|
संदिग्ध चरमपंथी हमले में 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर में एक संदिग्ध चरमपंथी हमले में 12 लोग मारे गए हैं और आठ घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार हमला शुक्रवार रात को हुआ और मारे जानेवालों में एक औरत और एक बच्चा भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि जम्मू के उत्तर में पुँछ ज़िले के एक गाँव में चरमपंथी सीधे घरों में घुस गए और उन्होंने अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरू कर दी. मारे जाने वालों में से अधिकतर गाँव के स्थानीय सुरक्षा बल के लोग थे जिन्हें सेना ने प्रशिक्षण दिया था. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि ये हमला किस चरमपंथी संगठन ने किया है. ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच बातचीत होनेवाली है. विदेश सचिव स्तर की बातचीत 27 और 28 जून को दिल्ली में होनी है. इससे कुछ ही दिन पहले राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में एक होटल पर ग्रेनेड हमला हुआ था जिसमें चार लोग मारे गए और कम से कम 22 लोग घायल हुए. हाल ही में एक अलग घटना में सीमावर्ती नगर हांडवाड़ा में सेना के एक नाके पर चरमपंथियों ने ग्रेनेड फेंका. उस घटना में भी 20 लोग घायल हो गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||