BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 07 फ़रवरी, 2007 को 00:04 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
भूटान नरेश भारत की यात्रा पर
 
जिग्मे खेसर नामग्येल वांग्चुक
नरेश के तौर पर वांग्चुक की यह पहली यात्रा है
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नाग्याल वांग्चुक की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच मैत्री संधि की समीक्षा होगी और नई मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए जाएंगे जिसमें भूटान को कई अधिकार मिलेंगे.

भूटान नरेश के तौर पर जिग्मे खेसर वांग्चुक की यह पहली भारत यात्रा होगी. वो बुधवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंच रहे हैं.

क़रीब पचास साल पुरानी मैत्री संधि के कई प्रस्तावों को बदला जा रहा है जिसमें धारा 2 और 6 भी शामिल हैं. इन प्रस्तावों के बदलने से भूटान अपनी विदेश नीति को लेकर बहुत स्वतंत्र हो सकेगा.

धारा 2 में कहा गया है कि भूटान अपनी विदेश नीति भारत की सलाह के अनुसार बनाएगा लेकिन अब इसकी भाषा बदल कर सलाह की जगह सहयोग लाया गया है.

नई संधि में यह बात भी शामिल होगी कि भूटान अपनी ज़मीन से किसी भी प्रकार की भारत विरोधी गतिविधियां नहीं चलने देगा.

धारा 6 में बदलावों के बाद भूटान भारत की अनुमति के बिना किसी अन्य देश से कम ख़तरनाक सैन्य उपकरण ख़रीद सकेगा.

अबतक ऐसा करने के लिए उसे भारत से अनुमति लेनी होती थी.

अपनी छह दिवसीय यात्रा में जिग्मे ख़ेसर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात करने वाले हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
उल्फ़ा के संस्थापक की भूटान में मौत
19 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
भूटान में नए संविधान का मसौदा तैयार
27 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
गद्दी छोड़ेंगे भूटान नरेश वांगचुक
18 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भूटान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील
03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भूटान नरेश ने राजगद्दी छोड़ी
15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>