BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 11 नवंबर, 2005 को 12:43 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
सालेम को अदालत ने हिरासत में भेजा
 
अबू सालेम
अबू सालेम (बीच में) को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया
पुर्तगाल से भारत लाए गए माफ़िया सरगना अबू सालेम को मुंबई में विशेष आतंकवाद निरोधक अदालत के सामने पेश किया गया है जिसने उन्हें 23 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

36 वर्षीय अबू सालेम को कड़ी सुरक्षा के बीच 1993 के मुंबई बम धमाके के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया.

मुंबई से बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद का कहना है कि अबू सालेम ने सवालों के जवाब हिंदी में दिए और वे काफ़ी थके हुए लग रहे थे.

प्रमुख आरोप
1993 में मुंबई बम विस्फोट में हाथ
गुलशन कुमार की हत्या में हाथ
राकेश रोशन पर हमले में हाथ
सुभाष घई की हत्या की साज़िश का आरोप

सिर्फ़ मुंबई पुलिस ने ही उनके ख़िलाफ़ 25 मुक़दमे दर्ज़ किए हैं.

न्यायाधीश पीडी कोडे की अदालत ने अबू सालेम के वकील ओए सिद्दीक़ी को अनुमति दी है कि वे सालेम से एक दिन छोड़कर हर दूसरे दिन एक घंटे के लिए मिल सकते हैं.

मुंबई बम धमाकों सहित साठ से अधिक मामलों में पुलिस को उनकी तलाश थी, पुलिस का कहना है कि सालेम 1993 के धमाकों के बाद भारत से भाग गए थे.

कई मामले

मार्च 1993 में हुए बम धमाकों में 250 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी और एक हज़ार से ज़्यादा घायल हुए थे.

पुलिस अबू सालेम को गुलशन कुमार और मनीषा कोईराला के सेक्रेटरी अनिल देवानी की हत्या के मामले में भी शामिल मानती है.

अबू सालेम
अबू सालेम को कड़ी सज़ा के लिए प्रदर्शन शुरू हो गए हैं

बाद में पुलिस सालेम की प्रेमिका मोनिका बेदी को हैदराबाद ले गई जहाँ उनके ख़िलाफ़ ग़लत दस्तावेज़ों के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में मामला दर्ज है.

यह पहला मौक़ा है जबकि किसी अभियुक्त को किसी यूरोपीय देश से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया जा सका है.

यूरोपीय देशों में मृत्युदंड का प्रावधान नहीं है और उनके नियमों के मुताबिक़ किसी भी अभियुक्त को ऐसे देश में नहीं भेजा जा सकता जहाँ उसे मृत्युदंड दिया जा सकता हो.

यही वजह है कि भारत ने पुर्तगाल सरकार को आश्वासन दिया कि उन्हें मौत की सज़ा नहीं दी जाएगी.

मुंबई में ऑल इंडिया मुस्लिम यूथ फ़ोरम नाम के एक संगठन ने सालेम को मौत की सज़ा देने की माँग करते हुए प्रदर्शन भी किए हैं.

सीबीआई ने बताया कि अबू सालेम को आठ मामलों के आधार पर प्रत्यर्पित किया गया है.

अबू सालेम पुर्तगाल की जेल में फ़र्ज़ी पासपोर्ट पर यात्रा करने के आरोप में सज़ा काट चुके हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
अबू सालेम मामले में और स्पष्टीकरण
30 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस
अबू सालेम के प्रत्यर्पण पर रोक
19 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
सलेम के प्रत्यर्पण की अनुमति मिली
28 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>