You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

IPL 2022: कार्तिक, मैक्सवेल, हेजलवुड ने बैंगलोर को पहुंचाया तीसरे नंबर पर, दिल्ली को दी मात

पहले दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए 189 रन. फिर उसके गेंदबाज़ों मोहम्मद सिराज और जॉस हेजलवुड ने बांधा दिल्ली के बल्लेबाज़ों को. दिल्ली की टीम 16 रन से हारी.

लाइव कवरेज

मोहम्मद शाहिद and अभय कुमार सिंह

  1. झारखंड के देवघर में रोपवे में फंसे लोगों को पन्नालाल ने कैसे बचाया?

    झारखंड के देवघर में त्रिकुट पहाड़ पर हुए रोपवे हादसे ने काफी सुर्खियां बनाई थीं. इस हादसे में 48 लोग फंस गए थे जिसमें से 46 को बचाया जा सका और दो की मौत हो गई.

    इस दौरान लगभग 46 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पन्नालाल पंजियारा ने अकेले ही 22 लोगों को बचाया था. उनके साहसिक प्रयास की पीएम मोदी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तारीफ़ की.

    दोनों नेताओं ने पन्नालाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ख़ास बातचीत भी की. झारखंड सरकार ने उन्हें एक लाख रुपये का चेक भी दिया है.

  2. पश्चिम बंगाल उपचुनाव: आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न, बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो जीते

    पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. दोनों ही सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने जीत दर्ज़ की है.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी ने बताया कि इन दोनों ही सीटों पर ऐसे दो लोग जीते हैं जो पहले बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. आसनसोल सीट, टीएमसपी ने पहली बार जीती है.

    साल 2019 में आसनसोल से बीजेपी के टिकट पर बाबुल सुप्रियो जीते थे, वो बतौर सांसद इस्तीफ़ा देकर बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे. इस वजह से आसनसोल सीट खाली हो गई थी. वहीं, राज्य सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी की पिछले साल मौत के बाद बालीगंज विधानसभा सीट खाली हो गई थी.

    आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा क़रीब 3 लाख वोटों से जीते हैं. उन्होंने बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल से हराया है. वहीं बाबुल सुप्रियो को बालीगंज विधानसभा सीट पर 20 हजार से ज़्यादा वोटों से जीत मिली है.

    जीत के बाद बाबुल सुप्रियो बोले, ''मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं. मुझे यह साबित करने की ज़रूरत नहीं. पहले मैंने बीजेपी के लिए 2 गोल किए, अब मैं TMC के लिए 10 गोल करूंगा. 20,000 ज़्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और TMC संगठन को समर्पित करता हूं.''

    टीएमसी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वोटरों को शुक्रिया कहा है.

  3. मध्य प्रदेश में मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी क्यों?

    मध्यप्रदेश की मस्जिदों के बाहर अब सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की तैयारी की जा रही है. भोपाल शहर के काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने यह अनुरोध मस्जिदों के सदर और सेक्रेट्री से किया है.

    सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा, "जिस तरह का माहौल मुल्क और प्रदेश में हो रहा है, इसलिए यह ज़रूरी हो जाता है कि मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं ताकि असामाजिक तत्व कोई हरकत करें तो उसका रिकॉर्ड मौजूद रहे."

    इससे पहले बुधवार को भोपाल के शहर काज़ी सहित कई उलेमाओं ने राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाक़ात करके यह बात कही थी.

    गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात का समर्थन करते हुये कहा था कि यह एक अच्छी पहल है और मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने चाहिये.

    मध्यप्रदेश के खरगोन और सेंधवा में हिंदू-मुसलमानों के बीच 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस निकालने के दौरान पत्थरबाज़ी हुई थी.

  4. रूस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और दूसरे बड़े अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध

    रूस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ब्रिटेन के कई दूसरे शीर्ष अधिकारियों पर रूस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

    न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने बताया है यूक्रेन में हमले को लेकर ब्रिटेन के रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद मॉस्को ने ये एलान किया है.

    रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, ''ये कदम रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के लंदन के पॉलिटिकल कैंपेन, रूस पर प्रतिबंध लगाने और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की लंदन की कोशिशों की प्रतिक्रिया के तौर पर उठाया गया है.''

