बीबीसी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं बंद हो रहा है. शनिवार, 6 नवंबर के अपडेट्स के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं.
You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
खाने के तेल की कीमतों में आ सकती है कमी, सरकार ने आयात शुल्क शून्य किया
शुक्रवार को केंद्र सरकार ने कच्चे पाम तेल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी के तेल पर लगा आयात शुल्क हटा दिया है.
लाइव कवरेज
पवन सिंह अतुल, अभिजीत श्रीवास्तव and कमलेश मठेनी
अंबानी परिवार के लंदन में घर बनाने की ख़बर ग़लत - रिलायंस
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) ने मीडिया में चल रही उन ख़बरों को ख़ारिज किया है जिनमें ये दावा किया जा रहा है मुकेश अंबानी के परिवार ने लंदन में नया घर बनाया है और वो अब मुंबई और लंदन दोनों जगहों में रहेंगे.
आरआईएल की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया, “एक अखबार में छपी ख़बर के बाद से अंबानी परिवार के लंदन के स्टोक पार्क में आंशिक तौर पर रहने को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं.”
“आरआइएल ये साफ़ करना चाहता है कि चेयरमेन और उनके परिवार का लंदन या दुनिया में कहीं भी और जाकर रहने की कोई योजना नहीं है.”
आरआइएल ने कहा कि स्टोक पार्क को उन्हीं की कंपनी आरआईएचएल ने ख़रीदा है लेकिन इसका मकसद एक गोल्फ़ और स्पोर्ट्स रिज़ॉर्ट बनाना है.
त्रिपुरा हिंसा: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चार वकीलों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज
त्रिपुरा में हाल ही में मुसलमानों के ख़िलाफ़ हुुई हिंसा के मामले में पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के चार वकीलों के ख़िलाफ़ कथित तौर पर सांप्रदायिक द्वेष फैलाने को लेकर यूएपीए समेत आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पश्चिमी त्रिपुरा ज़िले के एसपी मानिक दास ने कहा कि सभी वकीलों को नवंबर में पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस भी भेजा गया है.
उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकील पिछले मंगलवार को त्रिपुरा आए थे, उसके बाद हमने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट देखे जिनमें घटनाओं को लेकर नाराज़गी व्यक्त की गई थी. पुलिस ने केस दर्ज किया है और जानना चाहती है कि ये पोस्ट फ़ेक थे या उन्होंने ही किए थे.”
यूएपीए के तहत दोषी पाए जाने की स्थिति में व्यक्ति को सात साल तक की सज़ा हो सकती है.
वकील एत्हेशाम हाशमी, अमित श्रीवास्तव और अंसार इंदौरी को नोटिस भेजे गए हैं. इन लोगों ने कथित तौर पर ये दावा किया था कि मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया था जिसमें महिलाएं शामिल थीं और एक मस्जिद को भी नुकसान पहुंचाया गया था.
इन्होंने लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी जिन्होंने अफवाहें फैलाई, और उन अधिकारी के ख़िलाफ़ भी कदम उठाने की मंग की जिन्होंने हिंसा के दौरान ज़रूरी क़दम नहीं उठाए.
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हुई हिंसा के बाद त्रिपुरा में मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा हुई थी.
कई जाने माने वकील और संविधान के जानकारों ने पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि वकीलों को फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग रिपोर्ट के लिए गिरफ़्तार किया गया.
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर लिखा, “त्रिपुरा पुलिस ने एक सांप्रादायिक हिंसा पर एक फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग रिपोर्ट को लेकर वकीलों के ख़िलाफ़ यूएपीए लगा दिया है. ये यूएपीए का बिल्कुल ग़लत इस्तेमाल है. पुलिसवालों पर दुर्भावनापूर्ण अभियोजन और अधिकारों के हनन के लिए कार्रवाई होनी चाहिए.”
खाने के तेल की कीमतों में आएगी कमी, सरकार ने आयात शुल्क शून्य किया
देश में खाद्य तेल की कीमतों में कमी आ सकती है. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने कच्चे पाम तेल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी के तेल पर लगा आयात शुल्क हटा दिया है.
