You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 50 हज़ार के पार

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या ढाइ लाख पार कर गई है. जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 35 लाख हो गई है.

लाइव कवरेज

  1. दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले 35 लाख पार

    नए सप्ताह की शुरुआत है और दुनिया के बहुत से देश अब भी लॉकडाउन में हैं, जबकि कुछ देशों ने प्रतिबंधों में थोड़ी ढील देनी शुरू की है.

    4 मई 2020 तक पूरी दुनिया में 35,05,761 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की जा चुकी है. इनमें से काफ़ी लोग कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, मगर लगभग 24 लाख लोग अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं.

    इन देशों में हैं सबसे ज़्यादा मामले:

    • अमरीका (11,57,945 कुल मामले, 9,39,758 अभी संक्रमित, 67,680 लोगों की मौत)
    • स्पेन (2,17,466 कुल मामले, 73,300 अभी संक्रमित, 25,264 लोगों की मौत)
    • इटली (2,10,717 कुल मामले, 1,00,179 अभी संक्रमित, 28,884 लोगों की मौत)
    • यूके (1,87,842 कुल मामले, 1,58,421 अभी संक्रमित, 28,520 लोगों की मौत)
    • फ़्रांस (1,68,925 कुल मामले, 93,140 अभी संक्रमित, 24,900 लोगों की मौत)
    • जर्मनी (1,65,664 कुल मामले, 28,198 अभी संक्रमित, 6,866 लोगों की मौत)
    • रूस (1,34,687 कुल मामले, 1,16,768 अभी संक्रमित, 1,280 लोगों की मौत)
    • तुर्की (1,26,045 कुल मामले, 59,497 अभी संक्रमित, 3,397 लोगों की मौत)
    • ब्राज़ील (1,01,147 कुल मामले, 51,131 अभी संक्रमित, 7,025 लोगों की मौत)

    यह डेटा जॉन हप्किंस यूनिवर्सिटी से लिया गया है और इसमें सिर्फ़ वही मामले हैं जिनकी पुष्टि की जा चुकी है. कुछ देशों में असल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है जिसकी पुष्टि अधिक से अधिक टेस्ट के ज़रिये ही संभव है.

  2. संबित पात्रा ने दिया राहुल गांधी को जवाब

    मज़दूरों के रेल टिकट को लेकर किए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया है.

    • उन्होंने लिखा है, “राहुल जी, गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस देखिए जिसमें साफ़ लिखा है कि किसी भी रेलवे स्टेशन पर टिकट की बिक्री नहीं होगी. रेलवे ने टिकटों पर 85 फ़ीसद सब्सिडी दी है और टिकट की क़ीमत का 15 फ़ीसद राज्य सरकारों को देना है. मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार यह पैसा दे रही है, आप कांग्रेस शासित प्रदेशों से कहिए कि वो भी ऐसा करें.”
    • एक अन्य ट्वीट में संबित पात्रा ने रेलवे टिकट की तस्वीर के साथ लिखा है, “कुछ लोगों ने रेलवे टिकट की तस्वीर पोस्ट करके यह स्पष्टीकरण माँगा है कि जब टिकटों की बिक्री नहीं हुई तो फिर ये क्या है! हर श्रमिक एक्सप्रेस के क़रीब 1200 टिकट रेलवे ने राज्य सरकारों को दिये. अब राज्य सरकारें टिकट की क़ीमत अदा करें और ज़रूरतमंद श्रमिकों को टिकट दें.”
  3. फ़्रांस: कुछ देशों के नागरिक क्वारंटीन में नहीं भेजे जाएंगे

    फ़्रांस सरकार ने कहा है कि वो कोरोना वायरस के कारण यूरोपीय संघ, शेनेगन क्षेत्र या ब्रिटेन के किसी भी नागरिक को क्वारंटीन में नहीं रखा जाएगा.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार लगभग दो महीने के लॉकडाउन के बाद प्रतिबंधों में कुछ ढील देते हुए सरकार ने यह घोषणा की है.

    शनिवार को फ़्रांस की सरकार ने कहा था कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए वो देश में आपातकाल की स्थिति कम से कम 24 जुलाई तक बनाए रख सकते हैं और इस दौरान बाहर से आने वाले किसी भी यात्री को दो हफ़्ते के लिए आइसोलेशन में यानी अलग-थलग रहना होगा.

