You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना वायरस: दिल्ली में रुकेगी घर घर जाकर होने वाली टेस्टिंग

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के दिल्ली में होने वाली थी घर घर जाकर टेस्टिंग, अब क्या किया जा रहा है और तमाम अपडेट्स.

लाइव कवरेज

  1. वायरस कहां से आया, पता लगाने के लिए चीन जाएगी टीम

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को कहा कि वो कोरोना वायरस के स्त्रोत का पता लगाने के लिए एक टीम को चीन भेज रहा है. डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 के राजनीतिकरण और इसपर बंटी हुई दुनिया के बीच डर है कि अभी सबसे बुरा दौर आना बाकी है. डब्ल्यूएचओ एक टीम को अगले हफ़्ते चीन भेज रहा है, जो ये पता लगाएगी कि वैश्विक महामारी फैलाने वाला वायरस आख़िर आया कहां से.

    संस्था मई की शुरुआत से ही चीन को बार-बार कह रही है कि वो उसके विशेषज्ञों को बुलाए, जो कोरोना वायरस के एनिमल सोर्स का पता लगाने में मदद करेगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "जब हमें वायरस के बारे में सबकुछ पता होगा तो हम उससे बेहतर तरीक़े से लड़ सकेंगे. जिसमें ये पता लगाना भी शामिल है कि वो आया कहां से." "हम अगले हफ़्ते एक टीम को इसके लिए चीन भेज रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इससे वायरस की उत्पत्ति के बारे में समझने में मदद मिलेगी."

    हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि टीम में कौन-कौन होगा, ना ही उन्होंने ये बताया कि विशेष रूप से उनका मकसद क्या होगा. वैज्ञानिकों का मानना है कि वायरस जानवरों से इंसान में आया, संभवत: वुहान के एक बाज़ार से जहां असाधारण जानवरों के मांस की बिक्री होती है.

  2. बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए आप सभी का शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं ख़त्म होता है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के हर ज़रूरी और बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

  3. कोरोना वायरस: कर्नाटक में 1105 नए मामले, 19 लोगों की मौत

    कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़, बीते 24 घटों में कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1105 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 19 लोगों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हुई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, कर्नाटक में अब तक 14295 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 6,382 है.

  4. प्रधानमंत्री मोदी कल शाम चार बजे करेंगे देश को संबोधित

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीएमओ इंडिया पर आज शाम ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे.

    हालांकि, इस ट्वीट में प्रधानमंत्री के संबोधन से जुड़े विषय से संबंधित जानकारी नहीं दी गई है.

  5. भारतीय कंपनी का दावा कोविड-19 की वैक्सीन तैयार, जुलाई से ट्रायल

    भारत बायोटेक नाम की कंपनी ने कोविड-19 की संभावित वैक्सीन विकसित करने का दावा किया है.

    कंपनी के मुताबिक, उसने आईसीएमआर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ वायरॉलजी के साथ मिलकर COVAXIN नाम का टीका बनाया है.

    कंपनी का कहना है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसके फेज़ 1 और 2 मानव क्लीनिकल ट्रायल की इजाजत दे दी है जो जुलाई 2020 में शुरू होंगे.

  6. यूरोपीय संघ ने बनाई 'सुरक्षित' देशों की सूची

    यूरोपीय संघ का कहना है कि एक जुलाई से वह 'सुरक्षित' ग़ैर-यूरोपीय यूनियन देशों से आने वाले यात्रियों को अपने यहां आने की इजाजत देना शुरू करेगा.

    इन देशों की शुरुआती लिस्ट में अल्जीरिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जॉर्जिया, जापान, न्यूज़ीलैंड, रवांडा, सर्बिया, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, उरुग्वे, ट्यूनिशिया और मॉन्टेनेग्रो शामिल हैं.

    बीबीसी की यूरोप संवाददाता कात्या एडलर के अनुसार, अन्य देशों की स्थिति में सुधार होने के बाद इस लिस्ट को अपडेट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर चीन यूरोपीय संघ के देशों के नागरिकों को अपने यहां आने देगा तो उसे भी इस लिस्ट में शामिल किया जाएगा.