सरकार ने इन तेलों पर लगा आयात शुल्क 2.5 प्रतिशत से घटा कर शून्य कर दिया है. इसने अलावा इन पर लगने एग्री वाला सेस भी कम किया गया है.
कच्चे पाम तेल के लिए एग्री सेस को 20 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत और कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी के तेल के लिए घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है.
सरकार की तरफ़ से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया, "खाद्य तेल की कीमतें पिछले साल से ज़्यादा हैं लेकिन अक्तूबर से गिरावट देखी जा रही है. कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने इन तेलों पर लगने वाले आयात शुल्क को कम किया है. सरकार दूसरे खाद्य तेल ख़ासतौर पर राइस ब्रैन के उत्पादन को भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है ताकि आयात पर निर्भरता कम की जा सके."
आर्यन ख़ान ड्रग्स मामला: जांच से हटाए गए समीर वानखेड़े
आर्यन ख़ान ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े को जांच से हटाया गया.
एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मुथा अशोक जैन ने बीबीसी संवाददाता मयंक भागवत को बताया है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को कुल छह मामलों की जांच से हटाया गया है. इनमें आर्यन ख़ान क्रूज़ मामला और नवाब मलिक के दामाद से जुड़ा एक मामला शामिल है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने मुथा अशोक जैन के हवाले से कहा है कि "आर्यन ख़ान मामले समेत पांच अन्य मामलों की जांच अब एनसीबी की दिल्ली टीम करेगी."
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि जिन छह मामलों को दिल्ली टीम को ट्रंसफर किया गया है उनसें आर्यन ख़ान क्रूज़ ड्रग्स मामला शामिल है.
हालांकि समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार समीर वानखेड़े ने कहा है कि "मुझे मामले की जांच से नहीं निकाला गया. मैंने कोर्ट में अर्जी दी थी कि इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी द्वारा कराई जाए. इस कारण आर्यन ख़ान और समीर ख़ान के मामले की जांच अब दिल्ली एनसीबी की स्पेशल इंवनेस्टिगेशन टीम करेगी. "
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर ड्रग्स के फर्जी मामलों बनाकर करोड़ों रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया था. वो इससे पहले भी समीर वानखेड़े पर हमलावर रहे हैं.
नवाब मलिक का कहना था कि "जब वानखेड़े विभाग में आए तो उन्होंने अपनी एक प्राइवेट आर्मी खड़ी की."
हालांकि समीर वानखेड़े खुद पर लगाए आरोपों का खंडन करते रहे हैं. उनका कहना है कि ड्रग्स माफ़िया उन्हें और उनके परिवार को फँसाने की कोशिश कर रहा है.
- ये भी पढ़ें-समीर वानखेड़े पहनते हैं लाखों के कपड़े, करते हैं उगाही- नवाब मलिक का नया हमला
कौन हैं समीर वानखेड़े?
मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले समीर वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं. राजस्व सेवा में आने से पहले वे साल 2006 में पहली बार केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) में शामिल हुए थे.
इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीबीआई, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी), नेशनल डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ), नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी जैसे कुछ और महकमे सीपीओ के तहत आते हैं.
समीर वानखेड़े के पिता भी एक्साइज़ विभाग में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी रहे हैं.
भारतीय राजस्व सेवा में आने के बाद वानखेड़े को सीमा शुल्क विभाग में तैनात किया गया था. उन्होंने कुछ सालों तक मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर असिस्टेंट कमिश्नर (कस्टम) के रूप में काम किया.
कहा जाता है कि इस दौरान उन्होंने कई मशहूर हस्तियों को कस्टम ड्यूटी न चुकाने को लेकर पकड़ा था. उन्होंने राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय (डीआरआई) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ भी काम किया है.
