BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 03 जुलाई, 2006 को 08:14 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
मुंबई में बारिश, कई जगह पानी भरा
 
बारिश
मुंबई में पिछले साल भारी बारिश हुई थी जिसमें करीब एक हज़ार लोग मारे गए थे
भारत के राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी है.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार शाम को समुद्र में उफ़ान आने की आशंका है और इससे कई इलाक़ो में बाढ़ आ सकती है.

अधिकारियों ने कहा है कि इसे देखते हुए कई एहतियाती क़दम उठाए गए हैं. स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है और अरब सागर तक जाने वाले नालों को साफ़ कर दिया गया है.

बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाक़ों में पानी भर गया है.

मुंबई की लाइफ़लाइन कहे जाने वाले लोकल रेल नेटवर्क पर भी बारिश के चलते असर पड़ा है. कई ट्रनों को फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है तो कई देर से चल रही हैं.

इसके अलावा सड़क यातायत भी प्रभावित हुआ है. कई इलाक़ों में यातायात को दूसरे मार्गों की ओर मोड़ना पड़ा है.

जनजीवन प्रभावित

मुंबई के अंधेरी और खार समेत कई क्षेत्रों में पानी भरने की ख़बरें आ रही हैं. दफ़्तरों में भी हाज़िरी काफ़ी कम रही है.

मौसम विभाग ने शहर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

पिछले वर्ष जुलाई में मुंबई में मॉनसून के चलते भारी बारिश हुई थी. 26 जुलाई 2005 को एक ही दिन में करीब 100 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.

इस बारिश में लगभग एक हज़ार लोग मारे गए थे .

मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भीषण वर्षा के कारण लगभग दो करोड़ लोग प्रभावित हुए थे.

भारत की वित्तीय राजधानी कहे जाने वाली मुंबई और आसपास के इलाक़ों में पिछले साल हुई भारी बारिश और बाढ़ से ख़ासा आर्थिक नुकसान भी हुआ था.

इस दौरान लगभग तीस अरब रुपए का नुक़सान होने का अनुमान लगाया था.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
गुजरात में भारी बारिश से 12 की मौत
02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
समय से पहले मॉनसून की दस्तक
31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>