|
संसद सत्र 10 मई से बुलाने का फ़ैसला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में केंद्र सरकार ने 10 मई से संसद का सत्र बुलाने का फ़ैसला किया है जिसमें लाभ के पद से संबंधित क़ानून बनाए जाने के बारे में चर्चा होगी. गुरूवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की बैठक में ये फ़ैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की और पत्रकारों को फ़ैसले की जानकारी संसदीय कार्यमंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने दी. उन्होंने कहा कि संसद का बजट सत्र दोबारा 10 मई से 23 मई तक चलेगा. उन्होंने बताया कि लोकसभा में सत्तापक्ष के नेता प्रणब मुखर्जी विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से लाभ के पद के बारे में उनकी राय जानने के लिए पत्र लिखेंगे. प्रियरंजन दासमुंशी ने कहा," प्रणब मुखर्जी उनसे पूछेंगे कि वे किस तरह का क़ानून बनाना चाहेंगे और इसके बाद संसद के इसी सत्र में सरकार विधेयक लाएगी". उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भारत में लाभ के पद को लेकर काफ़ी हंगामा मचा था जिसके बाद इस संबंध में क़ानून बनाए जाने की माँग होने लगी जिसमें ये तय किया जाए कि कौन-कौन से पद लाभ के पद के अंतर्गत आते हैं.
भारतीय संविधान सांसदों और अन्य निर्वाचित सदस्यों को लाभ के पद पर रहने की अनुमति नहीं देता है मगर ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं जिनमें सदस्य कथित तौर पर लाभ के पदों पर बैठे हैं. इस मामले ने सबसे पहले तूल पकड़ा समाजवादी पार्टी नेता और अभिनेत्री जया बच्चन की राज्यभा सदस्यता के मामले से. चुनाव आयोग ने उनकी सदस्यता को अयोग्य घोषित कर दिया जिसके बाद उनकी राज्यसभा सदस्यता ख़त्म कर दी गई. इसके बाद संसद में विपक्षी दलों ने सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी लाभ के पद पर होने के कारण हटाए जाने की माँग को लेकर हंगामा मचाया. फिर 22 मार्च को संसद के बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था, इसके बाद सोनिया गांधी ने लोकसभा की अपनी सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें झारखंड के विपक्षी नेता राष्ट्रपति से मिले28 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस आरएसएस नेता ने की सोनिया की तारीफ़27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सोनिया गांधी का लोकसभा से इस्तीफ़ा 23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'देश मेरी इस भावना को समझेगा'23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस संसद का सत्र बीच में ही ख़त्म23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'लाभ के पद' को लेकर संसद में हंगामा22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||