BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
'लाभ के पद मामले पर विपक्ष भ्रम में है'
 

 
 
कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल कहते हैं कि विपक्ष ख़ुद भ्रम की स्थिति में है
केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि सांसदों के लाभ के पद पर होने के मामले को राजनीतिक रूप देने की कोशिश कर रहा विपक्ष ख़ुद भ्रम की स्थिति में है. उनके अनुसार इस मामले पर अरुण जेटली एक बात कहते हैं तो राजनाथ सिंह दूसरी.

हालांकि, उन्होंने कहा कि संसद के 10 मई से शुरू हो रहे सत्र में इस पर चर्चा की जाएगी और उस समय देखना होगा कि विपक्ष की इस बारे में क्या राय रहती है.

भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, कपिल सिब्बल ने ये विचार बीबीसी हिंदी के विशेष कार्यक्रम आपकी बात, बीबीसी के साथ में श्रोताओं के सवालों के जवाब देते हुए व्यक्त किए.

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहाँ एक तरफ़ विपक्ष ने इस मामले पर संसद में सरकार को घेरना चाहा वहीं दूसरी तरफ़ अपनी सरकार वाले राज्य में इसपर एक विधेयक ले आए.

सिब्बल ने कहा, "साफ़ करना होगा कि कौन से पद लाभ के पद माने जाएँ वरना वकालत और चिकित्सा जैसे कई क्षेत्रों में काम कर रहे लोग संसद सदस्य नहीं बन पाएँगे."

 साफ़ करना होगा कि कौन से पद लाभ के पद माने जाएं वरना वकील और चिकित्सक जैसे कई क्षेत्रों में काम कर रहे लोग संसद सदस्य नहीं बन पाएंगे
 
कपिल सिब्बल, केंद्रीय मंत्री

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, "लाभ के पद को किसी परिभाषा में बाँधना उतना ही कठिन है जितना कि लोकतंत्र को परिभाषित करना. हालांकि अमरीकी सीनेट जैसे उदाहरण भी हमारे सामने हैं. वहाँ यदि कोई उद्योगपति सीनेट का सदस्य बनता है तो उसे अपने शेयर किसी को स्थानांतरित करने होते हैं."

उन्होंने यह भी कहा, "विपक्ष की मानसिकता केवल सोनिया गांधी का विरोध करने और इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की है. संसद के आगामी सत्र में यदि विपक्ष इस मसले पर किसी विधेयक के पक्ष में मतदान करता है तो हम उनसे पूछेंगे कि यह सोनिया गांधी के लिए है या फिर अपने सांसदों को बचाने के लिए."

नया मौसम चैनल

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनके मंत्रालय की ओर से एक 24 घंटे के मौसम समाचार चैनल की शुरुआत करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी चल रही है और वर्ष 2009 तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा.

अगर ऐसा होता है तो भारत शायद अकेला ऐसा देश होगा जहाँ 24 घंटे का ऐसा समाचार चैनल होगा, जो केवल मौसम संबंधी जानकारी देगा.

उन्होंने बताया कि इस चैनल को पब्लिक-प्राइवेट साझेदारी से चलाया जाएगा.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
संसद सत्र 10 मई से बुलाने का फ़ैसला
30 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
लाभ के पद के मामले में विधेयक
27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
लाभ के पद मामले में सलाह मांगी
24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सोनिया गांधी का लोकसभा से इस्तीफ़ा
23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सीपीएम क़ानून बनाने के पक्ष में
23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'लाभ के पद' को लेकर संसद में हंगामा
22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>