BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 11 अगस्त, 2006 को 08:14 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
भारत में हमलों की चेतावनी
 
दिल्ली में सुरक्षा
अमरीका ने चेतावनी दी है कि भारत में आने वाले दिनों में चरमपंथी हमले हो सकते हैं.

भारत में अमरीकी दूतावास ने भारत में अपने नागरिकों को भेजे एक ईमेल संदेश में कहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के समारोहों के मौक़े पर ये हमले दिल्ली और मुंबई में हो सकते हैं.

ग़ौरतलब है कि मंगलवार को भारत के स्वाधीनता दिवस की वर्षगाँठ है.

हालाँकि भारतीय विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि सरकार को इस बारे में अमरीका की तरफ़ से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है.

अमरीकी दूतावास ने कहा है कि उसके पास ऐसी सूचना है कुछ विदेशी चरमपंथियों का भारत के कुछ शहरों में कथित तौर पर बम हमले करने का इरादा है.

आनंद शर्मा ने शुक्रवार को दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अमरीकी दूतावास की इस तरह की ख़बरें देखी हैं लेकिन "इस बारे में कोई औपचारिक सूचना" नहीं है.

उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियाँ ऐसी किसी भी तरह के ख़तरे का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तरह से चौकस और मुस्तैद हैं

ग़ौरतलब है कि एक दिन पहले ही ब्रिटिश पुलिस ने कुछ विमानों में उड़ान के दौरान धमाके करने की एक साज़िश को नाकाम करने का दावा किया था.

दिल्ली में अमरीकी दूतावास ने राजधानी में अपने कर्मचारियों को सलाह दी है कि वे अपनी दिनचर्या का ज़्यादा प्रचार नहीं करें, चौकस रहें और अपने आसपास के माहौल पर बारीकी से नज़र रखें.

अमरीकी दूतावास की इस चेतावनी में कहा गया है कि ऐसी काफ़ी संभावना है कि "आतंकवादी संभवतः अल क़ायदा के सदस्य कुछ हवाई अड्डों, केंद्र सरकार के कुछ महत्वपूर्ण दफ़्तरों और होटल और बाज़ारों जैसे व्यस्त इलाक़ों को" निशाना बना सकते हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
'साजिश के पीछे अल क़ायदा का हाथ'
10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
पुलिस को और हमलों की आशंका
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
लंदन धमाकों की बरसी
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
अबू हमज़ा को सात साल की सज़ा
07 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>