    रूस के विदेश मंत्रालय ने रूसी वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंधों का ज़िक्र करते हुए ब्रिटेन पर आरोप लगाया है कि वो रूस के ख़िलाफ़ काम कर रहा है जो कि अभूतपूर्व है.

    मंत्रालय का कहना है, ''ब्रिटेन सरकार जानबूझकर यूक्रेन के आसपास दबाव को बढ़ा रही है, कीएव शासन को घातक हथियार देकर उसे उकसा रही है और नेटो की तरफ़ से ये सारे काम कर रही है.''

    अब रूस में प्रवेश पर प्रतिबंध वाली लिस्ट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अलावा, ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डॉमिनिक रैब, विदेश सचिव लिज़ ट्रस, रक्षा सचिव बेन वॉलेस, पूर्व प्रधानमंत्री टेरीजा मे और स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन शामिल हैं.

    बता दें कि यूक्रेन में रूस के हमले के ख़िलाफ़ रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देश सामूहिक तौर पर रूस के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगा रहे हैं.

  5. राजनाथ सिंह ने अमेरिका में चीन को लेकर क्या कहा -प्रेस रिव्यू

    भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि अगर भारत को नुक़सान हुआ तो भारत किसी को नहीं बख़्शेगा.

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका में 2+2 बैठक के लिए गए हुए हैं. वह सेन फ्रांसिस्को में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित कर रहे थे. अंग्रेज़ी अख़बारद हिंदूमें ये ख़बर प्रमुखता से दी गई है.

    इस दौरान उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है और दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.

    इस दौरान राजनाथ सिंह ने चीन के साथ लगी सीमा पर भारतीय सेना के जवानों के शौर्य पर भी बात की. उन्होंने कहा, "मैं खुलकर नहीं बता सकता कि उन्होंने (सेना के जवानों ने) क्या किया और हमने क्या फ़ैसले लिए. लेकिन, चीन को ये बात ज़रूर समझ आ गई होगी कि अगर भारत को नुक़सान हुआ तो भारत किसी को नहीं बख़्शेगा."

  6. केरल के पालक्काड में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

    केरल के पालक्काड में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की ख़बर है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि ये घटना शनिवार दोपहर की है जब एक गिरोह के सदस्यों ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी.

    45 साल के श्रीनिवासन पर उस वक्त हमला हुआ जब वो पालक्काड शहर के बीचोंबीच अपनी दुकान पर थे. उन्हें हमले के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.

    ऐसी ख़बर है कि हमलावर मोटरसाइकिल से वारदात वाली जगह पर पहुंचे थे.

    बीजेपी का आरोप है कि इस वारदात के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पॉर्टी ऑफ इंडिया का हाथ है.

    ये वारदात पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक नेता की हत्या के बाद 24 घंटे से भी कम समय में हुई है.

    पीएफआई के 43 साल के सुबैर की हत्या उस वक्त कर दी गई जब वो नमाज़ अदा कर घर लौट रहे थे.

  7. देवघर रोपवे हादसे में 22 लोगों की जान बचाने वाले पन्नालाल पंजियारा कौन हैं

    42 साल के पन्नालाल पंजियारा इन दिनों काफी व्यस्त हैं. उनके घर पर उनसे मिलने वालों की भीड़ लगी है इसलिए वे अपनी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं.

    उन्हें उम्मीद है कि स्थितियां सामान्य होने के बाद वे 16 अप्रैल से काम पर वापस जा पाएंगे. वे दामोदर रोपवेज़ इन्फ्रा लिमिडेट (डीआरआइएल) के कर्मचारी हैं. यह कंपनी त्रिकूट पहाड़ पर रोपवे का संचालन करती है.

    10 अप्रैल की शाम यहां हुए हादसे और उसके बाद चले रेस्क्यू आपरेशन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी.

    लेकिन, पन्नालाल पंजियारा ने करीब 700 फीट की ऊंचाई पर ट्रॉलियों में फंसे 22 पर्यटकों को अपने दम पर बचाया था. इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकी तारीफ़ की है. इन दोनों नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पन्नालाल से बात भी की.

  8. यूपी के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत के बारे में अब तक क्या पता है?, अनंत झणाणें, बीबीसी संवाददाता

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के सभी 5 सदस्यों की मौत का मामला सामने आया है.