    मगर यूरोपीय संघ, शेनेगन क्षेत्र या ब्रिटेन के अलावा दुनिया के किसी अन्य देश से फ़्रांस में आने वाले लोगों के लिए क्या नियम होंगे, सरकार इसकी घोषणा आने वाले दिनों में कर सकती है.

    हालांकि सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि जर्मनी से लगने वाले फ़्रांस के बॉर्डर पर मार्च के मध्य से लागू हुए कड़े प्रतिबंध फ़िलहाल जारी रहेंगे.

    पिछले कुछ दिनों में फ़्रांस के भीतर कोविड-19 की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या में गिरावट देखी गई है. रविवार को फ़्रांस में कोविड-19 की वजह से 135 लोगों की मृत्यु हुई.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, टिकट का नहीं लगेगा पैसा

    प्रवासी मज़दूरों को उनके गृह राज्य छोड़ने के लिए रेल किराया को लेकर मोदी सरकार की हो रही आलोचना पर केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी ने स्पष्टीकरण जारी किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीजेपी ने कहा है, ''रेलवे ने प्रवासी मज़दूरों के लिए चलाए स्पेशल ट्रेन में टिकट की क़ीमत का 85 फ़ीसदी सब्सिडी दी है और 15 फ़ीसदी संबंधित राज्य सरकारों को देना है.''

    अब सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ट्वीट कर कहा है, ''पीयूष गोयल के ऑफिस से बात हो गई है. केंद्र सरकार 85 फ़ीसदी भुगतान करेगी और राज्य सरकारें 15 फ़ीसदी. प्रवासी मज़दूर मुफ़्त में घर जाएंगे. मंत्रालय आधिकारिक बयान में साफ़ करेगी.''

  5. जापान में बढ़ सकता है आपातकाल

    जापान की सरकार देश में लगे आपातकाल को मई अंत तक बढ़ा सकती है.

    जापान के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एनएचके के अनुसार प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे सोमवार को इसकी घोषणा करने वाले हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ यह उम्मीद की जा रही है कि जापान सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नए तरह के प्रतिबंधों और उपायों की घोषणा करने वाली है.

    जापान में अब तक कोविड-19 की वजह से 500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और क़रीब 15,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

    एनएचके ने कहा है कि प्रधानमंत्री आबे सोमवार को आपातकाल बढ़ाए जाने की वजहों पर भी चर्चा करेंगे.

    जापान सरकार ने 7 अप्रैल को टोक्यो में और कई अन्य प्रान्तों में 6 मई तक के आपातकाल की घोषणा की थी जिसे संक्रमण फैलने के बाद देशव्यापी बनाया गया था.

    हालांकि उम्मीद की जा रही है कि सरकार अपेक्षाकृत कम जोखिम वाले स्थानों,जैसे कि पार्कों को फिर से खोलने की घोषणा कर सकती है.

    कोरोना महामारी की वजह से ठप हुईं व्यावसायिक गतिविधियों के कारण दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान के सामने आर्थिक मंदी का ख़तरा मंडराने लगा है और सरकार को ज़्यादा ख़र्च करने की ज़रूरत पड़ रही है.

    पिछले सप्ताह ही जापान की संसद ने 1.1 ट्रिलियन डॉलर के एक रिकॉर्ड प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दी थी.

  6. सोनिया के बाद स्वामी ने भी की मोदी सरकार की आलोचना

    सोमवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और उनके धुर विरोधी बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर एक साथ हमला बोला है. दोनों नेताओं ने प्रवासी मज़दूरों को उनके गृह राज्य छोड़ने के लिए रेल किराया वसूलने की आलोचना की है. दोनों ने तर्क भी एक जैसे ही दिए हैं.

    जो बात सोनिया गांधी ने अपने बयान में कही है वही बात सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा है.

