You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

2023 का दुनिया ने इस अंदाज़ में किया स्वागत...

प्रशांत महासागर में बसे किरिबाती में सबसे पहले नए साल का आगमन हुआ.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and चंदन शर्मा

  1. ऋषभ पंत का देहरादून में चल रहा इलाज, डॉक्टर क्या बोले?

    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत कार दुर्घटना में ज़ख़्मी हो गए हैं.

    शुक्रवार सुबह ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ऋषभ की कार दिल्ली-देहरादून हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई थी.

    दुर्घटना की शुरुआती तस्वीर में ज़ख़्म गहरे दिख रहे हैं.

  2. चीन पर जब हम मोदी सरकार को घेरते हैं, तो वे आर्मी के पीछे छिप जाते हैं: राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को कहा कि चीन हमारा 2,000 वर्ग किमी इलाक़ा ले गया और प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि कोई नहीं आया.

    राहुल गांधी ने कहा है, "यदि मैं आपके घर में घुस गया और आप कहें कि कोई नहीं घुसा, तो इससे क्या संदेश जाएगा? सरकार इस मामले को लेकर भ्रमित हैं."

    उन्होंने कहा कि वे जब सरकार को घेरेते हैं तो वे आर्मी के पीछे छिप जाते हैं, जबकि सरकार और आर्मी में फ़र्क है.

    उनके अनुसार, सरकार को हमारी आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की बात सुननी होगी, और उन्हें सेना का राजनीतिक इस्तेमाल बंद करना होगा.

    राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने चीन के मामले को पूर्णत: अप्रभावी ढंग से संभाला है.

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विदेश नीति का लक्ष्य रहा कि चीन और पाकिस्तान को एक नहीं होने देना. हमने UPA-2 तक ऐसा बखूबी किया, लेकिन आज पाकिस्तान और चीन एक हो गए हैं. ये कोई मामूली बात नहीं है.

    "इन्होंने पहला क़दम डोकलाम और दूसरा लद्दाख में उठाया. मुझे लग रहा है कि ये तैयारी कर रहे हैं. अब सवाल 'अगर' होगा का नहीं, बल्कि 'कब' होगा का है."

  3. पेले का ग़रीबी ने निकलकर महान फ़ुटबॉलर बनने की कहानी

    ब्राज़ील के महान फ़ुटबाल खिलाड़ी पेले का निधन हो गया है. वे 82 साल के थे और पिछले कुछ समय से किडनी और प्रोस्टेट की बीमारियों जूझ रहे थे.

    पेले, दुनियाभर में फ़ुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार रहे. वो तीन बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे और कुल चार वर्ल्ड कप में उन्होंने ब्राज़ील का प्रतिनिधित्व किया.

    एक गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद पेले ने फ़ुटबॉल की दुनिया में शोहरत कमाई.

  4. ऋषभ पंत दो महीने में ग्राउंड में होंगे, प्लास्टिक सर्जरी पर फ़ैसला बीसीसीआई करेगा: डीडीसीए

    ऋषभ पंत की सेहत के सवाल पर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा है कि डॉक्टर की जो भी रिपोर्ट आएगी उसी हिसाब से हम पंत को दिल्ली एयरलिफ्ट करेंगे.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "प्लास्टिक सर्जरी कराने का निर्णय बीसीसीआई लेगा. हम ड्राइवर सुशील को सम्मानित भी करेंगे. ऋषभ पंत की जो अभी तक रिपोर्ट आई है उस हिसाब से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं."

    "हमें उम्मीद है कि वे दो महीने में ग्राउंड पर होंगे. डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंच चुके हैं और बीसीसीआई ऋषभ पंत का बेस्ट इलाज करा रहा है."

    इससे पहले डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली लाया जा सकता है.

    श्याम शर्मा ने कहा, ''डीडीसीए की एक टीम देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल जाएगी और ऋषभ पंत की मौजूदा स्थिति का जायजा लेगी. अगर ज़रूरत हुई तो उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए हवाई यात्रा के ज़रिए दिल्ली लाया जाएगा.''