    घटना प्रयागराज के नवाबगंज की है जहां पर राहुल तिवारी नाम के एक शख्स, उनकी पत्नी और तीन बेटियों की खागलपुर गांव के घर में शव मिला है.

    एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार के मुताबिक़, "इसमें एक सुसाइड नोट भी मिल गया है जिसमें सुसराल पक्ष पर आरोप लगाया गया है. और चार लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है और मुक़दमा दर्ज हुआ है. एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है."

    पुलिस में मुताबिक़ प्रथम दृष्टया राहुल और उनके परिवार को ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे और छह साल पहले परिवार का मकान और खेत हड़प लिया गया था. इससे जुड़ा विवाद चला आ रहा था.

    एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि, "वो अपने ससुराल के लिए बहुत कुछ करते थे, कमा कर देते थे लेकिन उसके बाद भी उनके खेत पर कब्ज़ा कर लिया."

    पुलिस का दावा है कि पारिवारिक विवाद के चलते राहुल तिवारी परेशान और दुखी रहते थे.

    पुलिस का कहना है, "प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि पत्नी और तीन बेटियों को धारदार हथियार से मारा गया है और उसके बाद फिर डिप्रेशन में आकर अपने आपको लटका लिया है. राहुल तिवारी साड़ी के फंदे से लटके मिले हैं, तीन कुर्सियां एक के ऊपर एक रखी हुई मिली हैं. और साथ ही साथ बगल में सुसाइड नोट मिला."

    प्रयागराज एसएसपी ने बताया कि नामजद चार लोगों में राहुल तिवारी के दो साले हैं और उनके दो सहयोगी हैं. मुख्य आरोपी पिंटू को पुलिस हिरासत में ले चुकी है.

  9. गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ को अपने से बेहतर बल्लेबाज़ क्यों मानते थे

    गुंडप्पा विश्वनाथ के बारे में कहा जाता था कि उनकी कलाइयां फ़ौलाद की बनी हैं. जब वो स्क्वायर कट खेला करते थे तो बल्ले से गेंद के मिलने की आवाज़ पूरे स्टेडियम में गूंजा करती थी.

    लेकिन एक ज़माना ऐसा भी था कि विश्वनाथ के लगाए शॉट बाउंड्री तक नहीं पहुंच पाते थे. तब टाइगर पटौदी ने उन्हें एक ज़बरदस्त सलाह दी थी.

    विश्वनाथ अपनी आत्मकथा 'रिस्ट अश्योर्ड' में लिखते हैं, "हैदराबाद के ख़िलाफ़ रणजी मैच के बाद पटौदी मेरे पास आए और पूछा क्या तुम जिम में कुछ वक्त बिताते हो? मैंने कहा- जिम और मैं? कभी नहीं. पटौदी बोले- क्या तुम्हारे घर में बाल्टियाँ हैं? जब मैंने कहा हां, तो पटौदी ने कहा- दो बाल्टियों को पूरी तरह पानी से भर लो और उनको दोनों हाथों से पकड़कर दिन में तीन-चार बार लगातार बीस बार उठाओ. मैंने सोचा टाइगर मज़ाक कर रहे हैं लेकिन पटौदी ने कहा वो पूरी गंभीरता से ये सलाह मुझे दे रहे हैं. मैंने पटौदी की सलाह का पालन करना शुरू कर दिया. एक महीने के अंदर मुझे इसका असर दिखना शुरू हो गया और मेरी कलाइयां मज़बूत होती चली गईं."

    तभी 1972 में इंग्लैंड भारत सीरीज़ कवर करने आए गार्डियन अख़बार के संवाददाता फ़्रैंक कीटिंग ने टिप्पणी की थीं कि "विश्वनाथ की बांह में लोहार जैसी ताकत है."

  10. डर, धोखा और डराना इस सरकार की रणनीति के स्तंभ बन गए हैं: सोनिया गांधी

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है, ''डर, धोखा और डराना इस तथाकथित 'मैक्सिमम गवर्नेंस, मिनिमम गवर्नमेंट' की रणनीति के स्तंभ बन गए हैं.''

    सोनिया गांधी का कहना है कि मौजूदा वक्त में बहस, चर्चा और बातचीत को पूरी तरह से नकार दिया गया है.

