You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना वायरस: दिल्ली में रुकेगी घर घर जाकर होने वाली टेस्टिंग

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के दिल्ली में होने वाली थी घर घर जाकर टेस्टिंग, अब क्या किया जा रहा है और तमाम अपडेट्स.

लाइव कवरेज

  1. 'चुनौतियों भरे दौर से गुज़र रही है भारत की अर्थव्यवस्था'

  2. भारत में अब तक सवा तीन लाख से ज़्यादा मरीज़ हुए ठीक

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार तक भारत में कोविड-19 के 3 लाख 21 हज़ार 722 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 58.67 प्रतिशत है.

  3. आधे टोक्यो वासी 2021 में ओलंपिक कराने के पक्ष में नहीं: पोल

    टोक्यो के आधे से ज़्यादा लोगों को नहीं लगता कि अगले साल के लिए टले 2020 ओलंपिक को 2021 में भी करवाया जाना चाहिए. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार को एक पोल प्रकाशित किया गया. जिसमें टोक्यो के कई लोग इस पक्ष में थे कि कोरोना वायरस के ख़तरे को देखते हुए, या तो ओलंपिक और आगे टाला जाए या भी बिल्कुल रद्द कर दिया जाए.

    ये सर्वे जापान की दो न्यूज़ ऑर्गेनाइज़ेशन ने कराया, जो कि एक सिंगल डेटा सोर्स है. लेकिन कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी है कि एक साल आगे बढ़ाए जाने के बावजूद खेलों को सुरक्षित तरीक़े से खेलना मुश्किल होगा.

    सप्ताहांत में कराए गए पोल में 51.7% लोगों ने उम्मीद जताई कि 2021 के खेलों को या तो फिर से आगे बढ़ाया जाएगा या रद्द कर दिया जाएगा, वहीं 46.3% चाहते हैं कि ओलंपिक उसी वक़्त हो.

  4. LNJP अस्पताल में एक सीनियर डॉक्टर की मौत

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल के सीनियर डॉक्टर असीम गुप्ता की कोरोना से मौत को लेकर श्रद्धांजलि दी है.

    अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है, ''डॉ असीम गुप्ता की कल कोविड-19 से मौत हो गई. वो कोरोना मरीज़ों की सेवा में लगे थे. हमने एक अनमोल फाइटर खो दिया है. दिल्ली उनके त्याग और इरादे को सलाम करती है. मैंने अभी उनकी पत्नी से बात की और संवेदना जताई.''

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, चीन ने बीजिंग के निकट हिबेई में चार लाख लोगों को लॉकडाउन किया

    चीन ने राजधानी बीजिंग के निकट हिबेई प्रांत में कोरोना के कुछ मामलों को देखते हुए सख़्त लॉकडाउन लगा दिया है.

    इस लॉकडाउन के कारण क़रीब चार लाख लोग प्रभावित होंगे. ये लॉकडाउन हिबेई प्रांत के एनशिन में लगाया गया है, जो राजधानी बीजिंग के निकट है.

    पिछले साल के आख़िर में चीन से ही कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद से चीन में संक्रमण के मामले कम ही रहे हैं.

    लेकिन संक्रमण के दूसरे दौर की आशंका के कारण कोरोना के कुछ मामले भी सरकार को सतर्क कर देते हैं और चीन के स्वास्थ्य अधिकारी इसे काफ़ी गंभीरता से लेते हैं.

    हिबेई में क्या हो रहा है?

    अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की कि एनसिन की पूरी तरह घेराबंदी कर दी जाएगी और यहाँ हर चीज़ नियंत्रित होगी. सिर्फ़ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को घर से बाहर जाने की अनुमति होगी जबकि घर के ज़रूरी सामान ख़रीदने के लिए दिन भर में सिर्फ़ एक व्यक्ति बाहर जा पाएगा.

    किसी भी बाहरी को किसी बिल्डिंग, किसी समुदाय और किसी गाँव में जाने की अनुमति नहीं होगी.

    अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर नियमों का उल्लंघन हुआ, तो पुलिस उन लोगों को सज़ा देगी. एनशिन राजधानी बीजिंग से 150 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.

    दो सप्ताह पहले बीजिंग में कोरोना के नए मामले शुरू होने के बाद एनशिन काउंटी में भी 18 मामले दर्ज किए गए हैं.

