BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 18 जुलाई, 2005 को 12:41 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
भाजपा संसद में पचास मुद्दे उठाएगी
 
वीके मलहोत्रा
मलहोत्रा ने कहा है कि ज़्यादातर मामले में एनडीए से सहयोग लेने की कोशिश की जाएगी
भारतीय जनता पार्टी ने अपने अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के मुद्दे से उबरते ही कहा है कि वह संसद के मानसून सत्र में सरकार से तीखे सवाल पूछने जा रही है.

पार्टी के संसदीय मामले के प्रवक्ता वीके मलहोत्रा ने कहा कि पार्टी की ओर से पचास विषयों का चयन किया गया है जिसमें सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इन सभी पचास मुद्दों पर नोटिस दी जा चुकी है.

उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम को संघ ने आडवाणी को कुछ दिनों की मोहलत दी और तय हुआ कि वे अभी इस्तीफ़ा नहीं दे रहे हैं और सोमवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में तय किया गया कि अब कार्यकारिणी की बैठक टाल दी जाए और मानसून सत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाए.

जैसा कि वीके मलहोत्रा ने बताया कि पार्टी किसानों की आत्महत्या से लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दिए गए मनमोहन सिंह के भाषण तक कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.

इसमें अयोध्या में चरमपंथी हमला, मुस्लिमों को आरक्षण, फ़तवा और असम के विवादास्पद क़ानून का निरस्त होना जैसे कई मसलों के नाम उन्होंने गिनवाए.

उन्होंने बताया कि भाजपा की संसदीय दल की बैठक 23 जुलाई को होगी और एनडीए की बैठक 24 जुलाई को होगी जिसमें रणनीति को अंतिम रुप दिया जाएगा.

संसद का मानसून सत्र 25 जुलाई को शुरु हो रहा है जो 25 अगस्त तक चलेगा.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>