    ऋषभ पंत शुक्रवार को उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले में रुड़की शहर के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे.

    इस सड़क दुर्घटना के बाद उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    इस अस्पताल में उनका शुरुआती उपचार किया गया. इसके बाद उन्हें देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल भेजा गया है.

    बीसीसीआई ने शुक्रवार दोपहर को बताया था कि ऋषभ को माथे पर दो कट लगे हैं, दाएं पैर में लिगामेंट फटने के साथ ही दाईं कलाई, एड़ी, अंगूठे में चोट आई है. इसके साथ ही घिसटने की वजह से उनकी पीठ पर चोटें आई हैं.

  5. चीन में कोरोना की नई लहर दुनिया के लिए कितना बड़ा ख़तरा?

    साल 2020 की सर्दियों में शुरू हुए कोविड का ख़तरा एक बार फिर दुनिया के सामने मंडरा रहा है.

    चीन में कोरोना के मामलों में अभूतपूर्व तेज़ी ने पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं.

    चीन से सबक लेते हुए बाकी दुनिया कैसे तैयारी कर रही है, क्या पाबंदियां लग रही हैं.

  6. दक्षिण कोरिया का दावा, उत्तर कोरिया ने दागी तीन बैलिस्टिक मिसाइलें

    दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र की ओर कम दूरी की तीन बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं.

    इससे पांच दिन पहले उत्तर कोरिया के ड्रोन दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में उड़ते पाए गए थे. ऐसा साल 2017 के बाद पहली बार हुआ था.

    उत्तर कोरिया ने इस साल पिछले सालों के मुक़ाबले ज़्यादा मिसाइल लॉन्च की हैं.

    दक्षिण कोरिया के चीफ़्स ऑफ़ स्टाफ़ ने कहा कि कम दूरी की तीन बैलिस्टिक मिसाइल राजधानी प्योंगयांग के दक्षिण में स्थित नॉर्थ हॉन्गहे प्रांत से रात करीब 11 बजे दागी गईं.

    उन्होंने कहा, "दक्षिण कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च एक भड़काऊ कार्रवाई है जो कोरियाई प्रायद्वीप और अंतरराष्ट्रयी समुदाय की शांति और स्थिरता को ख़तरे में डालती है."

    सेना के मुताबिक़, मिसाइलें 350 किमी. तक उड़ीं. जापान के तटरक्षकों ने इससे पहले कहा था कि एक मिसाइल समुद्र में गिरी थी.

  7. इंडोनेशिया में नए क़ानून से क्यों डर रहे लोग

    इंडोनेशिया में हाल ही में नए क्रिमिनल कोड को मंज़ूरी दी गई है, इसमें शादी से पहले सेक्स पर पाबंदी है.

    अधिकारियों का कहना है कि इसका विदेशियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इंडोनेशिया में कई लोगों को लगता है कि नया क्रिमिनल कोड उनके नागरिक अधिकारों के ख़िलाफ़ है.

    देखिए बीबीसी संवाददाता वाल्दया बारापुतरी की ये रिपोर्ट.

  8. वरुण गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे? इस सवाल पर क्या बोले राहुल गांधी

    राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सवाल भी उठा कि क्या वरुण गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे.

    इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि ये सवाल आपको मलिकार्जुन खड़गे से पूछना चाहिए

    उन्होंने कहा, "स्वागत तो सबका है लेकिन वो बीजेपी में हैं तो प्रॉब्लम तो होगी ही वहां

    वरुण गांधी के बाद ग़ुलाम नबी आज़ाद की कांग्रेस में वापसी का सवाल उठा.

    इस पर राहुल गांधी ने कहा, "मैं ही कनफ्यूज़ हो गया. कभी बाहर-कभी अंदर. कभी बाहर-कभी अंदर."

    मध्य प्रदेश में कांग्रेस की संभावनाओं पर राहुल गांधी ने कहा, "मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी. मध्य प्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि भाजपा ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है. पूरा प्रदेश गुस्से में है."