    ये इलाक़ा चीन के अन्य शहरों के मुक़ाबले अधिक भीड़-भाड़ वाला नहीं है. इसलिए स्थानीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यहाँ संक्रमण का फैलाव रोका जा सकता है. बीजिंग में क्या हालत है?

    कई देशों के मुक़ाबले कोरोना के मामले चीन में बहुत कम हैं. लेकिन हाल ही में राजधानी बीजिंग में संक्रमण के मामलों से अधिकारी चिंतित हैं.

    पिछले 24 घंटों में बीजिंग में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. जून के मध्य से एक फूड मार्केट से शुरू हुए संक्रमण की संख्या अब बढ़कर 311 हो गई है.

    हालांकि ये अमरीका और अन्य कई देशों के मुक़ाबले काफ़ी कम संख्या है, लेकिन बीजिंग के मामले में चीनी अधिकारी ने संक्रमण को रोकने के लिए तेज़ी से क़दम उठाए. बीजिंग के आसपास के कई इलाक़ों में कई तरह की पाबंदियाँ लगाई गई थी. लोगों का आना-जाना सीमित कर दिया गया था और बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू की गई.

    दूसरे दौर के इस संक्रमण से पहले चीन की राजधानी बीजिंग में 57 दिनों तक कोरोना का स्थानीय स्तर पर फैला मामला सामने नहीं आया था. मार्च के शुरू में चीन में कोरोना संक्रमण के 80 हज़ार मामले थे.

    उसके बाद से अब तक 4700 मामले और सामने आए हैं. जून के मध्य से जो भी मामले चीन में आए हैं, उनमें से अधिकतर राजधानी बीजिंग से आए और थोड़े बहुत पड़ोसी हिबेई से. चीन के बाक़ी हिस्सों से इक्का-दुक्का मामले ही सामने आए हैं. इनमें से ज़्यादातर बाहर से आए लोगों में पाए गए.

  6. बीते 24 घंटे में भारत में 19,459 नए मामले, 380 मौत

    भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 मौतें हुई हैं.

    सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़, इसी के साथ भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 5,48,318 हो गए हैं और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 16,475 हो गई है.

    राज्यों की बातें करें तो महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 5493 नए मामले आए हैं. वहीं दिल्ली में संक्रमण के 2889 नए मामले आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 3940 नए मामले सामने आए हैं.

    सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़, इनमें से 58.67% यानी 321,723 लोग ठीक हो चुके हैं या डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. वहीं देश में इस वक़्त 210,120 एक्टिव केस हैं. वहीं कुल 16,475 यानी 3.01% मौतें हुई हैं.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, यूएई जाने वालों के लिए ये नई गाइडलाइन

    संयुक्त अरब अमीरात ने घोषणा की है कि वापस लौटने के इच्छुक वैध वीज़ा धारक सभी निवासियों को देश में प्रवेश करने से पहले कुछ गाइडलाइन का पालन करना होगा.

    एक जुलाई से लोगों का देश में वापस लौटने शुरू होगा. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़, वापस आने वालों को कोविड-19 की ज़रूरी जांच समेत कई गाइडलाइन का पालन करना होगा.

    रविवार को जारी गाइडलाइन के तहत वापस लौट रहे निवासियों को किसी मान्यता प्राप्त लैब से पहले से कोविड-19 का टेस्ट कराना होगा, जिसे यूएई में पहुंचते ही दिखाना होगा.

    टेस्ट टेक-ऑफ से 72 घंटे पहले कराना होगा. ये गाइडलाइन ऐसे वक़्त में जारी की गई है जब संयुक्त अरब अमीरात ने सोमवार से पाकिस्तान से आने और ट्रांजिट उड़ानों को रद्द कर दिया है.

    यूएई का कहना है कि ये स्थगन तब तक जारी रहेगा, जब तक देश में आने वाले सभी यात्रियों के कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए विशेष लैब तैयार नहीं कर ली जाती.