    सोनिया गांधी का दावा है, ''इससे पहले इस देश ने ऐसी नफरत नहीं देखी है.''

    सोनिया ने कहा है, ''ऐसा क्या है जो प्रधानमंत्री को स्पष्ट और सार्वजनिक रूप से उस हेट स्पीच के खिलाफ खड़े होने से रोकता है, चाहे वो कहीं से भी आए?''

    क्या भारत को हमेशा के लिए ध्रुवीकरण की स्थिति में होना चाहिए-सोनिया

    कांग्रेस की तरफ़ से किए गए ट्वीट के मुताबिक़, सोनिया गांधी ने कहा है कि क्या भारत को हमेशा के लिए ध्रुवीकरण की स्थिति में होना चाहिए?

    उन्होंने कहा है, ''सत्ता में बैठे लोग तो स्पष्ट रूप से ये चाहते हैं कि भारत के नागरिक यह विश्वास करें कि ऐसा वातावरण उनके सबसे ज्यादा हित में है.''

    सोनिया गांधी का आरोप है कि मोदी सरकार में लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है.

    उन्होंने कहा है, ''भारत की विविधताओं को स्वीकार करने के बारे में प्रधानमंत्री जी की ओर से बातें तो बहुत हो रही है.लेकिन कड़वी हकीकत यह है कि जिस विविधता ने सदियों से हमारे समाज को परिभाषित किया है, उसका इस्तेमाल उनके राज में हमें बांटने के लिए किया जा रहा है.''

    26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाने की बात को सोनिया गांधी पाखंड बता रही हैं. उनका कहना है कि मोदी सरकार देश की संस्थाओं को शक्तिहीन कर रही है, ऐसे में संविधान दिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं है.

  11. बिहार: कटिहार में मस्जिद के सामने मानव शृंखला की वायरल तस्वीर का सच क्या है?

    बिहार के कटिहार ज़िले में रामनवमी के मौक़े की एक तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है. तस्वीर और वीडियो में कटिहार के फकीरतकिया चौक पर एमजी रोड स्थित जामा मस्जिद के सामने युवा मानव शृंखला बनाए दिख रहे है.

    जानेमाने लेखक असगर वजाहत से लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर तक ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को उम्मीद से भरा बताते हुए लिखा है कि हमें ऐसी ही मानवता चाहिए.

    बीबीसी ने इस तस्वीर के संबंध में ये जानने की कोशिश की कि पूरा मामला क्या है? जहां की ये तस्वीर है वहां क्या हुआ था और सोशल मीडिया पर जो बातें हो रही हैं, उसमें कितनी सच्चाई है?

    क्या कहते हैं आयोजक

    बिहार की राजधानी पटना से क़रीब 300 किलोमीटर दूर कटिहार में भी बीते 10 अप्रैल को रामनवमी के मौक़े पर जुलूस निकला था. इस जुलूस का आयोजन बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने किया था.

  12. पंजाब से LIVE: आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार का एक महीना पूरा

    पंजाब से LIVE: आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने एक जुलाई से 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने की घोषणा. आम आदमी पार्टी के एक महीने के कार्यकाल पर चंडीगढ़ से ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, राजा परवेज़ अशरफ़ पाकिस्तान के नए स्पीकर चुने गए

    पाकिस्तान नेशनल असेंबली का सत्र शनिवार को शुरू हुआ. इस दौरान सदन के डिप्टी स्पीकर क़ासिम ख़ान सूरी को हटाने के लिए मतदान होना था लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफ़ा दे दिया.

    देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज़ अशरफ़ को नेशनल असेंबली का स्पीकर चुना गया है.

    सत्र की शुरुआत में नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भाषण दिया और देश की ऊर्जा समस्याओं का उल्लेख करते हुए पिछली सरकार पर कहा कि इससे ज़्यादा अक्षम सरकार पहले कभी नहीं आई और उनका दिल पत्थर का था.

    उनका कहना है कि बिजली पैदा करने की क्षमता देश के पास है लेकिन पिछली सरकार की नाकामी के कारण इसमें देश अक्षम है.

  14. पंजाब में कितनी फ़्री बिजली मिलेगी, भगवंत मान ने बताया

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को राज्य में 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दिए जाने की घोषणा की.

