|
'साजिश के पीछे अल क़ायदा का हाथ' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने संकेत दिया है कि ब्रिटेन से अमरीका जाने वाले कुछ विमानों में धमाकों की नाकाम साज़िश में अल क़ायदा का हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसा मानना ग़लत है कि इस साजिश से अमरीका को कोई ख़तरा नहीं था. हालांकि उन्होंने कहा कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमलों के दिनों की तुलना में देश में सुरक्षा की वर्तमान स्थिति ज़्यादा बेहतर है. उधर अमरीकी सरकार ने ब्रिटेन से अमरीका आने वाले सभी विमानों के लिए सतर्कता के सर्वोच्च स्तर की घोषणा कर दी है. इसके अतिरिक्त देश के अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की सुरक्षा वयवस्था बढ़ा दी गई है. नए सुरक्षा इंतज़ामों के तहत हवाईजहाज़ों में किसी भी तरह का तरल द्रव्य जैसे पेय पदार्थ, बालों में लगाने वाला जैल या लेपों को ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है और यात्री अब ये सामान हवाई जहाज़ में अपने साथ लेकर नहीं जा सकेंगे. नाक़ाम साजिश ग़ौरतलब है कि ब्रिटेन पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसने अमरीका जाने वाले कुछ विमानों में धमाके करने की एक बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया है. लंदन पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा के मुखिया पीटर क्लार्क ने बताया कि विस्फोटक सामग्री उस सामान के साथ ले जाने की साज़िश रची गई थी जो यात्री विमान में अपने साथ रखते हैं. उन्होंने बताया है कि ब्रिटेन से अमरीका की तरफ़ जाने वाले कम से कम दस विमानों में उड़ान के दौरान ही धमाके करने की साज़िश थी. ब्रिटिश सरकार ने देश में सतर्कता का स्तर 'गंभीर' से बढ़ाकर 'अत्यंत गंभीर' कर दिया है जिसका मतलब है कि किसी हमले की बहुत आशंका है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना जाफ़री क़ानून व्यवस्था पर आशान्वित28 जून, 2005 | पहला पन्ना इराक़ बम धमाके में सांसद की मौत28 जून, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में भ्रष्टाचार पर आयोग की चिंता27 जून, 2005 | पहला पन्ना इराक़ी चरमपंथी गुटों से बातचीत26 जून, 2005 | पहला पन्ना मूसल में आत्मघाती हमलों में 35 मरे26 जून, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा, 19 की मौत25 जून, 2005 | पहला पन्ना 'सेना की वापसी की समय-सीमा नहीं'24 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||