    नई गाइडलाइन्स

    • वापस लौट रहे सभी निवासियों को मान्यता प्राप्त लैब से पहले से कोविड-19 का टेस्ट कराना होगा.
    • प्रथम चरण के तहत, मान्यता प्राप्त लैब फ़िलहाल दुनिया भर के 17 देशों के 106 शहरों में मौजूद है. अगले कुछ दिनों में अतिरिक्त देशों और शहरों को जोड़ने की कवायद चल रही है. जिसकी दूसरे और तीसरे चरण के लिए घोषणा की जाएगी.
    • ज़्यादा जानकारी के लिए smartservices.ica.gov.ae की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
    • अगर किसी के पास निगेटिव कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नहीं है, जिसे 72 घंटे के अंदर कराया गया हो, तो उसे विमान में चढ़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगा.
    • मान्यता प्राप्त लैब, वक़्त की कमी को देखते हुए नतीजे डिजिटली दे सकती है.
    • अगर कोई निवासी उन देशों से लौटा है, जहां मान्यता प्राप्त लैब नहीं है, तो उनके पहुंचने पर यूएई में टेस्ट किया जाएगा और उन्हें 14 दिन की क्वारंटीन गाइडलाइन का पालन करना होगा (अगर घर में क्वारंटीन मुमकिन नहीं है तो उन्हें सरकारी क्वारंटीन सेंटर में भेजा जाएगा).
    • चाहे घर में हो या सरकारी सेंटर में, क्वारंटीन और मेडिकल सहायता का पूरा खर्च उस व्यक्ति को ख़ुद उठाना होगा.
    • कुछ परिस्थितियों में उन कंपनियों को मेडकिल जांच और क्वारंटीन का खर्च उठाना होगा, जहां लौटने वाला शख़्स काम करता है.
    • लौटने वाले सभी निवासियों को एक सर्टिफाइड ऐप डाउनलोड करना होगा, जिससे क्वारंटीन में उनकी निगरानी की जा सकेगी और समाज की सुरक्षा के लिए उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नज़र रखी जा सकेगी.
    • संयुक्त अरब अमीरात का कहना है कि वो अपने नागरिकों और निवासियों की सेवा के लिए देश और विदेश दोनों ही स्तरों पर कोविड-19 का मुकाबला करने पर प्रतिबद्ध है.
  8. कोरोना वायरस से जिन देशों में सब ज़्यादा लोगों की मौत हुई

    पूरी दुनिया में- 500,306

    • अमरीका: 128,400
    • ब्राज़ील: 57.174
    • ब्रिटेन: 43,550
    • इटली: 34,738
    • फ्रांस: 29,778
    • स्पेन: 28,343
    • मेक्सिको: 26,381
    • भारत: 16,487
    • ईरान: 10,508
    • बेल्जियम: 9732
    • पेरू: 9135
    • रूस: 9073
    • जर्मनी: 9029
    • कनाडा: 8522
    • नीदरलैंड्स: 6105
    • चिली: 5509
    • स्वीडन: 5280
    • तुर्की: 5097
    • चीन: 4634
  9. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े अबतक के बड़े अपडेट्स