  9. पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक संदेशों का सिलसिला जारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर दुनिया भर के नेताओं और सरकारों की ओर से शोक संदेशों का सिलसिला जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन की सरकारों की ओर से हीराबेन के निधन पर दुख जताया गया है.

    पीएम मोदी की मां का बुधवार को 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. उन्हें बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया था.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर संवेदनाएं प्रकट की हैं.

    जो बाइडन ने अपने और अपनी पत्नी जिल बाइडन की तरफ़ से ट्विटर पर संदेश जारी किया है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, सर्दी में टीशर्ट पहनने पर बोले राहुल- आपको इतनी डिस्टरबेंस क्यों हो रही है...?

    भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सर्दी के मौसम में टीशर्ट पहनने के सवाल पर राहुल गांधी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

    नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने टीशर्ट से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, "टीशर्ट से आपको इतनी डिस्टरबेंस क्यों हो रही है. तो क्या आप चाहते हैं मैं स्वेटर पहन लूं?"

    "मैं यात्रा के बाद वीडियो बनाऊंगा कि टी-शर्ट में कैसे चला जाता है और ठंड को कैसे काउंटर किया जाता है. इसका मतलब ये है कि आप सर्दी से डरते हो. मैं नहीं डरता. मुझे ठंड लग नहीं रही है. मुझे लगेगी तो मैं स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा."

    भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा, "ये यात्रा दिल्ली तक पहुंची. बहुत कुछ सीखने को मिला. अभी तक बहुत सफल यात्रा रही. हमने सोचा भी नहीं था, उससे अधिक इस यात्रा ने अचीव कर लिया है. बेरोज़गारी का मुद्दा है, महंगाई का मुद्दा है. हिंदुस्तान में इनकम इनक्वॉलिटी भी हमारा एक मुद्दा है."

    "जब मैंने यात्रा शुरू की मेरी सोच थी कि ये कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक यात्रा है. मैं अपने साथ कुछ ले नहीं गया. शुरुआत में मैं बस चला फिर धीरे-धीरे लगने लगा कि ये यात्रा एक जीवित यात्रा है. इसकी एक आवाज़ है, भावनाएं है. इंडिविजुअली बहुत सीखने को मिला."

    अखिलेश और मायावती पर उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि विपक्ष के सारे नेता हमारे साथ खड़े हैं, लेकिन आज के हिंदुस्तान में कुछ कंपलशन भी होते हैं. इसलिए मैं ये नहीं कहना चाहता कि कोई क्यों आ रहा है क्यों नहीं आ रहा. भारत जोड़ो यात्रा के रास्ते सबके लिए खुले हैं."

    "अखिलेश जी हैं, मायावती जी हैं. जो मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहते हैं. नफरत का नहीं. इसलिए उनसे आइडियोलॉजिकल स्तर पर रिश्ता तो है. मेरा लक्ष्य हिंदुस्तान को एक ऑल्टरनेटिव विज़न देने का है. सरकार ने गलतियां की हैं. मगर मेरी अप्रोच यात्रा के साथ ये है कि हम हिंदुस्तान को एक सोचने का, जीने का नया तरीका देना चाहते हैं."

    यात्रा के दौरान सुरक्षा के इंतज़ाम पर राहुल गांधी ने कहा, "सरकार चाहती है कि मैं बुलेट प्रूफ़ गाड़ी में भारत जोड़ो यात्रा करूं. जब उनके सीनियर नेता खुली जीप में जाते हैं. उनके ही प्रोटोकॉल के ख़िलाफ़ है. तब चिट्ठी नहीं भेजते. उनके लिए प्रोटोकॉल अलग, मेरे लिए अलग."

    "भारत जोड़ो यात्रा में पैदल जाना है. पता नहीं शायद ये केस बना रहे हैं कि राहुल गांधी अपनी सुरक्षा को तोड़ता रहता है, तोड़ता रहता है. मुझे जो ग्राउंड से जानकारी मिली है. बीजेपी के लिए जीतना बहुत मुश्किल होने जा रहा है. बीजेपी में बहुत बड़े स्तर पर अंडरकरेंट है."

