंडूरी को 20 मार्च तक विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया था.

उत्तराखंड क्रांति दल ने खंडूरी सरकार को नौ सूत्रीय शर्तों के आधार पर समर्थन देने का फ़ैसला किया है.

विश्वास मत पर हुई बहस के दौरान मुख्यमंत्री खंडूरी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए वे सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी समुदायों के लोगों के अधिकारों की रक्षा करेगी.

मुख्यमंत्री ने विपक्ष के इस आरोप के बेबुनियाद बताया कि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में करोड़ों रुपए ख़र्च किए.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
खंडूरी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
07 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तराखंड में 55 प्रतिशत मतदान
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तराखंड चुनाव पर 'निर्दलीय हमला'
08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>