|
मुसलमानों के बारे सूचना देने की 'सलाह' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी सरकार इंग्लैंड में 'इस्लाम के नाम पर हिंसक उग्र गतिविधियों के गंभीर ख़तरे' का सामना करने के लिए विश्वविद्यालयों को कुछ 'सलाह' जारी कर रही है. विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों से आग्रह किया जा रहा है कि वे इस ख़तरे को गंभीरता से लें. उन्हें 'सलाह' दी जा रही है कि उन्हें पता चले कि कोई मुस्लिम छात्र उग्रवाद के जाल में फँस गए हैं तो उनके बारे में प्रशासन को जानकारी दी जाए. ब्रिटेन के उच्च शिक्षा के वरिष्ठ अधिकारी बिल रामेल ने ज़ोर देकर कहा है कि मुस्लमानों को निशाना नहीं बनाया जा रहा. लेकिन उनका दावा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इस्लामी उग्रवादी गतिविधियों चल रही हैं चाहे उन्होंने ये भी कहा है कि ऐसा व्यापक तौर पर नहीं हो रहा है. लेकिन फ़ेडरेशन ऑफ़ स्टूडेंट्स इस्लिक सोसाइटीज़ के प्रवक्ता फ़ैसल हांजरा का कहना है कि ऐसा करने से विश्वविद्यालय के प्रशासन को उन समस्याओं में उलझाने का ख़तरा है जो विश्वविद्यालयों में हैं ही नहीं. गुप्तचर और सुरक्षा विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर एंथनी ग्लीस जिन्होंने इस बारे में पिछले साल एक रिपोर्ट छापी थी, मानते हैं कि विदेशों से ब्रिटेन में आने वाले छात्रों की और व्यापक जाँच होनी चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तीन संदिग्ध हमलावर पाकिस्तानी मूल के'13 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना अमरीकी सेना ने लंदन यात्रा से रोक हटाई12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना पुलिस ने संदिग्ध 'हमलावरों' की पहचान की12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना उत्तरी इंग्लैंड में छापे मारे गए12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'हमलावर संभवतः धमाकों में मारे गए'12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना बुश ने कहा संघर्ष जारी रहेगा11 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना बढ़ सकते हैं ब्रितानी पुलिस के अधिकार11 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||