IPL 2022: RCBvsDC: कार्तिक, मैक्सवेल, हेजलवुड ने बैंगलोर को पहुंचाया तीसरे नंबर पर, दिल्ली को दी मात
पहले दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए 189 रन. फिर उसके गेंदबाज़ों मोहम्मद सिराज और जॉस हेजलवुड ने बांधा दिल्ली के बल्लेबाज़ों को. दिल्ली की टीम 16 रन से हारी. दिल्ली की टीम सात विकेट पर 173 रन ही बना सकी.
इसके साथ ही बैंगलोर ने चौथी जीत दर्ज कर आईपीएल के पॉइंट टेबल में आठ अंक बना लिए हैं. इतने ही अंक शीर्ष दो टीमों गुजरात और लखनऊ के पास भी हैं.
190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी हुई. पहले पांच ओवर में 50 रन बन गए थे लेकिन इसी स्कोर पर पृथ्वी शॉ (16 रन) आउट हो गए.
उनके बाद मिशेल मार्श पिच पर आए लेकिन वे बहुत धीमी गति से रन बना रहे थे.
दूसरे छोर से डेविड वॉर्नर तेज़ी से रन बटोर रहे थे लेकिन 38 गेंदों में 66 रन बनाकर उनके आउट होने के बाद दिल्ली की ओर से केवल कप्तान रिषभ पंत ने 17 गेंदों पर 34 रन बनाए.
दिल्ली के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 173 रन बना सकी.
बैंगलोर की ओर से जॉस हेजलवुड ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए.
दिनेश कार्तिक को उनकी बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने 34 गेंदों पर 66 रन बनाने के साथ ही विकेट के पीछे भी दो कैच लपके.