BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 11 अप्रैल, 2006 को 22:54 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
शरद यादव जेडी यू के नए अध्यक्ष
 
शरद यादव
नीतिश कुमार के समर्थन के साथ शरद यादव ने चुनाव जीता
शरद यादव जनता दल यूनाइटेड के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. इस पद के लिए हुए चुनाव में शरद यादव ने वर्तमान अध्यक्ष जार्ज फर्नांडिस को हराया.

हालांकि चुनाव को लेकर अभी भी ख़ासा विवाद है क्योंकि अंतिम समय पर निर्वाचन अधिकारी को न केवल हटा दिया गया बल्कि जॉर्ज फ़र्नांडिस और उन्हें समर्थन दे रही पार्टी की कुछ राज्य इकाइयों ने चुनाव का बहिष्कार भी किया.

जनता दल के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के चेयरमैन शरद यादव को 413 वोट मिले जबकि फ़र्नांडिस के नाम पर आए सिर्फ 25 वोट. 123 रजिस्टर्ड वोटरों ने मताधिकार का उपयोग नहीं किया जबकि दस वोट अवैध क़रार दिए गए.

निर्वाचन अधिकारी ने शरद यादव समर्थकों की नारेबाज़ी के बीच यादव की जीत की घोषणा की.

श्रीवास्तव को मतदान के ठीक पहले निर्वाचन अधिकारी बनाया गया क्योंकि पहले के निर्वाचन अधिकारी और फ़र्नांडिस के निकटवर्ती अनीश हेगड़े को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मतदान से कुछ मिनट पहले पद से हटा दिया था.

यह चुनाव पटना में हुए जहाँ पार्टी के दो दिग्गजों को एक साथ लाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन कोई समझौता न हो पाने के कारण चुनाव करवाया गया.

बिहार के मुख्यमंत्री और किसी ज़माने में फ़र्नांडिस के विश्वस्त माने जाने वाले नीतिश कुमार ने चुनावों में शरद यादव का समर्थन किया था.

दिन में विमान से पटना पहुँचे फ़र्नांडिस ने नीतिश कुमार से उनके आवास पर क़रीब दो घंटे की मुलाक़ात की लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकल सका.

ऐसी ख़बरें हैं कि नीतिश कुमार के घर पर शरद यादव ने न केवल फर्नांडिस से मिलने से इंकार कर दिया बल्कि चुनाव पर ज़ोर भी दिया.

यादव ने फर्नाडिस गुट के इस प्रस्ताव को भी ख़ारिज़ कर दिया था कि साख बचाने के लिए ही सही फ़र्नांडिस को दोबारा नेता चुन लिया जाए और फिर फर्नांडिस कुछ महीनों बाद ख़राब स्वास्थ्य का हवाला देकर यह पद छोड़ दें.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
राज्यसभा चुनाव में लालू की तूती
21 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
लालू यादव ने मधेपुरा सीट छोड़ी
09 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
रिपोर्ट राजनीतिक दबाव से लागू हुई
08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
बिहार-झारखंड में भाजपा-जद(यू) साथ
10 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>