You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना: केरल में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू: सीएम पी. विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन भारत में कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात स्वीकार करने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना: दिल्ली की स्थिति में इतना तेज़ सुधार कैसे आया?

  2. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

    कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  3. ऐश्वर्या राय बच्चन-बेटी के साथ अस्पताल में भर्ती: एएनआई

    समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी अराध्या बच्चन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    दोनों कोरोना पॉज़िटिव हैं और पिछले कुछ दिनों से अपने घर में ही सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे थे.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    इससे पहले अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉज़िटिव होने के चलते इसी अस्पताल में भर्ती हैं.

  4. इमरान ख़ान ने की अपील, सादगी से ईद उल अज़हा मनाएं लोग

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने लोगों से अपील की है कि आने वाले पर्व ईद उल अज़हा को सादगी से मनाएं, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण तेज़ी से नहीं फैले.

    ईद उल अज़हा जुलाई के अंत में मनाया जाना है. इस पर्व के दौरान ढेरों लोग शहरों से ग्रामीण इलाक़ों में लौट रहे हैं.

    रमज़ान के दौरान पाकिस्तान में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का उल्लंघन होने के चलते कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी बढ़ा था.

    इमरान ख़ान ने ट्वीटर पर लोगों से अपील की कि वैसी स्थिति दोबारा नहीं आए, इसका ध्यान रहे. इमरान ख़ान ने लोगों को यह भी ध्यान दिलाया है कि उस वक्त हमारे अस्पताल के बेड भर गए थे.

    पाकिस्तान में अब तक दो लाख 60 हज़ार लोग कोरोना संक्रमित हैं वहीं पाकिस्तान में अब तक 5,470 लोगों की मौत हुई है.

  5. ज़ूम मीटिंग के बीच में गधे का क्या काम?

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, केरल में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू: सीएम पी. विजयन

    इमरान कुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए

    केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन भारत में कोरोना वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात स्वीकार करने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं.

    कोरोना वायरस संक्रमण में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन वह दौर है जहां यह पता नहीं चल पाता है कि संक्रमित व्यक्ति तक संक्रमण कैसे पहुंचा.

    भारत के कई राज्यों में ऐसे लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं जो ना तो किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं और ना ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है.

    लेकिन अब तक किसी राज्य या केंद्र सरकार ने भारत में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात को स्वीकार नहीं किया है.

    लेकिन केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने संवाददाताओं से बताया, “तिरूअनंतपुरम ज़िले के पुंथुरा और दूसरे निकटवर्ती इलाकों में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हुआ है. केरल को सावधान रहने की ज़रूरत है.”

    तिरुअनंतपुर में कोरोना वायरस के 1505 से ज़्यादा मामले सामने आए हैं, जिनमें छह लोगों की मौत हुई है. लेकिन इस सप्ताह ज़िले में नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

    मंगलवार को 201 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को 157 नए मामलों का पता चला था.

  7. बीबीसी हिंदी का डिजिटल कार्यक्रम- BBC इंडिया बोल, मोहन लाल शर्मा से सुनिए

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली में आज कोरोना के 1462 नए मामले

    दिल्ली सरकार के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1462 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 120107 हो गए हैं.

    बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 26 लोगों की मौत भी हुई है, इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,571 लोगों की मौत हो चुकी है.

    वैसे राज्य में 17235 एक्टिव मरीज़ हैं जबकि 99301 संक्रमित इलाज से ठीक हो चुके हैं.

  9. कोरोना के कारण इन हज़ारों जानवरों को मारने जा रहा है स्पेन

  10. कोरोना, बारिश और बेरोज़गारी - मुसहर समुदाय के लोगों की बद से बदतर ज़िंदगी

  11. उत्तराखंड में प्रत्येक शनिवार-रविवार को लॉकडाउन लागू

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फ़ैसला लिया गया है. इसके लिए गाइडलाइंस जल्दी ही जारी की जाएगी.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, भारतीय कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू

    हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मुताबिक भारत में तैयार होने वाली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल पीजीआई रोहतक में शुरू हो गया है.

    भारत बायोटैक कंपनी की ओर से तैयार किए गए कोवैक्सीन का सफल प्रयोग चूहों और खरगोश पर किया जा चुका है.

    इसके बाद इसका इंसानों पर प्रयोग शुरू किया गया है. अनिल विज के मुताबिक यह वैक्सीन जिन लोगों को दी गई है उनमें अब तक कोई कुप्रभाव नहीं दिखा है.

  13. इसराइल ने वीकएंड पर बढ़ाई पाबंदियां

    कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए इसराइल वीकएंड में पाबंदियां बढ़ाने जा रहा है.

