BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
आंध्रप्रदेश में बाढ़ के कारण 43 की मौत
 
बाढ़
बाढ़ के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है
भारतीय राज्य आंध्रप्रदेश में भारी बारिश के बाद बाढ़ के कारण कम से कम 43 लोग मारे गए हैं जबकि हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं. पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी स्थिति चिंताजनक है.

राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के कारण उत्तरी तटवर्ती इलाक़े और तेलंगाना में काफ़ी तबाही हुई है और हज़ारों लोग विस्थापित हुए हैं. बहुत बड़े क्षेत्र में फ़सलें नष्ट हो गई हैं.

हैदराबाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी ने बताया कि बाढ़ में 43 लोगों की मौत हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि मृतकों में से अधिकतर लोग राज्य की राजधानी हैदराबाद के अलावा खम्मान, करीमनगर और अदीलाबाद के हैं.

लगातार चौथे दिन चल रही बारिश के कारण इन इलाक़ों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. गोदावरी नदी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है.

प्रशासन ने कई ज़िलों से 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों को राहत शिविरों तक पहुँचाया है.

अन्य राज्य भी प्रभावित

उधर उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में भी बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

उड़ीसा में बंसधारा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से कोरापुट ज़िले के पास छह लोगों के बह जाने की ख़बर है. इसके अलावा खुर्दा ज़िले में 50 मछुआरों के लापता होने की भी सूचना मिली है.

राज्य में लगातार तीन दिनों से जारी बारिश के कारण सैकड़ों गाँवों में पानी भर गया है और रेल और सड़क यातायात बाधित हुआ है.

अधिकारियों के अनुसार राज्य में पिछले 72 घंटों में 1000 मिलीलीटर से भी ज़्यादा बारिश दर्ज हुई है.

पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले से भी बाढ़ के चलते हज़ारों लोगों के बेघर होने की सूचना मिली है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश में बारिश से 22 मौतें
10 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
उड़ीसा में भारी बारिश से 21 की मौत
04 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई में बारिश, कई जगह पानी भरा
03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
गुजरात में भारी बारिश से 12 की मौत
02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
समय से पहले मॉनसून की दस्तक
31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>