BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 11 नवंबर, 2005 को 06:51 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
अब्दुल क़यूम अंसारी उर्फ़ अबू सालेम
 
अबू सालेम
भारतीय पुलिस को अबू सालेम की अनेक मामलों में तलाश थी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अब्दुल क़य्यूम अंसारी उर्फ़ अबू सालेम का जन्म 1969 में उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ ज़िले में एक बुनकर परिवार में हुआ था.

युवावस्था मे वह मुंबई पहुँचने वाले सालेम ने क्रॉफ़र्ड मार्केट में सिलेसिलाए कपड़े बेचने का धँधा शुरू कर दिया.

कुछ समय बाद उन्होंने अँधेरी के आरसा बाज़ार में ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से एक पीसीओ खोल लिया.

फिर वे दाऊद इब्राहीम के संपर्क में आए और दाऊद गिरोह के सक्रिय सदस्य बन गए.

बताते हैं कि कुछ समय वे दाऊद के एक साथी की कार के ड्राइवर भी रहे.

मुंबई बम-विस्फोट

पुलिस का आरोप है कि 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोटों में उनकी प्रमुख भूमिका थी जिसके बाद वे दाऊद गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ कराची पहुँचे.

पुलिस के मुताबिक़, अगले तीन साल वे दाऊद के छोटे भाई अनीस के एक निकट सहयोगी रहे और नैरोबी, लागोस, दुबई और बहरीन से अलग-अलग नामों से कई वारदातें कीं.

यह भी कहा जाता है कि महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं की हत्याओं में भी उसका हाथ रहा था.

कुछ समय पहले दुबई पुलिस ने उन्हें एक कार आयात घोटाले में गिरफ़्तार किया लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया.

भारतीय अधिकारियों का कहना है कि उसके बाद वे एक पाकिस्तानी पासपोर्ट के सहारे दुबई से फ़रार होने में कामयाब हो गए

1997 में टी सीरीज़ कैसेट्स के मालिक गुलशन कुमार की मुंबई में हत्या हो गई.

जाँचकर्ताओं ने कहा कि हत्या की साज़िश दुबई में बनी और इसमें संगीत निर्देशक नदीम सैफ़ी, संगीत कंपनी टिप्स के मालिक रमेश तोरानी और माफ़िया सरग़ना अबू सालेम शामिल थे.

प्रत्यर्पण

अबू सालेम को 2002 में पुर्तगाल में गिरफ़्तार किया गया था और भारत तभी से सालेम के प्रत्यर्पण के लिए कोशिश करता रहा.

पुर्तगाल की एक अदालत ने अबू सालेम को फर्जी काग़ज़ात रखने और गिरफ़्तारी का विरोध करने के आरोप में 2003 में साढ़े चार साल की क़ैद की सज़ा सुनाई थी.

उनकी महिला मित्र मोनिका बेदी को भी फ़र्जी काग़ज़ात का इस्तेमाल करने के लिए दो साल की क़ैद की सज़ा सुनाई गई थी.

भारतीय पुलिस का आरोप है कि अबू सालेम मुंबई में हुए बम धमाकों के बाद भाग गए थे.

पुलिस मानती है कि अबू सालेम माफ़िया सरगना दाऊद इब्राहीम के निकट सहयोगी रहे हैं. मुंबई बम धमाकों में दाऊद इब्राहीम का भी हाथ होने का आरोप है.

लेकिन सालेम इन आरोपों को ग़लत बताते हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सालेम को अदालत ने हिरासत में भेजा
11 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अबू सालेम मामले में और स्पष्टीकरण
30 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
अबू सालेम के प्रत्यर्पण पर रोक
19 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
सलेम के प्रत्यर्पण की अनुमति मिली
28 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>