|
गुजरात में भारी बारिश से 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि गुजरात में पिछले तीनों दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि ज़्यादातर मौतें बिजली गिरने या मकान ढहने के कारण हुईं हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुजरात में मॉनसून 10 दिन पहले आ गया है. इस दौरान केवल कच्छ को छोड़कर पूरे राज्य में बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में गुजरात के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पिछले साल गुजरात में भारी बारिश के कारण 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. महाराष्ट्र में भी बारिश इस बार महाराष्ट्र में भी मॉनसून पहले आ गया है और वहाँ भारी बारिश हुई है. महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि उन्होंने भारी बारिश से उत्पन्न होनेवाले किसी भी संकट से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है. मुंबई के नगरपालिका आयुक्त जॉनी जोसफ़ ने बीबीसी को बताया कि पिछली साल समस्याएँ उत्पन्न करनेवाली मीठी नदी की सफ़ाई का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. यह नदी बारिश के पानी को समुद्र तक ले जाती है.साथ ही किसी भी आपात स्थिति के लिए नावें तैयार रखी गईं हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण लगभग एक हज़ार लोग मारे गए थे और दो करोड़ से ज़्यादा लोग इससे प्रभावित हुए थे. इस बारिश के बाद महाराष्ट्र पर बीमारियों का क़हर टूट पड़ा था और अनेक लोगों की अपनी जान गवांनी पड़ी थी. भारी बारिश और बाढ़ से लगभग एक-तिहाई शहर पूरी तरह से ठप्प हो गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें समय से पहले मॉनसून की दस्तक31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में दो करोड़ लोग प्रभावित01 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस बारिश ने फिर बदहाल किया मुंबई को31 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में बाढ़ से भारी नुक़सान30 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र: बाढ़ के बाद बीमारियों का क़हर12 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस चेन्नई में भारी बारिश, उड़ीसा सतर्क27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में अब महामारी का ख़तरा29 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||