एनआईए आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों की जांच करने वाली सरकारी एजेंसी है. साल 2020 में समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में मुंबई ज़ोन के डायरेक्टर की ज़िम्मेदारी दी गई. उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट जांच के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 5 नवंबर 2021, सुनिए फ़ैसल मोहमद अली से (BBC Hindi)
UN ने कहा दुनिया भर में बढ़ रही है महंगाई, अनाज और खाने वाले तेल की क़ीमतें 10 साल के उच्च स्तर पर
दुनिया भर में इस वक्त बीते दस सालों में सबसे अधिक महंगाई हो गई है. संयुक्त राष्ट्र की संस्था फ़ूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (FAO) ने कहा है कि बीते साल वैश्व भर में खाद्य पदार्थ 30 फ़ीसदी महंगे हो गए हैं.
यूएन की इस रिपोर्ट से पता चलता है कि दुनिया भर में अनाज और खाने के तेल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वनस्पति तेलों में सिर्फ़ अक्तूबर माह में 10 फ़ीसदी का उछाल आया है. सप्लाई में बाधा, फ़ैक्टरियों का बंद होना और राजनीतिक तनाव के कारण चीज़ों के दाम बढ़ते जा रहे हैं.
FAO का कहना है कि अनाज की क़ीमतों में 22 फ़ीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है. कनाडा, रूस और अमेरिका जैसे गेहूँ के बढ़े उत्पादक देशों में फ़सल कम होने के कारण, एक साल के भीतर गेहूँ का दाम 40 फ़ीसदी बढ़ा है.
कर्टिन बिज़नेस स्कूल के एग्री बिज़नेस एक्सपर्ट पीटर बैट कहते हैं, “जहां तक अनाज की बात है तो हम कह सकते हैं कि जलवायु परिवर्तन की वजह से हम इस हालात सामना कर रहे हैं. बहुत सी जगहों पर पैदावार बहुत कम हो रही है.”
FAO ने कहा है कि पाम, सोया, सूरजमुखी और रेपसीड तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी से वनस्पति तेल की कीमतों के सूचकांक में तेजी आई है.
संस्था का कहना है कि मलेशिया में पाम ऑयल के उत्पादन में कमी की वजह प्रवासी श्रमिकों की कमी भी है. मजदूरों की कमी दुनिया के अन्य हिस्सों में भी उत्पादन और खाद्य पदार्थों के परिवहन की लागत को बढ़ा रही है.
सिद्धू ने वापस लिया पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा, सीएम चन्नी के बारे में ये कहा
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला वापिस ले लिया है.
नवजोत सिंह सिद्धू को इस वर्ष 19 जुलाई को पंजाब कांग्रेस कमेटी का प्रमुख बनाया गया था.
लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री बने चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्रियों और नौकरशाहों के चयन से असहमत होकर उन्होंने पद छोड़ दिया था.
लेकिन चंडीगढ़ में एक प्रेसवार्ता में सिद्धू ने साफ़ शब्दों में कहा कि वो अपना कार्यभार तभी संभालेंगे जब पंजाब में नया एटॉर्नी जनरल नियुक्त होगा.
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की मौजूदा डीजीपी इंदर प्रीत सहोता पर भी हमला बोला और कहा कि उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में लोगों को क्लीन चिट दी थी.
सिद्धू ने पंजाब के एटॉर्नी जनरल पर भी निशाने साधा. उन्होंने ये भी कहा कि सच की राह में पोस्ट मायने नहीं रखती.
हाल के दिनों में सिद्धू और सीएम चन्नी के बीच भी रिश्तों में तनाव के संकेत मिले हैं. आज उनसे इसपर भी सवाल पूछे गए.
उन्होंने कहा, “ मैं पिछले एक महीने से उनसे बात कर रहा हूँ. पहली मीटिंग पंजाब भवन में हुई थी जब एक सप्ताह में सब ठीक होने की बात कही गई थी. ये 90 दिन की सरकार है और 50 दिन पूरे कर चुकी है.”