    इस लिस्ट को मंगलवार दोपहर तक फ़ाइनल किया जा सकता है.

  7. दिल्ली में आज 2,084 नए मामले, 57 की मौत

    सोमवार को दिल्ली में 2,084 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, 57 की हुई मौत. दिल्ली सरकार के मुताबिक, अब तक कुल 85,161 मामले सामने आए हैं जिनमें से 26,246 का इलाज चल रहा है. 56,235 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2,680 की मौत हो चुकी है.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, टिकटॉक, हेलो और कैम स्कैनर सहित 59 चीनी ऐप पर भारत ने लगाई पाबंदी

  9. 'गगनयान पर कोविड संकट का असर नहीं'

    केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा, "भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान 'गगनयान' पर कोविड-19 महामारी का असर नहीं पड़ेगा और तैयारियां सही दिशा में जा रही है."

  10. दिल्ली में रुकेगी घर-घर जाकर होने वाली कोरोना की टेस्टिंग

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के सभी इलाकों में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने को रोकने का फ़ैसला किया है ताकि कंटेनमेंट ज़ोन घोषित की गई जगहों में प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग की जा सके.

    इससे पहले दिल्ली सरकार ने केंद्र के आदेशों के अनुरूप, 6 जुलाई तक 35 लाख से ज़्यादा घरों में जाकर स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया था.

  11. ईरान में कोरोना से मौतों में बड़ा उछाल

    ईरान में कोरोना वायरस के कारण 162 और लोगों की मौत दर्ज की गई है. फ़रवरी में संक्रमण की शुरुआत होने के बाद से एक दिन में हुई मौतों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.

    अप्रैल से ईरान में लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. कुछ कारोबारों और धार्मिक केंद्रों को खोलने की इजाज़त भी दे दी गई है. मगर हाल के हफ़्तों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है जिससे संक्रमण की 'सेकेंड वेव’ का ख़तरा पैदा हो गया है.

    पाबंदियां हटने के बाद लोगों के एक-दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमण तेज़ी से फैला है मगर अधिकारियों का मानना है कि अधिक मामले आने का संबंध अधिक टेस्टिंग किए जाने से हो सकता है.

    अब तक ईरान में प्रशासन ने 2 लाख 25 हज़ार मामले दर्ज किए हैं और 10,670 लोगों की मौत हुई है. ईरान, कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों में शामिल है.

  12. ब्रिटेन में बच्चों को स्कूल न भेजने पर जुर्माना लगाने की तैयारी

    ब्रितानी शिक्षा मंत्री गेविन विलियम्सन का कहना है कि सितंबर में जो माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे, उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा.

    उन्होंने कहा, “अगर ग़ैर-हाज़िर रहने का वाजिब कारण नहीं होगा तो हमें जुर्माना लगाना पड़ेगा.”

    हालांकि, हेड टीचर्स का कहना है कि अभिभावकों पर जुर्माना लगाना 'सही तरीका’ नहीं लग रहा. ASCL हेड टीचर्स की यूनियन के नेता ज्योफ़ बार्टन ने कहा, “बहुत सारे पैरंट्स डर और चिंता में है.”

  13. दिल्ली में प्लाज़्मा बैंक बनाने का ऐलान

  14. तमिलनाडु में एक दिन में सामने आए 3,949 नए मामले

    तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य में कोरोना के 3949 नए मामले सामने आए और 62 लोगों की जान गई.

    राज्य में अब तक कुल 86,224 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 47,749 ठीक हो चुके हैं और 37,331 का इलाज चल रहा है. अब तक 1141 लोगों की मौत हुई है.

  15. रेलवे ने ममता का अनुरोध ठुकराया, जुलाई में नहीं चलेगी कोलकाता मेट्रो,

    कोलकाता मेट्रो रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को साफ़ कर दिया कि कोरोना से उपजी मौजूदा परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए फ़िलहाल जुलाई में मेट्रो सेवा को शुरू करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बारे में राज्य सरकार को केंद्र से बातचीत करनी होगी. मेट्रो सेवा शुरू करने के मुद्दे पर राज्य सचिवालय में गृह सचिव आलापान बनर्जी के साथ बैठक में मेट्रो रेलवे के अधिकारियों ने यह बात कही. बैठक में अधिकारियों ने साफ़ कर दिया कि ऐसा करना संभव नहीं होगा क्योंकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ज़रूरी संसाधन नहीं हैं.

