BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 17 जुलाई, 2005 को 12:15 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
आडवाणी की स्थिति पर असमंजस जारी
 

 
 
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी पर विचारधारा में भटकाव के आरोप लगाए जा रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के पद पर बने रहने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

एक नाटकीय घटनाक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्वालियर में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हालाँकि वे व्यक्तिगत तौर पर चाहते हैं कि आडवाणी पार्टी अध्यक्ष और विपक्ष के नेता, दोनों पदों पर बने रहें लेकिन पार्टी की नीति एक व्यक्ति एक पद की है.

इस बीच दिल्ली में आडवाणी अचानक पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पहुँच गए और एक घंटे की बैठक के बाद संघ के प्रवक्ता राम माधव ने कहा, "संघ का मानना है कि विचारधारा सर्वोपरि है."

उन्होंने कहा कि सभी विवादों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

दिल्ली में राजनीति पर नज़र रखने वालों का मानना है कि लालकृष्ण आडवाणी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच टकराव जारी है और दोनों में कोई झुकने को तैयार नहीं दिख रहा लेकिन ऐसा लगता है कि आडवाणी को निर्णय लेने के लिए शायद कुछ दिनों का समय मिल गया है.

संघ

इसके बाद आडवाणी के आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसके बाद पार्टी उपाध्यक्ष वेंकैया नायडू ने रक्षात्मक मुद्रा में पत्रकारों के कुछ सवालों के जवाब दिए और कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तय कार्यक्रम के अनुसार 21 जुलाई को चेन्नई में होगी.

उन्होंने कहा कि सोमवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई है.

बीबीसी से बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला का कहना है कि उनके इस बयान को संकेत के रुप में देखा जा रहा है कि आडवाणी को आने वाले दिनों में एक पद छोड़ना पड़ सकता है.

जैसा कि पार्टी के भीतर से और संघ से दबाव है संभावना है कि आडवाणी पार्टी अध्यक्ष का पद ही छोड़ेंगे.

जिस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है वो यह है कि यह निर्णय कब होगा. 21 जुलाई को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक शुरु होने से पहले, इसके दौरान या फिर इसके बाद.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>