BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 21 जून, 2004 को 02:23 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
राज्यसभा चुनाव में लालू की तूती
 
लालू यादव
लालू यादव अब लोकसभा के सांसद बन गए हैं
बिहार में राज्यसभा की सात सीटों के लिए हो रहे चुनाव में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को सबसे ज़्यादा चार सीटें मिलने जा रही हैं.

बिहार में राज्यसभा की कुल 16 सीटें हैं.

चार सीटों के प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण वहाँ चुनाव हो रहे हैं जबकि तीन सीटों के प्रतिनिधियों के लोकसभा पहुँचने के कारण वहाँ चुनाव करवाने पड़ रहे हैं.

राज्यसभा के सदस्य रहे लालू यादव, काँग्रेस नेता कपिल सिबल और जनता दल(यू) के नेता राजीव रंजन इस बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुँचे हैं.

अब राज्यसभा चुनाव में सात सीटों के लिए केवल सात ही उम्मीदवार मैदान में हैं जिसके कारण उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय है.

मधेपुरा सीट पर लालू यादव से पराजित होनेवाले जनता दल(यू) नेता शरद यादव बिहार से राज्यसभा में पहुँच रहे हैं.

काँग्रेस में बिहार मामलों के प्रभारी आर के धवन भी राज्य से राज्यसभा में जा रहे हैं.

जॉर्ज फ़र्नांडिस के लिए मुज़फ़्फ़रपुर सीट छोड़नेवाले भारतीय जनता पार्टी के नेता कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद अब राज्यसभा के सदस्य बन जाएँगे.

आरजेडी से इस बार राज्यसभा पहुँचनेवाले नेताओं में लालू यादव के साले सुभाष यादव का नाम ख़ासी चर्चा में है.

उनके एक और साले अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ़ साधु यादव इसी बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुँच चुके हैं.

उधर लालू यादव के मधेपुरा सीट छोड़ने के बाद वहाँ से उम्मीदवारी के सवाल पर राष्ट्रीय जनता दल और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के बीच मतभेद उभरने लगे हैं.

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि लालू यादव इस सीट से पप्पू यादव को खड़ा करना चाहते हैं जिन्होंने पासवान की पार्टी के टिकट पर पुर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गए.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>