सिद्धू ने आगे कहा, “इसमें कुछ भी पर्सनल नहीं है. मैं उनसे राज्य के हित के बारे में बात करता हूं. मैं उनसे वो सब बातें करता हूं जो हम पंजाब के लिए कर सकते हैं. मेरे चरणजीत चन्नी के साथ कोई मतभेद नहीं हैं. मैं जो भी करता हूँ, पंजाब के लिए करता हूँ. पंजाब मेरी रूह है. यही मेरा लक्ष्य है.”
पंजाब की सियासत में पिछले कुछ महीने काफ़ी उथल-पुथल रही हैं. सिद्धू ने इस्तीफ़ा तो वापिस ले लिया है पर अब भी एटॉर्नी जनरल के हटाए जाने पर अड़े हैं.
मोदी की केदारनाथ यात्रा पर शिवराज - सनातन संस्कृति को फिर से स्थापित करने का महायज्ञ
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा पर थे. वहां उन्होंने कई योजनाओं का ऐलान किया और आदि शंकराचार्य की एक मूर्ति का भी अनावरण किया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की इस यात्रा को “सनातन संस्कृति और परंपरा को फिर से स्थापित करने का महायज्ञ” बताया है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने केदारनाथ में सिर्फ लोकापर्ण नहीं किया है बल्कि “पुनर्जागरण का काम किया है”
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पत्रकारों से बाद करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को “अद्भुत और अद्वितीय” बताते हुए कहा कि पीएम ने “आज बाबा केदारनाथ जी की पवित्र धरती से सनातन संस्कृति और परंपरा को फिर से स्थापित करने का महायज्ञ संपन्न किया है.”
चौहान ने कहा, “आज केदारनाथ धाम में दिया गया भाषण केवल भाषण नहीं, बल्कि 130 करोड़ भारतीयों के लिए राष्ट्रीय पुनर्जागरण का संदेश था.प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नये भारत का उदय हो रहा है, उसमें हर भारतवासी सहयोगी हो, यह संदेश निहित था."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचे. वहां उन्होंने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया.
इसके अलावा प्रधानमंत्री केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी हुई विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.
जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 2022 तक 100 बिलियन डॉलर का फ़ड
जलवायु परिवर्तन पर अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन कैरी ने कहा है कि क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए ग़रीब देशों को दिए जाने वाला फंड अगले साल सौ बिलियन डॉलर तक पहुँच जाएगा.
स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में हुए जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन में सबसे बड़ी चिंता यही थी कि ग़रीब मुल्क़ कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए ज़रूरी टेक्नोलॉजी पर ख़र्च कहां से करेंगे.
अमेरिका और वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम ने एक दुनिया की 24 बड़ी कंपनियों का एक गठबंधन भी बनाया है जो 2030 तक कम कार्बन उत्सर्जन वाले उत्पाद ख़रीदेगा. इसका मकसद ग्रीन सप्लाई चैन के निर्माण के ज़रिए जलवायु परिवर्तनों के लक्ष्य को पूरा करना है
बहुत से छोटे देशों को कोयले जैसी ईंधन से छुटकारा पाने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों की ज़रूरत होगी. लेकिन ये ख़र्चीला परिवर्तन है.
कल ही ब्रिटेन के ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि दुनिया के चालीस देश कोयले के इस्तेमाल को चरणबद्ध तरीके से बंद करने के लिए राज़ी हो गए हैं. लेकिन इनमें भारत और चीन जैसे बड़े मुल्क़ शामिल नहीं हैं.
भारतीय प्रधानमंत्री ने इस सम्मेलन में वादा किया है कि भारत साल 2070 नेट ज़ीरो के लक्ष्य को पूरा कर लेगा. जिसका अर्थ है कि उस साल तक भारत में कार्बन उत्सर्जन और उससे निपटने के लिए किए गए उपायों (जैसे वृक्षारोपण) में संतुलन हो जाएगा.