    उन्होंने बताया कि दो महीने के लिए 600 यूनिट बिजली फ़्री दी जाएगी जबकि बीपीएल परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों के घरों को पहले ही 200 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जा रही है और वो भी 300 यूनिट मुफ़्त बिजली के हक़दार होंगे.

    मुख्यमंत्री मान ने कहा अगर कोई परिवार दो महीने में 600 यूनिट से अधिक बिजली ख़र्च करता है तो उसे उस अतिरिक्त यूनिट का ही बिल देना होगा.

    इसके साथ ही उन्होंने 31 दिसंबर 2021 तक 2 किलोवॉट कनेक्शन के पुराने बिजली के बिलों को माफ़ करने की भी घोषणा की है.

    पंजाब के सीएम ने कहा कि अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं लेकिन किसानों को मिलने वाली बिजली सप्लाई पर सब्सिडी जारी रहेगी.

  15. एक लोकसभा और चार विधानसभा सीट उप-चुनाव की मतगणना में कौन आगे

    एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर 12 अप्रैल को हुए उप-चुनाव के बाद शनिवार को मतगणना जारी है.

    पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी आगे चल रही है. आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज से बाबुल सुप्रियो टीएमसी के उम्मीदवार हैं.

    छत्तीसगढ़ की ख़ैरागढ़ सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार 1200 वोटों से आगे चल रहे हैं.

    बिहार में बोचहां सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार अमर कुमार पासवान आगे चल रहे हैं.

    वहीं, महाराष्ट्र की कोल्हापुर-उत्तर सीट पर महा विकास अघाड़ी गठबंधन से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जाधव जयश्री चंद्रकांत आगे चल रहे हैं.

  16. पीएम मोदी ने बताया और कहां-कहां लगेंगी हनुमान की प्रतिमाएं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए गुजरात के मोरबी में हनुमान की 108 फ़ीट ऊंची मूर्ति का उद्घाटन किया.

    देश की चार दिशाओं में बनने वाली ऐसी मूर्तियों की श्रृंखला में ये दूसरी मूर्ति है.

    इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “इसी तरह की विशाल हनुमान की प्रतिमा हम सालों से शिमला में देखते आए हैं. दूसरी आज मोरबी में स्थापित हुई है. मुझे बताया गया है कि ऐसी ही दो प्रतिमाएं रामेश्वरम और पश्चिम बंगाल में स्थापित की जाएंगी.”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘यह संकल्प केवल हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने का नहीं है बल्कि यह एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प का हिस्सा है.’

    “हनुमान जी अपनी भक्ति से, अपने सेवाभाव से, सबको जोड़ते हैं.हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा पाता है.हनुमान वो शक्ति और सम्बल हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलायाइसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र हैं.”

  17. शहबाज़ शरीफ़ और तालिबान शासन अल-अक़्सा मस्जिद की घटना पर क्या बोले

    यरुशलम में अल-अक़्सा मस्जिद में इसराइली सुरक्षाबलों की कार्रवाई की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने निंदा की है.

    शहबाज़ शरीफ़ ने ट्वीट किया है कि अल-अक़्सा मस्जिद में छापेमारी और हिंसा को बढ़ावा मानवाधिकारों और मानवीय क़ानूनों का उल्लंघन है.

    उन्होंने ट्वीट में लिखा, “हम फ़लस्तीनियों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. यह समय अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए निर्दोष फ़लस्तीनियों की ज़िंदगी की रक्षा करने और अंतरराष्ट्रीय क़ानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर को सुरक्षित रखने का है.”

    वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पड़ोसी देश अफ़ग़ानिस्तान ने भी अल-अक़्सा मस्जिद में हुई हिंसा की निंदा की है.

    अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान शासन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और ख़ासकर मुस्लिम समुदायों से अपील की है कि वो फ़लस्तीनियों के मानवाधिकार की रक्षा करें और इसराइली क्रूरता को रोकें.

    रमज़ान के पवित्र महीने में शुक्रवार को नमाज़ के लिए फ़लस्तीनी इकट्ठा हुए थे जिस दौरान इसराइली पुलिस और उनके बीच झड़पें शुरू हो गईं.

    फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि इस झड़प में तक़रीबन 150 फ़लस्तीनी घायल हुए हैं.