    • कोरोना वायरस की महामारी की चपेट में आकर अब तक पाँच लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी है. सबसे ज़्यादा 125,763 लोगों की मौत अमरीका में हुई हैं.
    • इसके बाद ब्राज़ील में 57,070 और ब्रिटेन में कुछ 43,634 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. आशंका है कि अलग-अलग परिभाषाओं, टेस्टिंग रेट, देरी और संदिग्ध अंडरपोर्टिंग की वजह से संक्रमित और मरने वालों की असल संख्या बताए जा रहे आँकड़ों से भी ज़्यादा हो सकती है.
    • दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ से ज़्यादा हो गई है. इसके साथ ही मरने वालों की तादाद पांच लाख पार कर चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ संक्रमितों की कुल संख्या 10,070,339 है. वहीं दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 500,306 है.
    • अमरीका में पुष्ट मामलों की संख्या 25 लाख के पार हो गई है. देश के स्वास्थ्य सचिव एलेक्स अज़ार ने चेतावनी दी है कि देश के सामने कोरोना वायरस को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए कार्रवाई करने के मौक़े ख़त्म होते जा रहे हैं. हेल्थ और ह्यूमन सर्विस सचिव ने ख़ास तौर पर हाल में दक्षिण में बढ़े मामलों की तरफ़ ध्यान दिलाते हुए कहा है कि लोगों को "ख़ासकर इन हॉट ज़ोन में" सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर ज़िम्मेदारी से काम लेना होगा.
    • ब्राज़ील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि 24 घंटे में कोरोना के 30,476 नए मामले दर्ज किए गए और 552 मौते हुईं. देश में अब कुल दर्ज 1,344,143 संक्रमित मामले हैं और कुल 57,622 लोगों की मौत हुई है.
    • सूडान ने राजधानी खार्तूम में अगले एक हफ़्ते यानी सात जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फ़ैसला लिया है. ये जानकारी रविवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने दी. फैसल सालिह ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इसके बाद आठ जुलाई से सामान्य ज़िन्दगी में लौटने की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू की जाएगी. हालांकि शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे का रात्रि कर्फ़्यू जारी रहेगा. सूडान में 9,258 संक्रमित मामले हैं और 572 लोगों की मौत हुई है.
    • ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया के प्रमुख, उपनगरीय लॉकडाउन और घर पर रहने के आदेश देने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि मेलबर्न में कोरोना वायरस के कई कल्सटर मिले हैं. वहां शनिवार को कोरोना वायरस के अन्य 49 मामलों का पता चला, जो अप्रैल के बाद एक दिन में सामने आया सबसे बड़ा आँकड़ा है.
    • ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को कहा कि अगले हफ़्ते तक ईरान के कुछ इलाक़ों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा और वायरस से बुरी तरह प्रभावित प्रांतों में फिर से प्रतिबंध लागू किए जाएंगे.
    • एक अध्ययन में सामने आया है कि ब्राज़ील का एलजीबीटी + समुदाय कोविड-19 की वजह से गई नौकरियों की समस्या से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. #वोटएलजीबीटी नाम के समूह ने पाया कि कोरोना वायरस की वजह से हर चार में से एक गे और ट्रांस ब्राज़ीली नागरिक ने अपनी नौकरी गंवाई है. ये आँकड़ा देश की समग्र दर से लगभग दोगुना है.
    • श्रीलंका ने रविवार को आधिकारिक तौर पर अपना देशव्यापी लॉकडाउन ख़त्म कर दिया. मामले बढ़ने के बाद वहां एक महीने पहले कुछ चयनित इलाक़ों में फिर से कर्फ़्यू लगाया गया था. श्रीलंका में 20 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था और पिछले दो महीने से धीरे-धीरे उसे हटाया जा रहा था. हालांकि रात को प्रतिबंध लगाए जाते थे.
    • चीन की राजधानी बीजिंग के आस-पास के एक प्रांत में ताज़ा कलस्टर मिलने के बाद वहां के क़रीब पांच लाख लोगों पर कड़ा लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, प्रशासन ने चेतावनी दी है कि संक्रमण अब भी गंभीर स्थिति में है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़, बीजिंग से क़रीब 150 किलोमीटर दूर अंशिन काउंटी को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इसी तरह के कड़े प्रतिबंध इस साल की शुरुआत में वुहान शहर में भी लगाए गए थे. ये क़दम तब उठाया गया जब बीजिंग में पिछले 24 घंटे में वायरस के 14 अन्य मामले सामने आए. इसी के साथ मध्य-जून से अब तक यहां कुल 311 मामले हो गए हैं.
  10. ब्रेकिंग न्यूज़, यूएई ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानें रद्द कीं

    संयुक्त अरब अमीरात के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (GCAA) ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने की घोषणा की है. इनमें ट्रांजिट उड़ानें भी शामिल हैं.

    यूएई ने कहा है कि यह निलंबन तब तक रहेगा जब तक कि पाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात के रूट में आने वाले सभी पैसेंजरों के लिए कोविड-19 की जांच की व्यवस्था नहीं कर लेता है.

    यूएई ने कहा है कि यह एहतियातन उठाया गया क़दम है ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो सके. GCAA ने कहा है कि इस फ़ैसले से प्रभावित होने वाले सभी यात्री अपने-अपने एयरलाइंस को सूचित करें और अपनी यात्रा की तारीख़ स्थगित करवा लें.

  11. कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए जुटाए गए 453 अरब रुपये

    कोरोना वायरस की वैक्सीन को इज़ाद करने के लिए यूरोपीय संघ समेत दुनिया के कई संगठनों और देशों ने मिलकर 6 अरब डॉलर यानी 453 अरब रुपये जुटाए हैं.

  12. कोरोना वायरस से अब तक 5 लाख लोगों की मौत हुई

    दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या पाँच लाख के पार पहुँच गई है.

    जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक़, इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 500,108 लोगों की मौत हो चुकी है.