    स्वामी ने ट्वीट कर कहा है, ''भारत सरकार की यह कैसी संवेदनहीनता है कि भूखे-प्यासे प्रवासी मज़दूरों से रेल किराया वसूल रही है! जो भारतीय विदेशों में फँसे थे उन्हें फ्लाइट से मुफ़्त में वापस लाया गया. अगर रेलवे अपने फ़ैसले से नहीं हटती है तो पीएम केयर्स के पैसे का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है.''

    इससे पहले कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रवासी मज़दूरों को अपने गृह राज्य छोड़ने के लिए रेलवे की ओर से किराया वसूलने की कड़ी आलोचना की थी. सोनिया गांधी की ओर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी की हर इकाई सभी ज़रूरतमंद मज़दूरों की घर वापसी के लिए रेल टिकट का खर्च देगी.

    सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है, ''मज़दूर राष्ट्रनिर्माण के दूत हैं. हम विदेशों में फंसे भारतीयों को अपना कर्तव्य समझकर मुफ़्त में वापस ला सकते हैं, गुजरात में केवल एक कार्यक्रम में सरकारी ख़ज़ाने से 100 करोड़ रुपए खर्च कर सकते हैं, रेल मंत्रालय कोरोना फंड में 151 करोड़ रुपए दे सकता है तो फिर इन मज़दूरों को मुफ़्त में घर क्यों नहीं पहुंचाया जा सकता है?''

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, रेड, ऑरेंज, ग्रीन ज़ोन: किस काम की इजाज़त, किसकी नहीं

    कोरोना वायरस के ऐक्टिव मामलों की संख्या, कोरोना संक्रमण के मामलों की डबलिंग रेट और टेस्टिंग के आधार पर मुंबई, नई दिल्ली और बेंगलुरु को रेड ज़ोन में रखा गया है.

    शहरों के रेड ज़ोन में मौजूद कंटेनमेन्ट ज़ोन के बाहर वाले इलाक़ों में प्राइवेट ऑफिस 33 फ़ीसदी वर्कफोर्स के साथ खुल सकते हैं. साथ ही यहां अगर मज़दूर कंस्ट्रक्शन की जगह पर ही रहते हैं तो कंस्ट्रक्शन के काम की इजाज़त है.

    सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के साथ इन इलाक़ों में ज़रूरी सामानों की दुकानों के भी खुलने की इजाज़त है.

    ग्रामीण इलाक़े के रेड ज़ोन में खेती, कंस्ट्रक्शन और उत्पादन से जुड़े सभी कामों की इजाज़त है.

    रेड ज़ोन में जिन गतिविधियों को इजाज़त दी गई है ऑरेंज ज़ोन में भी उनकी इजाज़त है. साथ ही ऑरेंज ज़ोन में एक साथ दो यात्रियों को ले जाने के लिए टैक्सियां चलने की इजाज़त दी गई है. हालांकि इसकी इजाज़त केवल ज़िले के भीतर ही होगी और बहुत ज़रूरी होने पर सरकारी परमिशन के बाद ही कोई दूसरे ज़िले में जा सकता है.

    जिन इलाक़ों में बीते 21 दिनों में कोविड-19 का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है उन्हें ग्रीन ज़ोन इलाक़े की श्रेणी में रखा गया है.

    यहां बसों के भी चलने की इजाज़त दी गई है लेकिन उन पर 50 फ़ीसदी यात्रियों को ही एक बार में ले जाने की अनुमति है.

    पूरे देश में सभी ज़ोन में जिन चीज़ों पर 17 मई तक पाबंदी लगाई गई है उनमें रेल यात्रा, हवाई यात्रा और मेट्रो शामिल हैं. स्कूल कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे. मॉल, थिएटर, धार्मिक स्थल जहां भीड़ जमा हो सकती हैं उनके खुलने पर पाबंदी है.

  8. राहुल गांधी ने पूछे तीखे सवाल

    प्रवासी मज़दूरों से रेलवे की ओर से किराया वसूलने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पूछा है, ''एक तरफ़ रेलवे दूसरे राज्यों में फँसे मज़दूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है. ज़रा ये गुत्थी सुलझाइए!''

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, सोनिया गांधी ने पूछा विदेशों से भारतीयों को मुफ़्त में ला सकते हो तो मज़दूरों से रेलवे किराया क्यों?

    कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रवासी मज़दूरों को अपने गृह राज्य छोड़ने के लिए रेलवे की ओर से किराया वसूलने की कड़ी आलोचना की है. सोनिया गांधी की ओर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी की हर इकाई सभी ज़रूरतमंद मज़दूरों की घर वापसी के लिए रेल टिकट का खर्च देगी.

    सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है, ''मज़दूर राष्ट्रनिर्माण के दूत हैं. हम विदेशों में फंसे भारतीयों को अपना कर्तव्य समझकर मुफ़्त में वापस ला सकते हैं, गुजरात में केवल एक कार्यक्रम में सरकारी ख़ज़ाने से 100 करोड़ रुपए खर्च कर सकते हैं, रेल मंत्रालय कोरोना फंड में 151 करोड़ रुपए दे सकता है तो फिर इन मज़दूरों को मुफ़्त में घर क्यों नहीं पहुंचाया जा सकता है?''

  10. चीन में महज तीन मामले

    चीन के नेशनल हेल्थ आयोग ने सोमवार को कहा है कि देश में तीन मई को कोरोना के कुल तीन नए मामले सामने आए हैं जबकि एक दिन पहले यानी दो मई को यहां इस वायरस के दो मामले ही सामने आए थे.

    आयोग के अनुसार ये सभी नए मामलें विदेश से आए लोगों के हैं.

    वहीं आयोग ने कहा है कि तीन मई को कोरोना संक्रमण के ऐसे 13 बिना लक्षण वाले मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले इस तरह के 12 मामले दर्ज किए गए थे.

    इसके साथ ही चीन में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 82,880 तक पहुंच गई है जबकि इससे होने वाली मौत की तादाद 4,633 हो गई है.

  11. कोरोना कहर से 'उबर रहा न्यूज़ीलैंड'

    पहली बार न्यूज़ीलैंड में 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है.

    वेलिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में देश के स्वास्थ्य निदेशक एशले ब्लूमफ़ील्ड ने इसे "सकारात्मक" कहा है.

    न्यूजीलैंड में कोविड-19 के कुल 1,487 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि जिनमें से 86 फ़ीसदी मामलों में लोगों की सेहत में सुधार हुआ है. यहां अब तक 20 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है जबकि सात लोग अस्पताल में हैं.

    सोमवार को यहां कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई.

    शुरुआत में ही कड़े क़दम उठाते हुए लॉकडाउन लागू करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न की प्रशंसा हो रही है.

    बीते सप्ताह सोमवार से यहां लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई थी. इसके बाद और ढील देने से पहले अधिकारी रोज़ाना के आँकड़ों के पैनी नज़र रख रहे हैं.

  12. साल के आख़िर तक बन जाएगी कोरोना की वैक्सीन- ट्रंप

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें यक़ीन है कि इस साल के आख़िर तक कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाएगी.

    ट्रंप ने टेलीविज़न चैनल फॉक्स न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कही. इंटरव्यू में उन्होंने दर्शकों के पूछे गए कई सवालों के जवाब भी दिए.

    कोविड-19 वैक्सीन के बारे में पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि इस साल के आख़िर तक हमें इसकी वैक्सीन मिल जाएगी."

    इसी साल सितंबर में स्कूलों के खुलने से जुड़े एक सवाल के उत्तर में ट्रंप ने कहा कि उन्हें कुछ उम्रदराज़ टीचरों की चिंता है जिन्हें संक्रमण का अधिक ख़तरा हो सकता है, लेकिन उन्होंने कहा कि "स्कूलों को खोलना तो पड़ेगा ही."

    कोरोना को लेकर उन्होंने डेमोक्रेटिक नेताओं की आलोचना की और कहा कि इस वायरस के कारण हालात बुरे हुए तो ये उनके राजनीतिक हित में होगा.

    उन्होंने इंटरव्यू के दौरान हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्विन के बारे में भी बात की और कहा कि जो कंपनी ये दवा बनाती है उसमें उनकी कंपनी का शेयर नहीं है "इस कारण इसके इस्तेमाल में कोई हानि नहीं है... इससे कम से कम लोगों की मौत तो नहीं हो रही."

    ट्रंप से एक सवाल ये भी पूछा गया कि उन्होंने पहले ही वायरस को लेकर कड़े कदम क्यों नहीं उठाए?