    सरकार की घोषणा के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को शाम पांच बजे से रविवार की सुबह पांच बजे तक बाज़ार और अन्य गतिविधियों को बंद रखने का फ़ैसला लिया गया है. हालांकि इस दौरान ज़रूरी सामानों के दुकान खुले रहेंगे.

    ज़िम, रेस्टोरेंट, सैलून, चिड़ियाघर और टूरिस्ट पैलेस इत्यादि बंद रहेंगे हालांकि रेस्टोरेंट से टेकअवे की सुविधा रहेगी.

    इतना नहीं नहीं इंडोर में 10 और आउटडोर में 20 से ज़्यादा लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर पाबंदी लगी रहेगी.

    गुरुवार को एख दिन में 1,939 नए मामले सामने आने के बाद इसराइल सरकार ने यह फ़ैसला लिया है.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वैक्सीन बनाने में कम से कम सात महीने लग सकते हैं- ज़ायडस कैडिला

    दवा बनाने वाली कंपनी ज़ायडस कैडिला ने कहा है कि अगले साल फरवरी-मार्च तक कोरोना वायरस की वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल पूरा करने की कंपनी की योजना है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कंपनी के चेयरमैन पंकज पटेल ने कहा है कि सब ठीक रहा को कंपनी साल भर में वैक्सीन के 10 करोड़ डोज़ बना सकेगी.

    पंकज पटेल ने कहा, “अगर ट्रायल के दौरान डेटा एनकरेजिंग रहा तो वैक्सीन बनने में सात महीने फिर उससे थोड़ा अधिक वक्त लग सकता है.”

    कैडिला ZyCov-D नाम से कोरोना की वैक्सीन बना रही है.

    कंपनी का कहना है कि उसे उम्मीद है कि वो अगले तीन महीनों में पहले और द्वितीय चरण के ह्यूमन ट्रायल पूरे कर लेगी.

    बीते महीने भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए कैडिला ने अमरीका कंपनी गिलीयड के साथ करार किया था.

    साथ ही कंपनी रेमडेसिविर दवा बनाने की भी योजना बना रही है. कोविड-19 के गंभीर मरीज़ों के इलाज में इस दवा को कई देशों में कारगर पाया गया था.

    पटेल ने रॉयटर्स से कहा कि भारत में नियामक से अनुमति मिलने के बाद वो पहले महीने में रेमडेसिविर के चार लाख तक डोज़ बना सकती है.

  15. भारत में कोरोना के मामले दस लाख के पार, 25 हज़ार मौतें

  16. वरवर राव कोरोना संक्रमित, आगे के इलाज के लिए सेंट जॉर्ज अस्पताल में किये गए शिफ़्ट

    कवि, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता वरवर राव कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए. उन्हें मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई के ही सेंट जॉर्ज अस्पताल में शिफ़्ट किया जा रहा है.

    राव को रेग्युलर हेल्थ चेकअप के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो वो पॉज़ीटिव आया.

    जेजे अस्पताल के डीन डॉ. रंजीत मनकेश्वर ने बीबीसी मराठी को बताया, “उन्हें दूसरे मेडिकल टेस्ट्स के लिए अस्पताल लाया गया था और जब यहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो वे पॉज़ीटिव मिले. जैसा कि आप जानते हैं कि जेजे अस्पताल कोरोना मरीज़ों के लिए नहीं है इसलिए उन्हें मुंबई के ही सेंट जॉर्ज अस्पताल में शिफ़्ट किया जा रहा है. उनकी स्थिति स्थिर है.”

    परिवार का आरोप

    ह्यूमनराइट्स डिफ़ेंडर्स अलर्ट के राष्ट्रीय सचिव हेनरी तिफांगे ने बीबीसी को बताया “राव की पत्नी और उनकी बेटी उनसे अस्पताल में मिले थे. वे उनकी हालत को देखकर सदमे में आ गए थे. उन्हें ट्रांज़िट वॉर्ड में रखा गया था. वहां उनकी देखभाल के लिए भी कोई नहीं था. वो एक ऐसे बिस्तर पर लेटे हुए थे जो पेशाब से पूरी तरह गीला था. राव ने अपनी पत्नी और बेटी को पहचाना भी नहीं. कुछ दूर पर पुलिस खड़ी थी. वहीं की एक नर्स ने परिवार को बताया कि ट्रांज़िट वॉर्ड में किसी का भी इलाज नहीं होता है. जब परिवार वालों ने उनका बिस्तर बदलने की कोशिश की तो अस्पताल प्रशासन ने उन्हें धक्के मारकर बाहर कर दिया.’’

    मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने राज्य मानवाधिकार आयोग को और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को परिवार के अनुरोध के बाद चिट्ठी लिखी है.