    इनमें से 1.25 लाख से ज़्यादा लोग अमरीका में, 57 हज़ार से ज़्यादा लोग ब्राज़ील में, 43 हज़ार से ज़्यादा लोग ब्रिटेन में, 34 हज़ार से ज़्यादा लोग इटली में, 29 हज़ार से ज़्यादा लोग फ़्रांस और 28 हज़ार से ज़्यादा लोग स्पेन में मरे हैं.

    अमरीका, लातिन अमरीकी और कुछ एशियाई देशों में वायरस के संक्रमण की रफ़्तार तेज़ी से बढ़ती हुई दिख रही है. विशेषज्ञों ने वायरस के बड़े शहरों से निकलकर उन दूरस्थ स्थानों तक पहुँचने पर चिंता व्यक्त की है.

    भारत और लातिन अमरीकी देशों में छोटे शहरों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं.

  13. कोरोना वायरस: यूरोप में इन देशों में अमरीकियों को आने की इजाज़त नहीं

    कैट्या एडलर

    बीबीसी यूरोप संपादक

    यूरोपीय संघ के कई सदस्यों ने देश में कौन लोग आ सकते हैं और कौन नहीं, इसको लेकर 'सुरक्षित' ग़ैर-यूरोपीय देशों की एक सूची जारी की है.

    इस सूची में शामिल देशों के लोग एक जुलाई से यूरोपीय संघ और शेंगन इलाक़े में आ सकेंगे.

    इस सूची में अमरीका को जगह नहीं दी गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के लोग यूरोप के इन देशों में आ सकेंगे.

    चीन के लोगों को उस शर्त में आने की अनुमति दी जाएगी अगर वो भी अपने लोगों को यूरोपीय संघ में आने की अनुमति देता है.पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें

  14. कोरोना वायरस से जुड़ीं अब तक की बड़ी अपडेट्स

    अमरीका में अब तक कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 1.25 लाख हो चुकी है.

    इसके साथ ही संक्रमित होने वालों की संख्या 25 लाख के पार चली गई है.

    अमरीका के कई प्रांतों में बीते कुछ दिनों से नए मामलों की संख्या में भारी उछाल देखा जा रहा है.

    इसके साथ ही कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में टेस्टिंग के बाद व्यक्ति के संक्रमित होने की दर में भी तेज़ बढ़ोतरी देखी जा रही है.

    अमरीकी न्यूज़ वेबसाइट द न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक़, लॉस एंजलिस के अधिकारियों ने बताया है कि उनके यहाँ टेस्टिंग के बाद संक्रमित निकलने वाले लोगों की दर 5.8 फ़ीसदी से बढ़कर 9 फ़ीसदी तक पहुँच गई है. वहीं, टेक्सस में यही दर 7 फ़ीसदी से बढ़कर 13 फ़ीसदी तक पहुँच गई है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, अमरीकी प्रांत कैलिफोर्निया के गवर्नर ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद लॉस एंजलिस के बार आदि को बंद करने का आदेश जारी किया है. कई अन्य अमरीकी राज्यों में भी शहरों को दोबारा खोलने की प्रक्रिया को रोका जा रहा है.

    यूरोप में कैसी है स्थिति

    ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 3.12 लाख से ज़्यादा हो चुकी है.

    वहीं, इस वायरस से संक्रमित होकर 43,634 लोगों की मौत हो चुकी है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, बीते 24 घटों में 36 लोगों का मौत हो चुकी है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, ब्रितानी गृह मंत्री प्रीती पटेल ने बताया है कि लेस्टर ब्रिटेन का पहला शहर है जहां स्थानीय लॉकडाउन लगाया जा रहा है.

    जर्मनी में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या दो लाख के क़रीब पहुँचने वाली है.

    चीन के बाद कोरोना वापस से बुरी तरह प्रभावित होने वाले देश इटली में संक्रमितों की संख्या दो लाख चालीस हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है. इसके साथ ही इटली में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 34 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है. लेकिन कुछ हद तक इटली अपने यहाँ इस वायरस के प्रयास को नियंत्रित करता हुआ दिख रहा है.

    लातिन अमरीकी देशों में हालात ख़राब

    लातिन अमरीकी देश ब्राज़ील में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर 57 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 13.13 लाख हो चुकी है.

  15. बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज में आप सभी का स्वागत है. हम यहां दिन भर कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े हर ज़रूरी और बड़े अपडेट्स से आपको अवगत कराएंगे.

    पिछले 24 घंटों के अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.