प्रदूषण का कहर LIVE: दिल्ली में दिवाली के अगले दिन प्रदूषण का क्या हाल? ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी के सलमान रावी
प्रदूषण की चादर में ढकी चीन की राजधानी बीजिंग, कुछ हाईवे बंद
चीन की राजधानी बीजिंग में प्रदूषण के कारण दो सौ मीटर से आगे देखना नामुमकिन हो गया है. इस वजह से कुछ हाईवे बंद करने पड़े हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ये शहर में सर्दियों का पहला प्रदूषण एलर्ट है. अब यहां आउटडोर निर्माण कार्य, खुले में फ़ैक्टरी के काम और स्कूलों की आउटडोर एक्टिविटी बंद हो जाएगी.
शहर की कई गगनचुंबी इमारतों का ऊपरी हिस्सा प्रदूषण के धुएं में ग़ायब हो गया है.
बीजिंग-तिजियांग-हेबेई की औद्योगिक बेल्ट में सर्दियों में प्रदूषण की गंभीर समस्या रहती है, ख़ासकर उन दिनों में जब हवाएं न चल रही हों.
उम्मीद है कि अगले दो दिनों में आने वाली हवाएं इस धुएं से बीजिंग के निजात दिलाएंगी.
चीन ने प्रदूषण के विरुद्ध एक अभियान चलाया है. सितंबर में सरकार ने कहा था कि इस वर्ष देश के 64 औद्योगिक शहरों में ये अभियान चल रहा है.
चीन में चार फ़रवरी से बीस फ़रवरी तक विंटर ओलंपिक का आयोजन होगा. ये आयोजन बीजिंग के नज़दीक स्थित एक शहर झांगजियाकू में होगा.
एनसीबी के दफ़्तर पहुँचे आर्यन ख़ान, ज़मानत की शर्तों का हिस्सा है ये साप्ताहिक मुलाक़ात
मुंबई ड्रग्स मामले में ज़मानत पर चल रहे आर्यन ख़ान आज मुबंई में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने पेश हुए. ये उनकी ज़मानत की शर्तों का हिस्सा है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने ज़मानत देते वक्त रखी शर्तों में एक शर्त ये भी रखी थी कि वे हर शुक्रवार एनसीबी के दफ़्तर में हाज़री देंगे.
आर्यन ख़ान और आठ अन्य लोगों को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तीन अक्तूबर को गिरफ़्तार किया था.
एनसीबी के कोर्ट ने आर्यन ख़ान को ज़मानत देने से मना कर दिया था. जिसके बाद मुंबई हाई कोर्ट में चली तीन दिनों तक सुनवाई के बाद 28 अक्तूबर को उन्हें ज़मानत मिली थी.
ज़मानत देते वक़्त बॉम्बे हाई कोर्ट ने रखी थी ये शर्तें -
- अभियुक्तों को इस बात का खयान रखना होगा कि इस तरह के किसी मामले में दोबारा शामिल ना हों.
- हर अभियुक्त को एक लाख रुपये का मुचलका भरना होगा.
- अभियुक्त किसी भी सह-अभियुक्त से संपर्क नहीं करेंगे, या इस मामले में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल किसी भी व्यक्ति से किसी भी तरीक़े से संपर्क करने की कोशिश नहीं करेंगे.
- ये मामला जब तक एनडीपीएस की स्पेशल कोर्ट के पास है तब तक अभियुक्त ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे इस केस पर कोई असर पड़े.
- अभियुक्त सीधे या किसी के ज़रिए गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करेंगे.
- सभी अभियुक्तों को अपना पासपोर्ट स्पेशल कोर्ट में जमा करना होगा.
- अभियुक्त इस केस को लेकर टेलीविजन, प्रिंट या सोशल मीडिया पर भी कोई बयान या टिप्पणी नहीं देंगे.
- एनडीपीएस के स्पेशल जज की अनुमति के बिना अभियुक्त देश से बाहर नहीं जाएंगे.
- मुंबई से बाहर जाने के लिए अभियुक्तों को जांच अधिकारी को सूचित करना होगा और उन्हें ज़रूरत की जानकारियां उपलब्ध करानी होंगी.