    हेनरी तिफांगे ने बीबीसी को बताया, “हमने कमीशन को एक चिट्ठी लिखी है. हमने मांग की है कि उन्हें किसी निजी अस्पताल में भर्ती किया जाना चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि कमीशन जल्दी ही इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई करेगा. ”

  17. भारत की आबादी सदी के अंत तक घटेगी, रिपोर्ट का दावा, पर कैसे?

  18. चीन के शिंज़ियांग प्रांत में कोरोना का नया मामला, सैकड़ों फ़्लाइट्स रद्द

    चीन के शिंज़ियांग प्रांत की राजधानी उरुमकी में कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद क़रीब 600 से ज़्यादा फ़्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.

    गुरुवार को 24 वर्षीय एक महिला का टेस्ट पॉज़ीटिव आया. उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद टेस्ट किया गया, जोकि पॉज़ीटिव आया.

    इससे पहले उनके तीन क़रीबी कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए थे. हालांकि उनमें कोई भी लक्षण नज़र नहीं आ रहे थे.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, देश के 640 जिलों से 627 कोरोना की चपेट में - द लैंसेट की रिपोर्ट

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दस लाख के पार पहुंच चुके हैं और मरने वालों की संख्या भी 25 हज़ार से अधिक है.

    दुनिया के बाकी देशों की तरह कोरोना वायरस संक्रमण भारत में भी तेज़ी से बढ़ रहा है. भारतीय सरकार के संक्रमण को फैलने से रोकने के कई प्रयासों के बावजूद भारत दुनिया का तीसरा सबसे अधिक संक्रमण वाला देश बन चुका है.

    द लैंसेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, देश के 640 ज़िलों में (साल 2011 की जनसंख्या के हिसाब से) से 627 ज़िले कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे है.

    रिपोर्ट के मुताबिक़, "भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को संभालने के लिए ज़िला-स्तर पर योजनाएं बनाने और उन्हें लागू किये जाने की ज़रूरत है. इसके साथ ही जो इलाक़े सबसे अधिक प्रभावित हैं उन पर विशेष तौर से ध्यान दिए जाने और रणनीति बनाकर काम करने की आवश्यकता है. सार्वजनिक तौर पर मौजूद आंकड़ों के आधार पर देश के सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाक़ों की पहचान की गई है. संक्रमण के मामले, आबादी और स्वास्थ्य सुविधाओं की मौजूदा हालात को आधार बनाकर यह रिपोर्ट तैयार की गई है."

    नौ राज्य बुरी तरह प्रभावित

    देश के नौ राज्य कोरोना वायरस से सबसे अधिक और बुरी तरह प्रभावित हैं. जिनमें मध्य प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और गुजरात शामिल हैं.

    ये सभी राज्य किसी एक ख़ास भाग में नहीं बल्कि पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में हैं. भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में अब तक सबसे कम मामले सामने आए हैं.

    लांसेट की यह रिपोर्ट 15 सूचकों के आधार पर तैयार की गई है. जिन्हें पांच डोमेन्स के आधार पर बांटा गया है.सामाजिक-आर्थिक, जनसांख्यिकीय, आवास-स्वच्छता, महामारी विज्ञान और स्वास्थ्य प्रणाली जैसे डोमेन के आधार पर 15 सूचकांक चिंहित किये गए और उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है.

    लांसेट की ओर से जारी इस वल्नरेबिलिटी इंडेक्स में इन नौ राज्यों को सबसे अधिक संवेदनशील बताया गया है.

    डोमेन के आधार पर तैयार इन वल्नरेबिलिटी इंडेक्स में ये नौ राज्य एक से लेकर 0.77 तक (मानक) है.

    मध्य प्रदेश में जहां ओवरऑल वल्नरेबिलिटी 1 है वहीं बिहार में 0.971 तेलंगाना तीसरे स्थान पर है और झारखंड चौथे. उत्तर प्रदेश पांचवे स्थान पर है.

    किन जगहों पर अभी है कम ख़तरा

    भारत का अरुणाचल प्रदेश राज्य और वहां का कुरुंग कुमे ज़िला सबसे कम ख़तरे वाला स्थान है. इसके बाद हरियाणा का पंचकुला ज़िला है, जहां संक्रमण का ख़तरा कम है.

    वहीं अगर उन ज़िलों की बात करें जहां कोरोना वायरस का ख़तरा सबसे अधिक है तो वो हैं मध्य प्रदेश का सतना ज़िला और बिहार का ख़गरिया ज़िला.

    भारत दुनिया का दूसरा सबसे घनी आबादी वाला देश है, ऐेसे में यहां कोरोना वायरस के प्रसार और ख़तरे से इनक़ार नहीं किया जा सकता है.

    भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक़, देश में कोरोना वायरस के लगभग अस्सी फ़ीसदी मामले ऐसे हैं जिनमें लक्षण नज़र नहीं आए. ऐसे में यह ख़तरा और बढ़ जाता है.

  20. भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10 लाख के पार हो गए हैं