  11. पाकिस्तान की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म भारत में क्यों नहीं हुई रिलीज़?

    भारत में पाकिस्तान की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'दी लीजेंड ऑफ़ मौला जट' की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है. पाकिस्तान की ये एक्शन फ़िल्म दिल्ली और पंजाब के सिनेमाघरों में 30 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी.

    फ़िल्म की स्क्रीनिंग को रद्द करने को लेकर कोई वजह नहीं बताई गई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, भारत के मल्टीप्लेक्स सिनेमा ग्रुप पीवीआर और आईनॉक्स के एक कर्मचारी से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि 'हमें फ़िल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बताया है कि फ़िल्म की रिलीज़ स्थगित कर दी गई है. हमें इसके बारे में दो-तीन दिन पहले बताया गया था. इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है और न ही रिलीज़ के लिए आगे की कोई तारीख़ बताई गई है.'

    26 दिसंबर को आईनॉक्स सिनेमा ग्रुप के चीफ़ प्रोग्रामिंग ऑफ़िसर राजेंद्र सिंह जियाला ने बताया था कि 'मौला जट' उन सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी जहां पर पंजाबी बोलने वालों की अधिक तादाद है.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, आरएसएस और बीजेपी पर बोले राहुल गांधी- एक तरह से मैं उनको अपना गुरु मानता हूं...

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके कहा है कि उनकी 'भारत जोड़ो यात्रा' दिल्ली पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक नदी की तरह है जो जीवित है जिसकी आवाज़ है.

    उन्होंने कहा, "इस यात्रा से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं आरएसएस और बीजेपी के लोगों को धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि वो जब भी मुझ पर आक्रमण करते हैं तो हमें अपनी विचारधारा ज़्यादा समझ आती है. एक तरह से मैं उनको गुरु मानता हूं क्योंकि उनसे मैं सीखता हूं कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए."

    राहुल गांधी ने कहा, "विपक्ष के सभी नेता हमारे साथ खड़े हैं. वो साफ़तौर पर हमें मालूम है. आज के हिंदुस्तान में कुछ बाध्यताएं होती हैं. और भारत जोड़ने के लिए सभी रास्ते खुले हैं और वो यात्रा में आ सकते हैं. विचारधारा में समानता होती है, हिंसा, नफ़रता में समानता नहीं होती है. अखिलेश जी, मायावती जी मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहते हैं, नफ़रत का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं."

    ग़ौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश से भी गुज़रने वाली है और ऐसा रिपोर्टें हैं कि उसमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे.

  13. ईसाई आदिवासियों को क्या यहां बनाया जा रहा है जबरन हिंदू?

    छत्तीसगढ़ में बस्तर के कुछ इलाकों में ईसाई आदिवासियों को जबरन हिंदू बनाने का संगठित अभियान चलाया जा रहा है. एक फैक्ट-फाइडिंग टीम की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है.

    'द टेलीग्राफ'की ख़बर में कहा गया है कि फैक्ट फाइंडिंग टीम एक सप्ताह पहले प्रभावित इलाकों में दौरा कर 18 गांवों में आदिवासी ईसाइयों पर हमले के मामले की जांच के लिए पहुंची थी. बस्तर के नारायणपुर जिले के 18 गांव और कोंडागांव जिले के 15 गांवों में 9 और 18 दिसंबर के बीच ईसाई आदिवासियों पर हमले हुए थे.