    इसके उत्तर में ट्रंप ने कहा कि ख़ुफ़िया सूत्रों ने "जनवरी 23 को मुझे बताया था कि वायरस आ सकता है लेकिन उस वक़्त ये उतना महत्वपूर्ण नहीं था." साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा कि चीन से आने जाने वाली उड़ानों को उन्होंने पहले ही रोक दिया था.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली रेड ज़ोन में रही तो हम लोगों की सैलरी नहीं दे पाएंगे: केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन लागू करना बहुत ज़रूरी था. उन्होंने कहा, ''जिस वक़्त कोरोना ने भारत में दस्तक दी तब कुछ भी नहीं था लेकिन अब हम कोरोना से लड़ने के लिए तैयार हैं. अब पूरी दिल्ली को रेड ज़ोन में कर देने से बहुत समस्या हो रही है. लोगों के रोज़गार ख़त्म हो रहे हैं. सरकार के पास राजस्व आना बंद हो गया है. लोग दिल्ली छोड़कर जा रहे हैं. हम इसे बहुत दिनों तक बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. अर्थव्यवस्था बंद है इसलिए राजस्व आना भी बंद हो गया है. हम लोगों की सैलरी कहां से देंगे?''

    दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ''अप्रैल के महीने में हर साल साढ़े तीन हज़ार करोड़ का राजस्व आया करता था जो इस बार केलव 300 करोड़ का आया है. इससे तो हम सैलरी नहीं दे सकते. सरकार कैसे चलेगी? अब अर्थव्यवस्था का संकट पैदा हो रहा है. कोरोना आ गया और ये रहेगा. आगे कोरोना कभी नहीं रहेगा ऐसा कभी नहीं होगा. हमें कोरोना के साथ जीना होगा. हमें इसके साथ रहना और लड़ना सीखना होगा. दिल्ली 97 कंटेनमेंट ज़ोन हैं और उन्हें सील रखा जाए लेकिन बाक़ी दिल्ली को खोल दिया जाए. हमें उम्मीद है कि जल्द दिल्ली के मार्केट खुलेंगे. ज़ाहिर है दिल्ली खुलने पर मामले थोड़े बढ़ेंगे लेकिन हम उससे मुक़ाबला करेंगे.''

  14. अब तक की बड़ी बातें

    अमरीका

    अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक टेलीविज़न इंटरव्यू में दावा किया है कि इस बात के "पर्याप्त सबूत हैं" कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन की एक लैब में ही हुई थी. हालांकि माइक पोम्पियो ने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिए हैं.

    गार्डियन अख़बार के जूलियन बॉर्गर ने लिखा है, "जब माइक पोम्पियो से पूछा गया कि अमरीकी ख़ुफ़िया विभाग ने हाल में एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस को न तो इंसानों ने बनाया है और न ही इसे जेनेटिकली मॉडिफाई कर बनाया गया है, तो उन्होंने कहा , "हां, ये सही है, मैं इससे सहमत हूं".

    ब्राज़ील

    ब्राज़ील में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख पार कर चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के धुर-दक्षिणपंथी राष्ट्रपति ज़ायर बोलसोनारो ने विरोध-प्रदर्शनों के लिए अपने समर्थकों का हौसला बढ़ाया है.

    कोरोना संकट को देखते हुए ब्राज़ील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से घरों से न निकलने की अपील की है. बोलसोनारो इसके विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन कर रहे हैं.

    देश में कोरोना संक्रमण के 1.01 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है और यहां इस वायरस से सात हज़ार से अधिक जानें जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते चौबीस घंटों में यहां 4,588 कोरोना पॉज़िटिव मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 275 मौतें हो चुकी हैं.

    इटली

    लॉकडाउन के पहले दिन की तुलना में पहली बार इटली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आती दिख रही है. यहां मार्च की 10 तारीख़ से लॉकडाउन लागू है.

    10 मार्च को देश में इस वायरस के कारण 168 मौतें हुई थीं. इसके बाद रविवार को पहली बार देश में एक दिन में कोरोना के कारण केवल 174 मौतें हुई हैं जबकि संक्रमण के केवल 1,389 ताजा मामले ही सामने आए हैं.

