BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 12 जुलाई, 2005 को 06:49 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
अमरीकी सेना ने लंदन यात्रा से रोक हटाई
 
रॉयल एयर फ़ोर्स
अभी अमरीकी सेना से जुड़े 12000 लोग ब्रिटेन में रह रहे हैं
लंदन धमाकों के बाद ब्रिटेन स्थित अमरीकी सेना से संबद्ध हज़ारों लोगों के लंदन जाने पर रोक हटा ली है.

ये रोक लंदन में पिछले सप्ताह हुए बम धमाकों के बाद लगाई गई थी.

इन सैनिकों और कर्मचारियों के रिश्तेदारों को भी लंदन जाने से बचने का आग्रह किया गया था.

अमरीकी वायुसेना ने कहा था कि अपने सैनिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही ये फ़ैसला किया गया.

हालाँकि ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन रीड ने बाद में कहा था कि अमरीका अपने फ़ैसले पर दोबारा विचार कर रहा है.

उन्होंने कहा कि ये आदेश ब्रिटेन में रहनेवाले स्थानीय सैन्य अधिकारियों ने जारी किए थे और ये उस समय के हिसाब से सही थे.

रोक

 चूँकि हमला अभी ही हुआ है इसलिए उसके कारण और तरीक़े को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है और ना ही ये पता है कि अभी ख़तरा कितना बड़ा है
 
प्रवक्ता, रॉयल एयर फ़ोर्स

समझा जाता है कि ब्रिटेन में अभी अमरीकी सेना के लगभग 12000 लोग काम कर रहे हैं.

इनमें अधिकतर लोग अमरीकी वायुसेना के हैं जो ब्रिटेन की वायुसेना रॉयल एयर फ़ोर्स के मिल्डेनहॉल और लेकेनहीथ वायुसेना अड्डे पर तैनात हैं.

रॉयल एयर फ़ोर्स के मिल्डेनहॉल अड्डे के प्रवक्ता मैट टुलिस का कहना था,"हम अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव क़दम उठा रहे हैं".

लेकेनहीथ अड्डे के प्रवक्ता स्टाफ़ सार्जेंट जेफ़ हैम ने कहा,"चूँकि हमला अभी ही हुआ है इसलिए उसके कारण और तरीक़े को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है और ना ही ये पता है कि अभी ख़तरा कितना बड़ा है".

प्रवक्ता ने लंदनवासियों से सहानुभूति जताते हुए कहा था कि कई दूसरे लोगों फिर से काम शुरू करना महत्वपूर्ण है लेकिन जबतक ये पता नहीं हो जाता कि असल में हुआ क्या है हमारे सैनिकों को शहर जाने देने से रोकना बेहतर होगा.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>