    अख़बार के मुताबिक फैक्ट फाइंडिंग टीम ने कहा, ''ईसाई आदिवासियों के ख़िलाफ़ जो अपराध हुए हैं उसकी जांच के लिए सुप्रीम या हाई कोर्ट की निगरानी में एक विशेष जांच दल गठित किया जाना चाहिए. ''

    ईसाई आदिवासियों पर हमले के बाद सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ सोसाइटी एंड सेक्यूलरिज्म (सीएसएसएस) ने ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम, ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस और यूनाइटेड क्रिश्चिचयन फोरम के साथ मिलकर एक फैक्ट फाइंडिंग टीम बनाई थी, जिसने 22 से 24 दिसंबर तक प्रभावित इलाकों का दौरा किया था.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, बिहार: छपरा ज़हरीली शराब कांड का कथित 'मास्टरमांइड' दिल्ली से गिरफ़्तार

    बिहार के सारण ज़िले में ज़हरीली शराब से हुई मौतों के मामले में अभियुक्त राम बाबू को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राम बाबू को इस मामले में मास्टरमाइंड बताया है.

    पुलिस के मुताबिक राम बाबू अवैध शराब के कई मामलों में शामिल है. उन्हें दिल्ली के द्वारका इलाक़े से गिरफ़्तार किया गया है. क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है और गिरफ़्तारी की जानकारी बिहार पुलिस को दे दी गई है.

    क्राइम ब्रांच ने ये भी बताया, ''राम बाबू सारण ज़िले के मशरक और इसुआपुर इलाक़े में दर्ज दो मामलों में एक प्रमुख अभियुक्त है.''

    इस गिरफ़्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ''सरकार करीब से नज़र बनाए हुए है. घटना के तुरंत बाद से ही हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. अधिकतर लोग शराब पर प्रतिबंध के समर्थन में हैं. मैंने अभियुक्त के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.''

  15. खेल की दुनिया में 2022 में कामयाबी का परचम लहराने वाली भारतीय महिलाएं

    खेल के मैदान में 2022 का साल भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा, कई महिला खिलाड़ियों ने इस साल रिकॉर्ड तोड़े, नए मुकाम बनाए.

    पूरे साल जिन महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन क़ाबिले तारीफ़ रहा, उन पर एक नज़र:

    निखत ज़रीन

    कई सालों तक भारतीय महिला मुक्केबाज़ी में एमसी मैरीकॉम का दबदबा रहा.

    इस दौरान तेलंगाना के निज़ामाबाद की निखत ज़रीन ने बिना थके अपना अभ्यास जारी रखा और 2022 में 26 साल की उम्र में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का करिश्मा कर दिखाया.

  16. देवेंद्र फडणवीस: 'उद्धव ठाकरे की नाक के नीचे से उनके 50 विधायकों के साथ राज्य में सरकार बनाई है'

    शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे को निशाने पर लेते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी न तो उनसे डरती है और न ही उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से डरती है.

    दरअसल, आदित्य ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार 32 साल के एक युवक से डर गई है.

    इस पर फडवीस ने कहा, "हम उनके पिताजी से भी नहीं डरते. उनकी नाक के नीचे हमने उन्हीं की पार्टी के 50 विधायकों के साथ राज्य में सरकार बनाई. उन्होंने कहा था कि मुंबई जलेगी लेकिन एक माचिस की तीली तक नहीं जली."

    राज्य विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद उपमुख्यमंत्री ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही.

    इससे पहले विधानसभा में उन्होंने कहा कि श्रीसिद्धिविनायक टेंपल ट्रस्ट में हुई कथित अनियमितताओं की जांच एक महीने में पूरी कर ली जाएगी.

    महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्य विधानसभा का अगला सत्र 27 फरवरी को शुरू होगा.

  17. सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब अल-नस्र से खेलेंगे रोनाल्डो, अरबों में हुई डील

    पुर्तगाल की फ़ुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सऊदी अरब के फ़ुटबॉल क्लब अल-नस्र से खेलेंगे.

    रोनाल्डो का अल-नस्र क्लब के साथ दो साल यानी 2025 तक के लिए अनुबंध हुआ है.

    37 साल के रोनाल्डो ने इसी साल इंग्लैंड का मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब छोड़ दिया था.

