BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 17 फ़रवरी, 2004 को 05:15 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
मऊ पहुँचा बीबीसी का कारवाँ
 

 
 
कारवाँ अभी पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे पर है
कारवाँ अभी पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे पर है
मऊनाथ भंजन के सोनीथापा मैदान में जब सोमवार को बीबीसी का कारवाँ पहुँचा तो फ़रवरी की गुनगुनी धूप में सैकड़ों श्रोता इंतज़ार कर रहे थे.

कारवाँ सोमवार को मऊ पहुँचा और वहाँ जो श्रोता मिले उसमें कई शायर भी निकले.

हमारा स्वागत कुछ शायराना लहज़े में हुआ.

एक श्रोता ने कहा,"बीबीसी का अपना नाम, कौन करे इसे बदनाम?".

एक और बोले,"बीबीसी की बातें सच्ची, बीबीसी की हिंदी अच्छी".

एक और कुछ यूँ रहा,"है यकीं शहरे मऊ में आएँगे वो एक बार, राह में आँखें बिछाए कर रहे थे इंतज़ार, आपको इस बात का होगा तो अंदाज़ा ज़रूर, सामइने बीबीसी को बीबीसी से है कितना प्यार".

शायराना स्वागत
 है यकीं शहरे मऊ में आएँगे वो एक बार, राह में आँखें बिछाए कर रहे थे इंतज़ार; आपको इस बात का होगा तो अंदाज़ा ज़रूर, सामइने बीबीसी को बीबीसी से है कितना प्यार
 
एक श्रोता

अन्य स्थानों की तरह बीबीसी ने यहाँ भी परिचर्चा रखी थी जिसका विषय था- इक्कीसवीं शताब्दी और मऊ.

परिचर्चा

एक बुज़ुर्ग श्रोता रियाज़ अहमद ने चर्चा शुरू करते हुए कहा,"60-70 साल पहले आमदनी कम थी मगर सुकून बहुत ज़्यादा था, आज आमदनी दस गुना हो गई है मगर सुकून कम होता जा रहा है."

बुनकरों के शहर मऊ में राजनेताओं के आश्वासनों पर भी लोग बरसे.

एक युवा श्रोता शिव सिंह ने कहा,"जब-जब चुनाव नज़दीक आता है ये तरह-तरह के चुनावी वादे करते हैं मगर चुनाव बीतते ही इनके सभी प्रलोभन झूठे साबित होते हैं".

परिचर्चा में भाग लेने आए कुछ श्रोताओं ने मऊ में भ्रष्टाचार का प्रश्न भी उठाया.

श्रोताओं को रास्ता सुझाया स्थानीय पार्षद अरशद जमाल ने.

उन्होंने कहा,"जिसे जिताया है उससे जाकर हिसाब लीजिए कि आपने कितना काम किया है और जो काम ना करे उसे पकड़ कर कहो कि आप कुर्सी छोड़ो आप इस लायक नहीं हो".

बीबीसी का कारवाँ अपनी यात्रा के अगले चरण में मंगलवार को बलिया जा रहा है जहाँ भी श्रोताओं के साथ परिचर्चा आयोजित होगी.

परिचर्चा का विषय है- अगर मैं बलिया का सांसद होता/होती.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>