You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना: केरल में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू: सीएम पी. विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन भारत में कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात स्वीकार करने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना से बुरी तरह प्रभावित ब्राज़ील की तस्वीरें

    अमरीका के बाद कोरोना से ब्राज़ील दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. ब्राज़ील में कोरोना वायरस संक्रमण के बीस लाख से अधिक मामले हैं और अब तक क़रीब 76,688 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.

    मार्च से लेकर अब तक ब्राज़ील में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

    ब्राज़ील के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ गुरुवार तक देश में 20,12,151 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है.

    ब्राज़ील में टेस्ट भी उस पैमाने पर नहीं हो रहे हैं और इस आधार पर विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण के मामले और संक्रमण से मरने वालों की संख्या मौजूदा संख्या से कहीं अधिक हो सकती है.

  2. अमरीका में संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले, 24 घंटे में क़रीब 75 हज़ार नए केस

    अमरीका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है. अमरीका में संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी दुनिया में सबसे अधिक है.

    जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के मुताबिक़, अमरीका में संक्रमण के 35 लाख 76 हज़ार से अधिक मामले हैं और अब तक संक्रमण से एक लाख 38 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.

    अमरीका में संक्रमण के मामले हर रोज़ नए रिकॉर्ड पर जा रहे हैं. गुरुवार को अमरीका में संक्रमण के 74 हज़ार 500 मामले आए. यह अब तक एक दिन में आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं.

    देश में बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से क़रीब एक हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में संक्रमण के मामले 10 लाख के पार

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर दस लाख से अधिक हो गए हैं.

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक़, भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,03,832 हो गए हैं. इसके साथ ही भारत उन तीन देशों में शामिल हो गया है जहां 10 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

    17 जुलाई सुबह आठ बजे मंत्रालय की ओर से यह जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को देश में संक्रमण के 34,956 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 25 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि छह लाख से अधिक ठीक भी हुए हैं.

    कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर ट्वीट किया है.

    राहुल गांधी ने लिखा है, सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए.

    कोरोना वायरस से दुनिया भर में मौतों का आंकड़ा 589,211 हो गया है. वहीं संक्रमितों की संख्या 1.37 करोड़ हो गई है.

    बुरी तरह प्रभावित अमरीका में 35.7 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जबकि 138,358 की मौत हो चुकी है. ब्राज़ील में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20 लाख के पार हो गया है. यहां ये वायरस 76,688 जानें ले चुका है.

  4. कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं लेकिन कोरोना का साइकिल नहीं. क्यों?

    24 मार्च से लॉकडाउन लगाने की घोषणा करते हुए को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "आनेवाले 21 दिन हर नागरिक के लिए, हर परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना वायरस का साइकिल तोड़ने के लिए 21 दिन का समय बहुत अहम है. अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा."

    फिर मार्च से अप्रैल हुआ, अप्रैल से मई, मई से जून और अब जुलाई. शुरू वाले 21 दिन तक तो याद रहा, फिर दिन, सप्ताह, महीने, तारीख - इनको दिमाग़ में बिठाना मुश्किल होता गया और लोगों ने इसकी कोशिश भी छोड़ दी.

    वक्त के साथ संकट बद-से-बदतर होता गया. 24 मार्च के दिन जब प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का एलान किया था, उस दिन देश में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 560 के क़रीब थी और इससे 10 लोगों की मौत हुई थी.

    21 दिनों का लॉकडाउन ख़त्म होने वाले दिन, 14 अप्रैल तक ये संख्या बढ़कर 10,815 हुई. इसके बाद 1 मई तक 35,365, 1 जून तक 1,90,535, 1 जुलाई तक 5,85,493 और 16 जुलाई तक 9,68,876 हो गई है.

    आज 17 जुलाई है. देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन फिर पहले जैसा लौट रहा है.

    अब ना प्रधानमंत्री उस तरह बोलते हैं, ना राहुल उस तरह के ट्वीट करते हैं, ना लोगों को लव अग्रवाल और पुण्य सलिला श्रीवास्तव की रोज़ाना की ब्रीफ़िंग का इंतज़ार रहता है, ना केरल के मुख्यमंत्री के ट्वीट्स की चर्चा होती है. कोरोना के रिकॉर्ड रोज़ टूट रहे हैं लेकिन कोरोना का साइकिल नहीं टूट रहा.

    सवाल है कि ऐसा क्यों हो रहा है? क्या है जानकारों की राय, पढ़िए बीबीसी संवाददाता अपूर्व कृष्ण की रिपोर्ट.

