BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
भूटान ने कार्रवाई फिर शुरू की
 

 
भूटानी सैनिक
भूटान की कार्रवाई में कुछ सैनिक भी मारे गए हैं
 

भारत ने पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान मंगलवार को फिर शुरु कर दिया है.

भूटान ने कहा था कि उसने अपने सैनिकों की तैनाती मज़बूत और ठोस करने के लिए विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान को रविवार को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया था जिसे मंगलवार को फिर से शुरू कर दिया गया है.

भूटान के पश्चिमी हिस्से के जंगलों में विद्रोहियों और सेना के बीच भारी लड़ाई होने की ख़बरें हैं.

ग़ौरतलब है कि भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सक्रिय विद्रोहियों ने भूटान में भी अपने ठिकाने बना रखे थे जिन्हें वहाँ से बाहर निकालने के लिए भूटान ने सैनिक कार्रवाई चला रखी है.

इनमें यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ असम (उल्फ़ा) सहित कई अन्य संगठनों के विद्रोही शामिल हैं.

मंगलवार को विद्रोहियों का कहना था कि उन्होंने भूटान की सैनिकों को उस समय भारी नुक़सान पहुँचाया है जब उन्होंने मानस जंगल में घुसने की कोशिश की.

लेकिन भूटानी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि सेना जंगल में घुस गई है और बहुत से ठिकानों से विद्रोहियों को भगा दिया गया है.

प्रवक्ता का कहना था कि अन्य इलाक़ों में कार्रवाई शुरू होने के बाद सैकड़ों विद्रोहियों ने मानस जंगल में पनाह ले ली थी जिन्हें वहाँ से भी बाहर निकाल दिया गया है.

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि लड़ाई भारी थी लेकिन सैनिक कुछ रणनीतिक महत्व के ठिकाने ख़ाली कराने में कामयाब हो गए हैं और जंगल के काफ़ी अंदर तक घुस गए हैं.

भूटान ने इन विद्रोहियों के ख़िलाफ़ पिछले सप्ताह कार्रवाई शुरू की थी तब से एक सौ से ज़्यादा विद्रोही और क़रीब चालीस भूटानी सैनिक मारे गए हैं.

भूटान का कहना है कि उसके पास इन विद्रोहियों के ख़िलाफ़ बल प्रयोग करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है क्योंकि विद्रोही ख़ुद वहाँ से जाने के लिए तैयार नहीं है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>