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में कहा था कि सरकार पहली जुलाई से मेट्रो सेवाएं दोबारा शुरू करने पर बातचीत कर रही है. उन्होंने शुक्रवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों को बताया था, “हम पहली जुलाई से मेट्रो सेवा शुरू करने के बारे में मेट्रो के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. उम्मीद है इस पर सहमति बन जाएगी. लेकिन ऐसी स्थिति में जितनी सीटें हैं उतने ही यात्री इसमें सफ़र कर सकेंगे.”

    कोलकाता मेट्रो को महानगर की जीवनरेखा कहा जाता है. इससे रोजाना लाखों कामकाजी लोग घर से दफ्तर के बीच सफ़र करते हैं. कोलकाता मेट्रो में रोज़ाना चार लाख लोग सफ़र करते हैं. यह संख्या अगर एक लाख भी कर दी जाए तो यात्रियों की भीड़ संभालना मुश्किल होगा.

    अधिकारियों का कहना था कि रेलवे बोर्ड ने 12 अगस्त तक तमाम ट्रेनों का संचालन बंद रखने को कहा है, ऐसे में मेट्रो सेवाएं दोबारा शुरू करने के लिए राज्य सरकार को रेलवे बोर्ड के साथ बात करनी होगी. उनकी दलील थी कि मेट्रो में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना संभव नहीं होगा.

  16. ममता बनर्जी ने केंद्र से की 1 जुलाई को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग

  17. हरियाणा में प्लाज़्मा थेरेपी से होगा कोविड-19 मरीज़ों का इलाज

    हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि आईसीएमआर से मंज़ूरी के बाद राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 के मरीज़ों का प्लाज़्मा थेरेपी से इलाज किया जाएगा.

  18. ट्रंप पक्ष में नहीं मगर उपराष्ट्रपति पेंस ने की मास्क पहनने की अपील

    भले ही राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप मास्क पहनना अनिवार्य करने के पक्ष में नहीं हैं मगर अमरीका में लोगों पर सार्वजनिक स्थानों पर अपना चेहरा ढकने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

    टेक्सस उन राज्यों में से एक है जहां कोविड-19 के मामले तेज़ी से बढ़े हैं. यहां के गवर्नर ग्रेग एबट ने कहा कि मामले ने खतरनाक मोड़ ले लिया है क्योंकि 40 साल से कम उम्र के लोगों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.

    वहीं अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि लोगों को अपना चेहरा ढकने के लिए स्थानीय नियमों का पालन करना चाहिए.

  19. महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

    कोरोना वायरस का फैलाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला किया है.

  20. ब्रिटेन के लिए 'त्रासदी' है कोरोना वायरस: बोरिस जॉनसन

    ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि कोरोना वायरस संकट ब्रिटेन के लिए 'त्रासदी’ साबित हुआ है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी इस बात की जांच के लिए सही समय नहीं है कि चूक कहां पर हुई.

    टाइम्स रेडियो से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये एक त्रासदी रही है, हम इसे कम करके नहीं बता सकते. देश के लिए ये एक डरावना अनुभव रहा है.”

    कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद आईसीयू में दाखिल रह चुके जॉनसन ने कहा कि जिनकी मौत हुई है और जिन्हें वायरस के कारण कष्ट झेलना पड़ा है, उनके प्रति सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि यह पता लगाए कि 'कहां पर क्या गलती हुई.'

    “मैं इस बात को अच्छी तरह से समझता हूँ. मेरा ख्याल है कि शायद इसके लिए अभी सही समय नहीं है क्योंकि हर कोई मुश्किल में है. मुझे नहीं लगता कि अभी अधिकारियों का ज़्यादा समय इस पर लगाया जाए.”