|
मलिकी ने दीवार बनाने का काम रोका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने सुन्नी और शिया आबादी को अलग करने के लिए दीवार बनाने की विवादास्पद योजना पर रोक लगा दी है. अमरीकी सेना ने घोषणा की थी कि बग़दाद में हिंसा पर रोक लगाने के लिए शिया और सुन्नी आबादी वाले इलाक़ों के बीचोबीच एक दीवार खड़ी की जाएगी. इराक़ी नेताओं ने यह कहते हुए इस योजना का विरोध किया कि इससे जातीय तनाव और बढ़ेगा. प्रधानमंत्री अल मलिकी ने कहा है कि हिंसाग्रस्त इलाक़े की सुरक्षा के लिए कई और वैकल्पिक उपाय हैं जिन पर विचार करना चाहिए. उन्होंने काहिरा में अरब लीग के प्रमुख अम्र मूसा के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. इससे पहले अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल स्कॉट ब्लीकवेल ने कहा था कि जातीय हिंसा रोकने के लिए कंक्रीट के कई दीवार खड़े किए जाने की योजना है. दीवार यह दीवार बग़दाद के अदमिया इलाक़े में बनाई जा रही थी. यहां सुन्नी समुदाय बहुसंख्यक हैं लेकिन इसके चारों ओर स्थित ज़िलों में शियाओं का वर्चस्व है. इराक़ी प्रधानमंत्री अल मलिकी ने इस दीवार की तुलना बर्लिन की दीवार से करते हुए कहा कि इसके बुरे नतीज़े सामने आ सकते हैं. पाँच किलोमीटर लंबी और 12 फिट ऊँची इस दीवार को बनाने का काम 10 अप्रैल को शुरू हुआ था. अमरीकी सेना ने इस माह के अंत तक इसे पूरा करने का लक्ष्य बनाया था. सुन्नी नेता अदनान अल दुलैमी ने कहा था कि इस दीवार से दोनों समुदायों के बीच तनाव और बढ़ेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में मौत की सज़ा की निंदा20 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना दो महीनों में सबसे हिंसक दिन, 180 मौतें18 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी शरणार्थी समस्या पर सम्मेलन17 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना सद्र गुट से जुड़े मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दिया16 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ी कैबिनेट से हटने की धमकी'15 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में धमाके, लगभग 50 की मौत14 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||