|
उत्तरी इंग्लैंड में छापे मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी पुलिस ने लंदन में पिछले सप्ताह गुरूवार हो हुए बम धमाकों के सिलसिले में जाँच को आगे बढ़ाते हुए उत्तरी इंग्लैंड में पाँच घरों पर छापे मारकर तलाशी ली है. ब्रिटेन की आतंकवाद निरोधक पुलिस ने लीड्स इलाक़े में मंगलवार को सुबह क़रीब साढ़े छह बजे ये छापे मारे लेकिन कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई. लंदन की मैट्रोपोलिटन पुलिस के प्रमुख सर इयन ब्लेयर ने कहा कि ये छापे वेस्ट यॉर्कशर में मारे गए हैं और इनका सीधा संबंध राजधानी लंदन में हुए बम धमाकों से है. सर इयन ब्लेयर ने आगाह किया था कि लंदन पर उसी तरह के और हमलों की आशंका है जिसके बाद ये छापे मारे गए हैं. पुलिस का कहना है कि जिन स्थानों पर बम धमाके हुए थे वहाँ की फ़ोरेन्सिक जाँच में पाए गए कुछ सबूतों के आधार पर ये छापे मारे गए हैं. इन छापों के दौरान आसपास के सभी रास्तों को सील कर दिया गया था. पुलिस ने बताया कि ये छापे आतंकवाद निरोधक क़ानून के तहत मारे गए और छापे मारने से पहले वारंट जारी किए गए थे. ग़ौरतलब है कि गत सात जुलाई को लंदन में परिवहन तंत्र पर हुए चार बम धमाकों में मारे गए लोगों की संख्या 52 तक पहुँच गई है और अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की है. इन हमलों में क़रीब 700 लोग ज़ख़्मी भी हुए थे जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है.
बचावकर्मियों को ज़मीन में क़रीब सौ फुट नीचे से शवों को लाने और वहाँ हालात सामान्य करने के काम में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहाँ एक भूमिगत रेल पिकेडिली लाइन में दो स्टेशनों के बीच भीषण बम धमाका हुआ था जिसके मलबे में अब भी कुछ शव फँसे हुए हैं. मैट्रोपोलिटन पुलिस के आयुक्त सर इयन ब्लेयर ने कहा कि हाल के दिनों में हुई कुछ ज़्यादतियों का हल प्रस्तावित 'पहचान-पत्रों' से हो सकेगा. ब्रिटेन के गृह मंत्री चार्ल्स क्लार्क ने इससे पहले कहा था कि पहचान पत्र होते तो भी ये बम धमाके रोके नहीं जा सकते थे. 'संपत्ति ज़ब्त' उधर ब्रिटेन के वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन ने कहा है कि वह यूरोपीय देशों से ये आग्रह करेंगे कि राजनीतिक हितों के लिए हिंसा का रास्ता अपनाने वाले गुटों की संपत्ति ज़ब्त करने के लिए क़दम उठाएँ. गॉर्डन ब्राउन मंगलवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ में शामिल देशों के वित्त मंत्रियो के साथ एक बैठक करने जा रहे हैं. यूरोपीय वित्त मंत्रियों ने पिछले साल स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हुए धमाकों के बाद ऐसे गुटों और उनको धन देने वाले श्रोतों की पहचान करने और उनकी संपत्ति ज़ब्त करने के लिए मिल-जुलकर प्रयास करने का फ़ैसला किया था. बीबीसी के राजनीतिक मामलों के एक संवाददाता का कहना है कि ब्रितानी वित्त मंत्री चाहते हैं कि जो योजना बनाई गई थी उसे जल्दी से अमल मे लाया जाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||