    ब्रिटेन

    कोरोना महामारी के बीच संक्रमण के दूसरे चरण के ख़तरे को रोकने के लिए यूके एक नए कोरोना वायरस ट्रेसिंग योजना पर काम करना शुरू करेगा. कैबिनेट मंत्री माइकल गव ने कहा है कि इसके तहत अगले सप्ताह से दक्षिण तट पर बसे वीट द्वीप में ट्रेसिंग का काम शुरू किया जाएगा.

    एनएचएस इंग्लैंड ने कोविड-19 के कारण 327 और मौतों की घोषणा की है. इसके साथ ही इंग्लैंड में अस्पतालों में होने वाली मौतों का कुल आँकड़ा अब 21,180 हो गया है.

    फ्रांस

    फ्रांस में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए नए मोबाइल ऐप की टेस्टिंग सोमवार से शुरू हो रही है. सरकार के एक मंत्री के अनुसार सरकारी सहयोग से बना ये मोबाइल ऐप "StopCOVID" एक कॉन्टैक्ट ट्रंसिंग ऐप है. सोमवार से एक तरफ़ जब देश में लॉकडाउन में ढील दी जाने की शुरुआत की जाएगी, उस वक़्त दूसरी तरफ़ इस ऐप की टेस्टिंग भी शुरू होगी.

    पुर्तगाल

    कोरोना संक्रमण के मामलों के कमी आने के साथ पुर्तगाल ने कोरोना महामारी के कारण उपजी स्थिति को अब आपातकाल की बजाय "आपदा" की श्रेणी में रखा है.

    छह सप्ताह पहले यहां कोरोना वायरस को लेकर आपालकाल लागू किया गया था लेकिन अब यहां संक्रमण के मामलों में काफ़ी कमी है. पुर्तगाल में अब तक कोरोना संक्रमण के 25 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं और एक हज़ार से अधिक मौतें हुई हैं.

    सिंगापुर

    सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 657 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश विदेशी कामगार हैं जो डॉर्मिटरी में रहते हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमण का कुल आँकड़ा अब 18,205 हो गया है.

    सभी को मिले कोरोना का टीका

    पोप ने कहा है कि कोविड-19 के मुक़ाबले के लिए अगर टीका बनाने में कोई सफलता मिलती है तो पूरी दुनिया के साथ ये टीका साझा किया जाना चाहिए.

    उन्होंने कहा कि टीका बनाने के लिए "वैज्ञानिक क्षमताओं को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से एकजुट करने के लिए" अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक सहयोग महत्वपूर्ण होगा.

    'ब्राज़ील के मूल निवासियों पर गंभीर ख़तरा'

    कलाकारों, जानीमानी हस्तियों, वैज्ञानिकों और बुद्धिजीवियों के एक गठबंधन ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 के कारण ब्राज़ील के मूल निवासियों पर गंभीर ख़तरा मंडरा रहा है.

    इस मुद्दे पर देश के राष्ट्रपति ज़ायर बोलसोनारो को एक खुला पत्र लिखा गया है जिस पर मैडोना, ओपरा विनफ्रे, ब्रैड पिट, डेविड हॉकनी और पॉल मेकार्टनी ने हस्ताक्षर किए हैं.

    वियतनाम

    बीते नौ दिनों में वियतनाम ने देश में पहले कोरोना मामले की पुष्टि की है. इसके साथ ही देश में अब कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 271 पहुंच गया है.

    अप्रैल के आख़िर में देश में लगाए गए लॉकडाउन में राहत दी गई थी. कोरोना के कारण अब तक यहां एक भी मौत नहीं हुई है.

    इटली में फुटबॉलरों को राहत

    सोमवार से इटली के 'सीरी ए' फुटबॉल लीग के फुटबॉलरों को व्यक्तिगत ट्रेनिंग सेशन शुरू करने की अनुमति दी जाएगी.

    यूरोप भर में खेल फिर से शुरू करने की दिशा में इसे नया क़दम माना जा रहा है. इससे पहले इंग्लैंड और जर्मनी ने फुटबॉल खिलाड़ियों को अलग-अलग स्तर पर ट्रेनिंग करने की इजाज़त दी थी.