  5. कोरोना महामारी के बीच कैसे उड़ान भर रही चीन की अर्थव्यवस्था

    दुनिया की तमाम बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की कमर जिस वक़्त कोरोना महामारी ने तोड़कर रख दी है, उसी दौरान चीन आर्थिक मोर्चे पर कामयाबी की नई कहानी सुनाने लगा है.

    जून में ख़त्म हुई तिमाही के दौरान चीन की अर्थव्यवस्था में अनुमान से ज़्यादा उछाल आया है. 2020 की दूसरी तिमाही में चीनी इकॉनमी 3.2 फीसदी की दर से बढ़ी है.

    जानिए इसके पीछे क्या है कहानी.

  6. अमरीका में तेज़ी से बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच मास्क को लेकर बहस

    गुरुवार को अमरीका में एक दिन में कोरोना संक्रमण के कम से कम 75,000 नए मामले सामने आए हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ये सातवीं बार है जब एक दिन में अमरीका में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किये गए हैं.

    लेकिन तेज़ी से बढ़ते संक्रमण मामलों के बीच अमरीका के कुछ राज्यों के बीच फ़ेस मास्क को लेकर बहस शुरू हो गई है.

    जहां कोलोराडो और आर्कानसास ने सार्वजनिक जगहों पर लोगों के लिए फेस मास्क लगाना बाध्यकारी कर दिया है वहीं जॉर्जिया के गवर्नर ने स्थानीय स्तर पर इस तरह का नियम लागू करने से इनकार कर दिया है.

    कोलोराडो के गवर्नर जैरेड पोलिस और आर्कानसास के गवर्नर ऐसा हचिनसन ने स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह मानते हुए अपने राज्य में लोगों के लिए फ़ेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इससे पहले दोनों नेताओं ने ऐसे करने से इनकार कर दिया था.

    वहीं जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए सार्वजिनक जगहों पर फ़ेस मास्क लगाने के नियम को रद्द कर दिया और कहा कि नागरिकों को मास्क लगाने की ‘सलाह’ दी जाती है.

  7. संक्रमण रोकने के लिए एक लाख ऊदबिलाव मारेगा स्पेन

    उत्तर-पूर्वी स्पेन में क़रीब एक लाख ऊदबिलाव को कोरोना संक्रमण फैलने के डर से मारा जा रहा है. कई ऊदबिलावों के संक्रमित पाए जाने के बाद ये क़दम उठाया गया है.

    मई में फार्म के एक कर्मचारी की पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आरेगान प्रांत स्थित इस फार्म में ऊदबिलावों के संक्रमित होने का पता चला था. अब तक संक्रमित महिला का पति और छह अन्य कर्मचारी संक्रमित पाए जा चके हैं.

    कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद इन ऊदबिलावों को अलग-थलग रखा गया था और इनकी निगरानी की जा रही थी. इन ऊदबिलावों को इनके बेशक़ीमती फर के लिए पाला जाता है. ऊदबिलावों के टेस्ट किए जाने पर उनमें से 87 फ़ीसदी में संक्रमण का पता चला है.

    टेस्ट नतीजे सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने 92,700 ऊदबिलावों को मारने का फैसला लिया है. प्रशासन का कहना है कि फार्म चलाने वाले कंपनी को वित्तीय सहायता दी जाएगी. ये फार्म राजधानी मेड्रिड से दो सौ किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित है.

    केटैलोनिया और मैड्रिड के साथ-साथ आरेगान प्रांत भी स्पेन में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुका है. यहां अब तक ढाई लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और 28 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

    आरेगान के कृषि मंत्री ख़्वाकिन ओलोना ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि ऊदबिलावों को मारने का फ़ैसला इंसानों में संक्रमण को रोकने के लिए लिया गया है.

    ओलोना ने ज़ोर देकर कहा कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि जानवरों से इंसानों में या इंसानों से जानवरों में संक्रमण फैल सकता है या नहीं.

    उन्होंने कहा लेकिन एक संभावना ये हो सकती है कि संक्रमित कर्मचारी से ही लापरवाही से जानवर संक्रमित हुऐ होंगे. उन्होंने कहा कि एक और अपुष्ट थ्योरी ये भी है कि जानवरों से इंसानों में संक्रमण हुआ है.

  8. इस लाइव पेज में बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों का स्वागत है. हम यहां दिन भर कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के हर ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देंगे.

    पिछले 24 घंटों के अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.