|
आंध्रप्रदेश में बाढ़ से स्थिति गंभीर, 63 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश के अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 63 लोग मारे गए हैं. बाढ़ के कारण राज्य के लाखों लोग विस्थापित हो गए हैं. अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 19 लोग मारे गए हैं. विशाखापट्टनम और विजयनगरम ज़िले में सबसे ज़्यादा 14-14 लोग मारे गए हैं. नौ लोग ईस्ट गोदावरी ज़िले में और आठ लोग खम्मम ज़िले में मारे गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी ने कहा कि अगले तीन दिनों तक स्थिति में सुधार की संभावना नहीं. मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित खम्मम, ईस्ट गोदावरी और विजयनगरम ज़िलों के कुछ इलाक़ों का दौरा किया. विजयनगरम ज़िले में मुख्यमंत्री ने मारे गए लोगों के परिवारजनों को 50-50 हज़ार रुपए के चेक दिए. राहत राज्य प्रशासन को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. एक लाख से ज़्यादा लोगों को कैंप में रखा गया है. बाढ़ से प्रभावित सिर्फ़ खम्मम ज़िले में 138 राहत शिविर बनाए गए हैं. खम्मम ज़िले में 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है जबकि ईस्ट गोदावरी ज़िले के 27 हज़ार लोग वहाँ से निकाले जा चुके हैं. राज्य सरकार प्रभावित इलाक़ों में हेलिकॉप्टर से खाद्य सामग्रियों का वितरण कर रही है. पीने के पानी की बोतलें और दवाइयाँ भी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. बाढ़ से प्रभावित इलाक़ों से लोगों को निकालने के लिए मोटर बोट का सहारा लिया जा रहा है. एक आकलन के मुताबिक़ एक लाख एकड़ से ज़्यादा की ज़मीन पर लगाई गई फ़सलें नष्ट हो गई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें आंध्रप्रदेश में बाढ़ से हज़ारों विस्थापित05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में बारिश से 22 मौतें10 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में भारी बारिश से 21 की मौत04 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई में बारिश, कई जगह पानी भरा03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस गुजरात में भारी बारिश से 12 की मौत02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस समय से पहले मॉनसून की दस्तक31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||