गुलाम नबी आज़ाद कांग्रेस में लौटेंगे या नहीं, अटकलों पर दिया जवाब
पूर्व कांग्रेस नेता और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस में वापस जाने की अटकलों पर जवाब दिया है.
गुलाम नबी आज़ाद ने शुक्रवार को कहा कि उनका कांग्रेस में लौटने का कोई इरादा नहीं है.
आज़ाद कांग्रेस से 52 सालों तक जुड़े रहने के बाद इस साल अगस्त में अलग हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में अपनी अलग पार्टी बनाई थी.
उन्होंने कांग्रेस से अलग होने से पहले पार्टी के कामकाज के तरीक़े और वरिष्ठ नेताओं को महत्व ना देने को लेकर कई सवाल उठाए थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई से उन्होंने कहा, ''उनकी कांग्रेस में वापस लौटने की ख़बरें कांग्रेस में मौजूद कुछ नेताओं की फैलाई हुई हैं और उनमें कोई सच्चाई नहीं है.''
उन्होंने कहा, ''मैंने किसी कांग्रेस नेता से बात नहीं की और ना ही किसी ने मुझे फ़ोन किया. मुझे हैरानी है कि इस तरह की ख़बरें मीडिया में क्यों दी जा रही हैं.''
शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि गुलाम नबी आज़ाद की कांग्रेस में बातचीत चल रही है और वो वापसी कर सकते हैं.
उन्होंने इसका ज़िक्र करते हुए ट्वीट किया, ''मेरे कांग्रेस में वापस जाने की एएनआई के पत्रकार की स्टोरी देखकर मैं हैरान हूं. दुर्भाग्य से ऐसी स्टोरी कांग्रेस का एक वर्ग जानबूझकर मीडिया में फैलाता है. वो मेरे नेताओं और समर्थकों का मनोबल गिराना चाहते हैं.''