|
आत्मघाती हमलों में 18 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में एक के बाद एक हुए तीन आत्मघाती हमलों में 18 लोग मारे गए हैं. सोमवार को कंधार प्रांत के पंजवई ज़िले में हुए पहले आत्मघाती विस्फ़ोट में नैटो के सैनिकों को निशाना बनाया गया जब वे बच्चों को उपहार दे रहे थे. इस हमले में कनाडा के चार सैनिक मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए जिनमें कई बच्चे हैं. रविवार को ही नैटो सैनिकों ने कहा था कि उन्होंने इस इलाक़े से तालेबान लड़ाकों को खदेड़ दिया है. दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में नैटो सैनिकों के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल डेविड फ़्रेज़र ने कहा, "हमारे जवान अफ़ग़ान सुरक्षा बलों की मदद के लिए उस इलाक़े में गश्त लगा रहे थे. तभी यह विस्फ़ोट हुआ." विस्फोटक पदार्थ साइकल पर लदा हुआ था और इस पर सवार हमलावर सैनिकों के बीच घुस गया. विस्फोट तालेबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. इसके प्रवक्ता कारी मोहम्मद यूसुफ़ ने कहा कि इस तरह के हमले और भी होंगे. उधर राजधानी काबुल में आत्मघाती कार बम हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं. पश्चिमी प्रांत हेरात में हुए तीसरे हमले में विस्फोटकों से लैस एक व्यक्ति ने मस्ज़िद के बाहर जमा भीड़ के बीच विस्फ़ोट कर दिया. इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. हेरात के गवर्नर का कहना है कि हमला स्थानीय पुलिस उपप्रमुख को निशाना बना कर किया गया था जो घायल हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में तालेबान लड़ाकों ने अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अंतरराष्ट्रीय सेना के ख़िलाफ़ हमले तेज़ कर दिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान लड़ाकों को खदेड़ने का दावा'17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सैनिक संख्या बढ़ने से हम चिंतित नहीं'17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना ने नया बड़ा अभियान छेड़ा16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नैटो देशों की ठंडी प्रतिक्रिया13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान को लेकर अमरीकी चेतावनी13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान से ज़्यादा बड़ा ख़तरा: मुशर्रफ़12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अतिरिक्त सैनिकों की माँग नज़रअंदाज़'12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में कोका कोला की वापसी11 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||