- अभियुक्तों को हर शुक्रवार 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच एनसीबी के दफ़्तर जा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
- जब तक कोई ज़रूरी कारण न हो, कोर्ट में सुनवाई की हर तारीख पर अभियुक्तों को उपस्थित होना होगा.
- एक बार जब केस का ट्रायल शुरू हो जाए तो अभियुक्त किसी भी तरह ट्रायल में देरी का कारण नहीं बनेंगे.
- जब भी जांच के लिए एनसीबी अभियुक्तों को बुलाएगी, उन्हें उपस्थित होना होगा.
- इन शर्तों का उल्लंघन होने पर ये ज़मानत रद्द हो जाएगी.
पाकिस्तान में महंगाई पर विपक्ष का हमला, कहा- देश में बस 15 दिनों का चीनी का स्टॉक
पाकिस्तान में तेल और खाने के सामान की महंगाई को लेकर हंगामा जारी है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ़ ने प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर महंगाई को लेकर हमला बोला है.
शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि देश में चीनी का संकट पैदा हो गया है क्योंकि यहां केवल 15 दिनों का चीन का स्टॉक बचा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “पीएम के पास भाषण देने के अलावा कुछ और बेहतर करने को नहीं है.”
उन्होंने कहा कि चीनी की कीमत पांच रुपये किलो बढ़ गई है. अब खुदरा बाजार में चीनी की कीमत 130 रुपये किलो पहुंच गई है. “राहत और पीटीआई (सत्ताधारी पार्टी) दो विरोधाभासी चीज़ें हैं.”
वहीं, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी भी सरकार पर हमला करने से नहीं चूकी. पार्टी के नेता सईद गनी ने कहा कि चीनी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं जबकि पेट्रोल की कीमतों में एक निश्चित अवधि में चौथी बार वृद्धि हुई है.
बुधवार को इमरान ख़ान ने घी, आटे और दालों पर 120 अरब रुपये के देश के सबसे बड़े सब्सिडी पैकेज की घोषणा की थी ताकि लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.
लेकिन, विपक्षी दलों ने सरकार के इस कदम की आलोचना की है. उन्होंने इसे नाकाफ़ी बताते हुए सरकार की विफलता कहा है.
पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने ट्वीट किया कि पीएम का पैकेज 20 करोड़ की जनता के लिए बहुत छोटा है.
दिवाली के अगले दिन क्या है दिल्ली का हाल, देखिए वीडियो
भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच और कोहली के टॉस पर पाकिस्तान में उड़ी अफ़वाह
टी20 विश्व कप में भारत से हारने के बाद सोशल मीडिया पर अफ़ग़ानिस्तान टीम की ट्रोलिंग हो रही है. इनमें अधिकांश पाकिस्तान के हैं.
भारत ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 210 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट में पहली बार किसी टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया.
लेकिन दूसरी ओर ज़्यादातर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए ये हैरानी की बात थी कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अफ़ग़ानिस्तान टीम भारत के ख़िलाफ़ बिना किसी कड़े प्रतिरोध के आसानी से हार गई.
शायद यही वजह है कि मैच के तुरंत बाद अफ़ग़ानिस्तान के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो गए और पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूज़र्स इस सफलता को संदेह की नज़र से देखने लगे.
सोशल मीडिया, टीवी चैनलों और सार्वजनिक स्थानों पर एक ऐसी बहस छिड़ गई, जिसमें कई लोगों ने ज़ोर देकर कहा कि कथित रूप से यह मैच फ़िक्स था और भारत को टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी हार के रूप में भारत की मदद की. लेकिन, कई खिलाड़ियों से लेकर विश्लेषकों तक ने इसका विरोध भी किया.
नीजेर: 69 लोगों की मौत के बाद दो दिन का शोक, इस्लामिक चरमपंथियों पर संदेह
अफ़्रीकी देश नीजेर में संदिग्ध इस्लामिक विद्रोहियों के एक हमले में करीब 69 लोगों के मारे जाने के बाद शुक्रवार को दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.
मंगलवार को ये हमला देश के दक्षिण पश्चिमी इलाक़े में माली के नज़दीक सीमा पर हुआ था.
