| मूसल में आत्मघाती हमलों में 35 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के उत्तरी शहर मूसल में हुए तीन अलग-अलग आत्मघाती हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है. अमरीकी सैनिक अधिकारियों के अनुसार मूसल के एक पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में 15 लोग मारे गए . मूसल में ही दूसरा हमला एक सैनिक ठिकाने के बाहर हुआ जहाँ लोग लंबी लाइन में खड़े थे. इस हमले में भी 15 लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है कि यहाँ मारे गए लोगों में ज़्यादातर मज़दूर थे. तीसरा हमला एक अस्पताल में हुआ जहाँ पहले हुए धमाकों में घायलों को भर्ती कराया गया था. इस हमले में पाँच पुलिसवालों की मौत हो गई. शनिवार को भी मूसल और समारा में हुए हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए थे. हमला अमरीकी सैनिक प्रवक्ता के अनुसार मूसल में सैनिक अड्डे के बाहर हमला स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बजे हुआ.
उस समय कई मज़दूर अड्डे के अंदर जाने के लिए लाइन में खड़े थे. तभी वहाँ ज़बरदस्त धमाका हो गया. इस हमले में सात लोग घायल भी हुए. कहा जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक बेल्ट बाँध रखी थी. इस महीने अमरीकी सैनिक अड्डे पर हुआ यह तीसरा बड़ा हमला था. एक अन्य घटना में राजधानी बग़दाद में अपने काम पर जा रहे एक पुलिस उप प्रमुख की गोली मार कर हत्या कर दी गई. बग़दाद में ही सड़क के किनारे हुए धमाके में एक अमरीकी सैनिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. जबकि पूर्वी बग़दाद के एक रिहायशी इलाक़े में हुए मोर्टार हमले में एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. इराक़ के उत्तरी शहर किरकुक में भी इराक़ी पुलिस को निशाना बनाया गया जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||