|
'चालीस तालेबान लड़ाके मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि दक्षिणी प्रांत हेलमंद में नैटो की अगुआई वाली सेना और अफ़ग़ान सैनिकों की कार्रवाई में तालेबान के 40 विद्रोही मारे गए हैं. मंत्रालय के मुताबिक़ शनिवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान ग्रेश्क ज़िले में विद्रोहियों के एक गढ़ को भी ध्वस्त कर दिया गया. इस अभियान में वायु सेना ने भी हिस्सा लिया. इससे पहले नैटो ने दावा किया था कि उसने हेलमंद में हुए दो अलग-अलग संघर्षों में 23 विद्रोहियों को मार दिया है. नैटो के अनुसार शुक्रवार को नवज़ाद ज़िले में एक सैनिक गश्ती दल पर हमला किया गया. बाद में हेलिकॉप्टरों को बुलाया गया और कार्रवाई में 15 विद्रोही मारे गए. हेलमंद के संगैन ज़िले में एक अन्य घटना में आठ विद्रोही मारे गए. कार्रवाई शनिवार को हेलमंद में चली बड़ी कार्रवाई के बारे में अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, "नैटो सेना और अफ़ग़ान सैनिकों की साझा कार्रवाई में 40 विद्रोही मारे गए. इस कार्रवाई में नैटो और अफ़ग़ान सैनिकों को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है." हालाँकि मारे गए तालेबान विद्रोहियों की संख्या के बारे में स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में नैटो सेना तालेबान विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है. जुलाई के अंत में नैटो ने दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान का कमान संभाला था. इसके पहले इस इलाक़े पर अमरीकी सेना का नियंत्रण था. नैटो ने कमान संभालने के बाद तालेबान विद्रोहियों के ख़िलाफ़ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है. | इससे जुड़ी ख़बरें हमले में 19 अफ़ग़ान मज़दूर मारे गए22 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़-करज़ई में फिर आरोप-प्रत्यारोप21 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमलों में 18 मारे गए18 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'तालेबान लड़ाकों को खदेड़ने का दावा'17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सैनिक संख्या बढ़ने से हम चिंतित नहीं'17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना ने नया बड़ा अभियान छेड़ा16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नैटो देशों की ठंडी प्रतिक्रिया13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान को लेकर अमरीकी चेतावनी13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||