|
भूटान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में सुरक्षा बलों ने भूटान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा को 'सील' कर दिया है यानि सीमापार बिना रोकटोक आवाजाही नहीं हो सकती. यह क़दम भूटान के शहर फुंतशोलिंग में हुए एक बम विस्फ़ोट के बाद उठाया गया है. भूटान के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक बाज़ार में हुए इस विस्फ़ोट में चार लोग घायल हो गए जिनमें तीन भारतीय थे. तीनों घायल भारतीयों को असम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पर्यवेक्षकों का कहना है कि भूटान में कोई स्थानीय चरमपंथी संगठन नहीं है लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय कई चरमपंथी गुटों का पहले वहाँ ठिकाना रह चुका है. असम पुलिस को आशंका है कि विद्रोही संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ असम यानी अल्फ़ा ने एक बार फ़िर भूटान में पाँव पसार लिया है. हालाँकि भूटान के अधिकारी इसका खंडन करते हैं. भारतीयों को भूटान में जाने की छूट है लेकिन वहाँ जाने वाले विदेशी लोगों की संख्या बेहद कम रहती है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय विद्रोहियों की पेशकश17 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस भूटान ने सख़्ती दिखाई02 जुलाई, 2003 | भारत और पड़ोस भूटान ने कार्रवाई फिर शुरू की23 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस असम में 'स्वतंत्रता' पर जनमत-संग्रह07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में संघर्षविराम ख़त्म, कार्रवाई शुरु24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस गद्दी छोड़ेंगे भूटान नरेश वांगचुक18 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस हिमालय की गोद में बसा देश27 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस भूटान में नए संविधान का मसौदा तैयार27 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||