    अफ़ग़ानिस्तान

    अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में कोरोना वायरस के लिए हुए 500 रैंडम टेस्ट में से एक तिहाई के नतीजे पॉज़िटिव आए हैं.

    इसके साथ ही अब ये चिंता बढ़ गई है कि दुनिया के सबसे मुश्किल हालात वाले इस देश में कोरोना के कहीं अधिक मामले हो सकते हैं जो टेस्ट न होने के कारण सामने नहीं आ रहे हैं.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली में आज से क्या खुला क्या बंद

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली लॉकडाउन खोलने के लिए तैयार है. रविवार को केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 97 कंटेनमेंट ज़ोन हैं और उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया जाए बाक़ी को खोल देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट ज़ोन के बाद जितने इलाक़े हैं उन्हें ग्रीन कर दिया जाए और मार्केट को खोल दिया जाए.

    लॉकडाउन खोलने के लेकर अपनी योजना बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि मार्केट को चाहें तो खोलने और बंद रखने को लेकर ऑड-ईवन सिस्टम अपना सकते हैं.

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''अब वक़्त आ गया है कि दिल्ली को खोला जाए. हमें कोरोना वायरस के साथ जीने के लिए तैयार रहना होगा.''

    दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक चार हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं. इनमें से 1256 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली कोरोना से लड़ने और उसके साथ जीने के लिए तैयार है क्योंकि हॉस्पिटल और किट्स के मामले में दिल्ली की स्थिति बेहतर है.

    केजरीवाल ने कहा, ''प्राइवेट ऑफिस खोले जा सकते हैं लेकिन केवल 33 फ़ीसदी वर्कफ़ोर्स को ही ऑफिस आने की अनुमति होगी. आईटी हार्डवेयर, मैन्युफैक्चरिंग, ज़रूरी सामान के उत्पादन के यूनिट्स पहले की तरह ही खुले रहेंगे. केंद्र सरकार ने पूरी दिल्ली को रेड ज़ोन घोषित किया है. रेड ज़ोन के अंतर्गत जो भी छूट है वो हम सब देने जा रहे हैं. सोमवार से सभी सरकारी दफ़्तर खुलने जा रहे हैं. जो सरकारी दफ़्तर ज़रूरी हैं वहां 100 फ़ीसदी लोग आएंगे. प्राइवेट ऑफिस भी खुलने जा रहे हैं लेकिन यहां 33 फ़ीसदी ही वर्कफोर्स रहेगा. हवाई सेवा, मेट्रो, रेल और दूसरे राज्यों से आने वाली बसें भी बंद रहेंगी. सभी शिक्षण संस्थान, कोचिंग, मॉल और जिम बंद रहेंगे. सोशल और पॉलिटिकल जलसे बंद रहेंगे. साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, सैलून बंद रहेंगे. शाम के सात बजे से सुबह सात बजे तक घर से निकलना बंद रहेगा.''

    धार्मिक संस्थान, टैक्सी और कैब एग्रिगेटर बंद रहेंगे. जो सेल्फ़ एम्पलॉयड यानी प्लंबर, इलेक्ट्रेशियन, घरों में काम करने वालीं इन सबको इजाज़त है.बाज़ार के भीतर जो ज़रूरी सामान की दुकाने हैं वो खुली रहेंगी. किताबों की दुकानें खुली रहेंगी. कॉलोनी की सभी दुकानें खुली रहेंगी. वो चाहे जिस चीज़ की दुकानें हैं. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया खुला रहेगा.

    अगर आप चार पहिए वाहन में हैं तो ड्राइवर के अलावे दो लोग ही रहेंगे. बाइक पर सिंगल सवारी ही होगी. अगर शादी होती है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 50 लोग से ज़्यादा नहीं हो सकते हैं. कृषि से जुड़े सभी कामों को अनुमति है. वित्तीय सेक्टर से जुड़े सभी काम शुरू होंगे. सामानों की आवाजाही जारी रहेगी.

  16. इस लाइव पेज में बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों का स्वागत है. हम यहां दिन भर कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के हर ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देंगे. पिछले 24 घंटों के अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.