|
'इराक़ी सुरक्षा के लिए नाज़ुक समय' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीका के नए राजदूत रयान क्रॉकर ने कहा है कि इराक़ में विभिन्न समुदायों के बीच संबंधों के लिहाज से अगले कुछ महीने काफ़ी अहम साबित होंगे. अपनी पहली पत्रकार वार्ता में रयान क्रॉकर ने इराक़ सरकार से आग्रह किया कि बग़दाद में अमरीकी सुरक्षा योजना उपयोग करें. रयान क्रॉकर ने कहा," मुझे लगता है कि बग़दाद सुरक्षा योजना से कुछ समय मिलेगा जिस दौरान विभन्न समुदायों के बीच राजनीतिक सहमति बन सकती है." नए राजदूत ने बग़दाद में शिया और सुन्नी इलाक़ों को अलग करने के लिए एक दीवार बनाने की योजना का भी समर्थन किया है. इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने रविवार को कहा था कि अधामिया ज़िले के पास बन रही दीवार का निर्माण कार्य उन्होंने रोकने के लिए कहा है. पाँच किलोमीटर लंबी दीवार का निर्माण कार्य अमरीकी सैनिकों ने 10 अप्रैल को शुरु किया था और इसे माह अंत तक पूरे किए जाने की उम्मीद थी. नूरी मलिकी का कहना था कि इलाक़े की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दूसरे तरीके भी है. अब नए अमरीकी राजदूत ने कहा है कि दीवार बनाने का मकसद शिया और सुन्नी समुदायों को अलग करना नहीं था और ये स्थाई नहीं होगी. उनका कहना था कि ये हमले रोकने के लिए बनाए गई योजना का हिस्सा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अमरीका इराक़ सरकार की इच्छाओं का सम्मान करेगा. संवाददाताओं का कहना है कि अधामिया ज़िले में आस पास के शिया इलाक़ों से लोग आते हैं और यहाँ हमले होते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मलिकी ने दीवार बनाने का काम रोका23 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना सुन्नी नेता ने दीवार बनाने की निंदा की21 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना दो महीनों में सबसे हिंसक दिन, 180 मौतें18 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी संसद पर हमला, आठ की मौत12 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||