|
कश्मीर में विस्फोट, दो की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में 30 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. ये विस्फोट कड़ी सुरक्षा वाले डल गेट क्षेत्र में हुआ है और ये जगह मुख्यमंत्री के आवास से लगभग आधा किलोमीटर की ही दूरी पर है. हमले में निशाना किसे बनाया गया था अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही किसी चरमपंथी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. ऐसी घटनाएँ तब हो रही हैं जब भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता ज़ोर पकड़ रही है. दोनों ही देशों ने संकल्प व्यक्त किया है कि वे कश्मीर सहित सभी मसलों पर बातचीत करने के लिए तैयार है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||