BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 08 मई, 2006 को 13:04 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
तीन राज्यों में मतदान ख़त्म
 
मतदान
पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में मतदान हुआ
भारत में तमिलनाडु, पांडिचेरी और पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को विधानसभा चुनावों के विभिन्न चरणों का मतदान ख़त्म हो गया है.

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए वोट डाले गए वहीं पश्चिम बंगाल में पांचवे चरण के मतदान में 49 सीटों के लिए मतदान हुआ.

इसके अलावा पांडिचेरी में दूसरे चरण का मतदान हुआ. यहाँ 27 सीटों के लिए वोट डाले गए.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट के लिए भी मतदान हुआ. यहाँ से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मैदान में हैं.

तमिलनाडु और पांडिचेरी

तमिलनाडु में दो स्थानीय गठबंधनों के बीच कड़ा मुक़ाबला है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री जयललिता की पार्टी ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक के नेतृत्व में एक गठबंधन है तो दूसरी तरफ करुणानिधि के दल द्रमुक के नेतृत्व में दूसरा गठबंधन चुनाव मैदान में है.

जयललिता आंदीपट्टी से चुनाव लड़ रही हैं जबकि करुणानिधि चेपॉक से चुनाव मैदान में हैं. राज्य की 106 सीटों पर द्रमुक और अन्नाद्रमुक के बीच सीधा मुक़ाबला है.

सोनिया गांधी
रायबरेली से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मैदान में हैं

तमिलनाडु के इन चुनावों में कुल 2586 उम्मीदवार हैं जिसमें से 2428 पुरुष हैं और 158 महिला उम्मीदवार हैं.

पांडिचेरी में दूसरे चरण में 27 सीटों के लिए 199 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें से 11 महिलाएँ हैं.

पश्चिम बंगाल में पांच चरण में मतदान हुआ है. पांचवे और अंतिम चरण में सोमवार को 49 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं.

इन सीटों के लिए 120 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 306 पुरुष हैं और 26 महिलाएं है. बंगाल में पिछले चरणों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था.

उधर रायबरेली संसदीय चुनावों के लिए भी मतदान हुआ. इस सीट पर लाभ के पद को लेकर उपजे विवाद के बाद सोनिया गांधी के इस्तीफ़े के कारण दोबारा चुनाव हो रहा है.

सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ भाजपा के उम्मीदवार विनय कटियार हैं और समाजवादी पार्टी ने राजकुमार चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

 
 
मुत्तुलक्ष्मीये कैसा उम्मीदवार
तमिलनाडु चुनावों में वीरप्पन के नाम पर वोट मांगती उम्मीदवार.
 
 
केरलकेरल का समीकरण
केरल में विधानसभा चुनाव से जुड़े राजनीतिक परिदृश्य पर हमारी विवेचना-
 
 
तापस और विप्लवहीरो-विलेन की टक्कर
पश्चिम बंगाल चुनाव में एक सीट पर आमने-सामने हैं हीरो और विलेन.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
केरल में दूसरे चरण में 70 फ़ीसदी मतदान
28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होंगे
01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
तीसरे चरण में 71 प्रतिशत मतदान
26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
एक उम्मीदवार ऐसा भी
05 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>