|
ब्रितानी 'आतंकवाद निरोधक' दल पाकिस्तान में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी हवाई अड्डों से अमरीका जाने वाले विमानों में धमाके करने की साज़िश की जाँच कर रहे ब्रितानी अधिकारियों का दल पाकिस्तान पहुँच गया है. पाकिस्तान के गृह मंत्री अफ़ताब अहमद ख़ान शेरपाओ ने ये जानकारी देते हुए कहा है कि ब्रितानी क़ानून विशेषज्ञ पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं. ये मसला हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध व्यक्ति का है जो ब्रितानी नागरिक हैं और जिनपर साज़िश से संबंधित होने का शक है. इस व्यक्ति का नाम रशीद रौफ़ है और वे पाकिस्तान में पकड़े गए 17 संदिग्ध व्यक्तियों में से एक हैं जिनपर जाँचकर्ता ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उधर ब्रितानी अधिकारियों ने अपने दल की पाकिस्तान यात्रा पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. गृह मंत्री शेरपाओं ने बीबीसी को बताया कि ब्रितानी अधिकारियों को फ़िलहाल रौफ़ से पूछताछ की इजाज़त नहीं दी गई है. पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों का मानना है कि रौफ़ का काम था कि वे एक वरिष्ठ अल क़ायदा नेता का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे अभियान की योजना बनाएँ और इसके संयोजक बनें. उनके भाई तैयब रौफ़ को बर्मिंघम में दस अगस्त को गिरफ़्तार किया गया था. वे ब्रिटेन में गिरफ़्तार किए गए 23 लोगों में से एक हैं. उधर रशीद रौफ़ को इससे एक हफ़्ते पहले पाकिस्तान में पकड़ा गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथियों से संघर्ष समाप्त नहीं हुआ: बुश11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'कथित साज़िश' की ख़बरों से भरे अख़बार 11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'साजिश के पीछे अल क़ायदा का हाथ'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना पुलिस को और हमलों की आशंका07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन धमाकों की बरसी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अबू हमज़ा को सात साल की सज़ा07 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||