  18. आदित्य ठाकरे ने चाचा राज ठाकरे के बयान पर कहा- महंगाई पर भी बोलिए

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी के बाद महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने उनसे और दूसरे मुद्दों पर बोलने की चुनौती दी है.

    राज ठाकरे ने राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर वो 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर्स नहीं हटाती है तो MNS कार्यकर्ता मस्जिदों के आगे लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीस बजाएंगे.

    इस मुद्दे पर महाराष्ट्र में सियासत गर्मा हो रही है जिसको लेकर शुक्रवार को आदित्य ठाकरे ने कहा, “यह ठीक है, लाउडस्पीकर हटाने की जगह किसी को बढ़ती महंगाई पर भी बोलना चाहिए. किसी को पेट्रोल, डीज़ल, सीएनजी के दामों पर बोलना चाहिए. 60 साल पीछे जाने की जगह हमें बीते दो से तीन सालों में जो हुआ उस पर बात करनी चाहिए.”

    राज ठाकरे रिश्ते में आदित्य ठाकरे के चाचा लगते हैं. राज ठाकरे की बयानबाज़ी के बाद राज्य में राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है.

    महाराष्ट्र में शनिवार को हनुमान जयंती के मौक़े पर कई जगहों पर राज ठाकरे के पोस्टर भी लगे मिले हैं.

    राज ठाकरे आज शाम पुणे में हनुमान मंदिर में महा आरती में शामिल होंगे.

  19. ज़ेलेंस्की ने चेताया- रूस कर सकता है परमाणु हमला

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया को इसके लिए तैयार रहना चाहिए कि रूस यूक्रेन पर परमाणु हमला करेगा.

    अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन को दिए इंटरव्यू में ज़ेलेंस्की ने कहा कि सीआईए के डायरेक्टर ने हाल में जो टिप्पणी की थी उससे वो चिंतित हैं.

    सीआईए के डायरेक्टर ने गुरुवार को कहा था कि रूस अपने हमले के दौरान सामरिक परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.

    ज़ेलेंस्की ने कहा, “सिर्फ़ मैं नहीं बल्कि पूरी दुनिया, सभी देशों की चिंता है कि यह वास्तविक जानकारी नहीं हो सकती है लेकिन यह सच हो सकता है.”

    उन्होंने कहा, “हमें डरने के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि तैयार रहना चाहिए. लेकिन यह यूक्रेन के लिए सवाल नहीं है, मुझे लगता है कि पूरी दुनिया के लिए है.”

    बीते महीने क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा था कि रूस परमाणु हथियारों का सहारा तभी लेगा जब उसके अस्तित्व को ख़तरा होगा.

    ज़ेलेंस्की से रूस के युद्धपोत मोस्कवो के डूबने पर भी सवाल पूछा गया लेकिन इस बात को लेकर संदेह है कि वो दो यूक्रेनी मिसाइलों के हमले में डूबा है.

    इस पर उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि यह अस्तित्व में नहीं रहता. हमारे ख़िलाफ़ यह मज़बूत हथियार है, यह डूब रहा है तो यह हमारे लिए दुखद घटना नहीं है.”

    “रूस के पास हमारे देश के ख़िलाफ़ हमले के लिए कम हथियार होंगे तो हमारे लिए बेहतर है.”

  20. पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट मुफ़्त बिजली, ‘आप’ सरकार की घोषणा

    पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने 1 जुलाई से घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने की घोषणा की है.

    राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे लेकिन उससे पहले राज्य के हर अख़बार के पहले पन्ने पर पंजाब सरकार के विज्ञापन में इसकी जानकारी दी गई है.

    आम आदमी पार्टी सरकार ने इस विज्ञापन को ‘30 दिन का रिपोर्ट कार्ड’ शीर्षक से छपवाया है.

    राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार को बने एक महीना हो गया है. इस दौरान सरकार ने अख़बार में विज्ञापन छापकर जानकारी दी है कि सरकार ने इस दौरान क्या-क्या किया.

    विज्ञापन में बताया गया है कि 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ़्त बिजली के अलावा राशन की घरों तक डिलीवरी की घोषणा और 25,000 नई सरकारी नौकरियों का ऐलान किया गया है.

    पंजाब सरकार का वादा है कि वो 35,000 ठेका आधारित कर्मियों को नियमित करेगी.