सरकार के मुताबिक इस हमले में स्थानीय मेयर और आत्म रक्षा के लिए बने मिलिशिया गुट के नेता की जान चली गई. हमले में बचे हुए लोगों की तलाश की जा रही है.
अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. बताया जा रहा है कि हमले के बाद हमलावर सीमा पार कर माली में भाग गए और अपने लोगों के शवों को साथ ही ले गए.
नीजेर के गृह मंत्रालय ने बताया कि मेयर बैनाबिंगु के नेतृत्व में जा रहे एक प्रतिनिधिमंडल पर पश्चिमी तिल्लाबेरी इलाक़े में 55 किमी. दूर एक गांव में हमला कर दिया गया. उन पर गोलियां चलाई गईं. इस हमले के लिए “अज्ञात सशस्त्र लुटेरों” को ज़िम्मेदार बताया गया है.
यह क्षेत्र कथित इस्लामिक स्टेट समूह के एक स्थानीय सहयोगी समूह से जुड़े चरमपंथियों के नियंत्रण में है.
नीजेर को माली, बुर्किना फासो और नाइजीरिया के साथ अपनी सीमाओं पर जिहादी विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है.
देश के दक्षिण-पश्चिम इलाक़ों में इस साल उग्रवादी हिंसा में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं.
केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, 400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंच गए हैं. केदरनाथ में पीएम मोदी की मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं.
पीएम मोदी केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. 2013 में आई आपदा में शंकराचार्य की समाधि बह गई थी. अब यहां आदि शंकराचार्य की 12 फ़ीट ऊंची मूर्ति मूर्ति बनाई गई है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी हुई विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
इन परियोजनाओं में संगम घाट के पुर्ननिर्माण, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटकों के लिए सुविधा केंद्र, प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल, दो गेस्ट हाउस, पुलिस स्टेशन आदि शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी का निधन, ममता समेत विपक्ष ने जताया शोक
पश्चिम बंगाल में मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी का गुरुवार को निधन हो गया. 75 वर्षीय मुखर्जी का एसएसकेएम अस्पताल में हार्ट से जुड़ी बीमारी का लंबे समय से इलाज चल रहा था.
सुब्रत मुखर्जी पश्चिम बंगाल सरकार में पंचायत मंत्री समेत तीन अन्य विभागों का प्रभार था.
सुब्रत मुखर्जी को एसएसकेएम अस्पताल में बीते महीने 25 अक्तूबर को सांस की तकलीफ के बाद भर्ती कराया गया था. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए आज कोलकाता के रवीन्द्र सदन में रखा गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी मौत पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि "वे एक समर्पित नेता थे, यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है."
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी सुब्रत मुखर्जी की मौत पर शोक प्रकट किया.
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने सुब्रत मुखर्जी के निधन को बंगाल की राजनीति में एक महान युग का अंत बताया.
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ये पश्चिम बंगाल के लिए एक बड़ी क्षति है. ऐसा लगता है कि मैंने अपने बड़े भाई को खो दिया है. कुछ दिन पहले मैं उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल गया था और उनसे बात की थी. ये भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है.
पीएम मोदी केदारनाथ में करेंगे 400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे.
2013 में आई आपदा में शंकराचार्य की समाधि बह गई थी. अब यहां आदि शंकराचार्य की 12 फ़ीट ऊंची मूर्ति मूर्ति बनाई गई है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी हुई विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
इन परियोजनाओं में संगम घाट के पुर्ननिर्माण, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटकों के लिए सुविधा केंद्र, प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल, दो गेस्ट हाउस, पुलिस स्टेशन आदि शामिल हैं.
भारी बारिश के कारण 2013 में केदारनाथ में काफ़ी तबाही मची थी. उसके बाद वहां पुनर्निर्माण के काम शुरू किए गए.
केदारनाथ के चारों ओर बर्फ़ से ढंकी पहाड़ियां हैं और यह समुद्र तल से 11,657 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है.