    रोनाल्डो को इस अनुबंध के तहत 1771 करोड़ रुपये (177 पाउंड) हर साल मिलेंगे. इसके बाद रोनाल्डो फ़ुटबॉल में सबसे ज़्यादा वेतन पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

    अल-नस्र क्लब ने इस अनुबंध की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, ''इतिहास बन रहा है. ये अनुबंध ना सिर्फ़ हमारे क्लब को बल्कि लीग, देश और भावी पीढ़ी को भी और बड़ी सफ़लता के लिए प्रेरित करेगा. क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नए घर में आपका स्वागत है.''

    इस अनुबंध को लेकर रोनाल्डो ने कहा, ''मैं किस्मत वाला हूं कि मैंने यूरोपीय फ़ुटबॉल में वो सब पा लिया जो मैं चाहता था. अब मुझे लगता है कि ये सही समय है कि अपना अनुभव एशिया के साथ बांटू.''

    इसी साल रोनाल्डो ने सऊदी टीम 'अल हिलाल' की 305 मिलियन पाउंड की पेशकश ठुकरा दी थी क्योंकि वो मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ खुश थे.

  18. पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक संदेशों का सिलसिला जारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर दुनिया भर के नेताओं और सरकारों की ओर से शोक संदेशों का सिलसिला जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन की सरकारों की ओर से हीराबेन के निधन पर दुख जताया गया है.

    पीएम मोदी की मां का बुधवार को 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. उन्हें बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया था.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर संवेदनाएं प्रकट की हैं.

  19. कमलनाथ ने कहा- '2024 में राहुल गांधी होंगे पीएम पद का चेहरा', बीजेपी ने ली चुटकी

    कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.

    उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का देशभर में नेतृत्व करने को लेकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि वो सत्ता के लिए बल्कि देश के आम लोगों के लिए राजनीति कर रहे हैं.

    पीटीआई के साथ एक ईमेल इंटरव्यू में कमलनाथ ने ये बातें कही हैं.

    उन्होंने कहा, ''जहां तक 2024 के लोकसभा चुनाव की बात है राहुल गांधी ना सिर्फ़ विपक्ष का चेहरा होंगे बल्कि वो विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार भी होंगे.''

    कमलनाथ ने कहा कि इतिहास में किसी ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की है. गांधी परिवार के अलावा किसी ने भी देश के लिए इतने बलिदान नहीं दिए.

    कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने पूरे विपक्ष को निशाने पर लिया है.

    बीजेपी नेता शहनवाज़ हुसैन ने एक समाचार चैनल से कहा, ''यहां तो हर राज्य में एक उम्मीदवार बैठे हैं. राजद और जदयू के लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि ममता जी उम्मीदवार हैं. केसीआर के लोग कह रहे हैं कि वो उम्मीदवार हैं. महाराष्ट्र में शरद पवार जी के लिए लोग नाम लेते हैं. एक अनार है, सौ बीमार हैं.''

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, गुजरात: बस और कार की टक्कर में 9 की मौत, पीएम ने घोषित किया मुआवज़ा

    गुजरात के नवसारी ज़िले में शनिवार की सुबह एक बस और कार के बीच टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई.

    हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    ये हादसा नवसारी में अहमदाबाद- मुंबई हाईवे पर हुआ.

    नवसारी, डिप्टी एसपी वीएन पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ''अहमदाबा-मुंबई हाईवे पर बस और कार के बीच टक्कर होने से नौ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायर एक शख़्स को इलाज के लिए सूरत भेजा गया है.''

    गृह मंत्री अमित शाह ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है.

    उन्होंने ट्वीट किया, ''नवसारी में हुई सड़क दुर्घटना दुखदायी है. इस हादसे में अपने परिजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. भगवान उन्हें इस पीड़ा से निकलने की शक्ति दे. स्थानीय प्रशासन घायलों का जल्द इलाज कर रहा है. उनकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना.''

    पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले में शोक प्रकट करते हुए मुआवज़े की घोषणा की है.

    उन्होंने ट्वीट किया, ''नवसारी में सड़क दुर्घटना में गई जानों के लिए गहरा दुख है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरे संवेदनाएं हैं. घायल जल्दी स्वस्थ हों. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये मुआवज़ा दिया जाएगा.''