|
भारत में हमलों की चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने चेतावनी दी है कि भारत में आने वाले दिनों में चरमपंथी हमले हो सकते हैं. भारत में अमरीकी दूतावास ने भारत में अपने नागरिकों को भेजे एक ईमेल संदेश में कहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के समारोहों के मौक़े पर ये हमले दिल्ली और मुंबई में हो सकते हैं. ग़ौरतलब है कि मंगलवार को भारत के स्वाधीनता दिवस की वर्षगाँठ है. हालाँकि भारतीय विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि सरकार को इस बारे में अमरीका की तरफ़ से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है. अमरीकी दूतावास ने कहा है कि उसके पास ऐसी सूचना है कुछ विदेशी चरमपंथियों का भारत के कुछ शहरों में कथित तौर पर बम हमले करने का इरादा है. आनंद शर्मा ने शुक्रवार को दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अमरीकी दूतावास की इस तरह की ख़बरें देखी हैं लेकिन "इस बारे में कोई औपचारिक सूचना" नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियाँ ऐसी किसी भी तरह के ख़तरे का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तरह से चौकस और मुस्तैद हैं ग़ौरतलब है कि एक दिन पहले ही ब्रिटिश पुलिस ने कुछ विमानों में उड़ान के दौरान धमाके करने की एक साज़िश को नाकाम करने का दावा किया था. दिल्ली में अमरीकी दूतावास ने राजधानी में अपने कर्मचारियों को सलाह दी है कि वे अपनी दिनचर्या का ज़्यादा प्रचार नहीं करें, चौकस रहें और अपने आसपास के माहौल पर बारीकी से नज़र रखें. अमरीकी दूतावास की इस चेतावनी में कहा गया है कि ऐसी काफ़ी संभावना है कि "आतंकवादी संभवतः अल क़ायदा के सदस्य कुछ हवाई अड्डों, केंद्र सरकार के कुछ महत्वपूर्ण दफ़्तरों और होटल और बाज़ारों जैसे व्यस्त इलाक़ों को" निशाना बना सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक में भी धमाकों के संबंध में गिरफ़्तारियाँ 10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों से संघर्ष समाप्त नहीं हुआ: बुश11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना साज़िश नाकाम करने की ख़बरों से भरे अख़बार 11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'साजिश के पीछे अल क़ायदा का हाथ'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना पुलिस को और हमलों की आशंका07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन धमाकों की बरसी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अबू हमज़ा को सात साल की सज़ा07 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||