अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक टेलीविज़न इंटरव्यू में दावा किया है कि इस बात के "पर्याप्त सबूत हैं" कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन की एक लैब में ही हुई थी. हालांकि माइक पोम्पियो ने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिए हैं.
गार्डियन अख़बार के जूलियन बॉर्गर ने लिखा है, "जब माइक पोम्पियो से पूछा गया कि अमरीकी ख़ुफ़िया विभाग ने हाल में एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस को न तो इंसानों ने बनाया है और न ही इसे जेनेटिकली मॉडिफाई कर बनाया गया है, तो उन्होंने कहा , "हां, ये सही है, मैं इससे सहमत हूं".
ब्राज़ील में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख पार कर चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के धुर-दक्षिणपंथी राष्ट्रपति ज़ायर बोलसोनारो ने विरोध-प्रदर्शनों के लिए अपने समर्थकों का हौसला बढ़ाया है.
कोरोना संकट को देखते हुए ब्राज़ील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से घरों से न निकलने की अपील की है. बोलसोनारो इसके विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन कर रहे हैं.
देश में कोरोना संक्रमण के 1.01 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है और यहां इस वायरस से सात हज़ार से अधिक जानें जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते चौबीस घंटों में यहां 4,588 कोरोना पॉज़िटिव मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 275 मौतें हो चुकी हैं.
लॉकडाउन के पहले दिन की तुलना में पहली बार इटली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आती दिख रही है. यहां मार्च की 10 तारीख़ से लॉकडाउन लागू है.
10 मार्च को देश में इस वायरस के कारण 168 मौतें हुई थीं. इसके बाद रविवार को पहली बार देश में एक दिन में कोरोना के कारण केवल 174 मौतें हुई हैं जबकि संक्रमण के केवल 1,389 ताजा मामले ही सामने आए हैं.
कोरोना महामारी के बीच संक्रमण के दूसरे चरण के ख़तरे को रोकने के लिए यूके एक नए कोरोना वायरस ट्रेसिंग योजना पर काम करना शुरू करेगा. कैबिनेट मंत्री माइकल गव ने कहा है कि इसके तहत अगले सप्ताह से दक्षिण तट पर बसे वीट द्वीप में ट्रेसिंग का काम शुरू किया जाएगा.
एनएचएस इंग्लैंड ने कोविड-19 के कारण 327 और मौतों की घोषणा की है. इसके साथ ही इंग्लैंड में अस्पतालों में होने वाली मौतों का कुल आँकड़ा अब 21,180 हो गया है.
फ्रांस में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए नए मोबाइल ऐप की टेस्टिंग सोमवार से शुरू हो रही है. सरकार के एक मंत्री के अनुसार सरकारी सहयोग से बना ये मोबाइल ऐप "StopCOVID" एक कॉन्टैक्ट ट्रंसिंग ऐप है. सोमवार से एक तरफ़ जब देश में लॉकडाउन में ढील दी जाने की शुरुआत की जाएगी, उस वक़्त दूसरी तरफ़ इस ऐप की टेस्टिंग भी शुरू होगी.
कोरोना संक्रमण के मामलों के कमी आने के साथ पुर्तगाल ने कोरोना महामारी के कारण उपजी स्थिति को अब आपातकाल की बजाय "आपदा" की श्रेणी में रखा है.
छह सप्ताह पहले यहां कोरोना वायरस को लेकर आपालकाल लागू किया गया था लेकिन अब यहां संक्रमण के मामलों में काफ़ी कमी है. पुर्तगाल में अब तक कोरोना संक्रमण के 25 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं और एक हज़ार से अधिक मौतें हुई हैं.
सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 657 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश विदेशी कामगार हैं जो डॉर्मिटरी में रहते हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमण का कुल आँकड़ा अब 18,205 हो गया है.
सभी को मिले कोरोना का टीका
पोप ने कहा है कि कोविड-19 के मुक़ाबले के लिए अगर टीका बनाने में कोई सफलता मिलती है तो पूरी दुनिया के साथ ये टीका साझा किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि टीका बनाने के लिए "वैज्ञानिक क्षमताओं को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से एकजुट करने के लिए" अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक सहयोग महत्वपूर्ण होगा.
'ब्राज़ील के मूल निवासियों पर गंभीर ख़तरा'
कलाकारों, जानीमानी हस्तियों, वैज्ञानिकों और बुद्धिजीवियों के एक गठबंधन ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 के कारण ब्राज़ील के मूल निवासियों पर गंभीर ख़तरा मंडरा रहा है.
इस मुद्दे पर देश के राष्ट्रपति ज़ायर बोलसोनारो को एक खुला पत्र लिखा गया है जिस पर मैडोना, ओपरा विनफ्रे, ब्रैड पिट, डेविड हॉकनी और पॉल मेकार्टनी ने हस्ताक्षर किए हैं.
बीते नौ दिनों में वियतनाम ने देश में पहले कोरोना मामले की पुष्टि की है. इसके साथ ही देश में अब कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 271 पहुंच गया है.
अप्रैल के आख़िर में देश में लगाए गए लॉकडाउन में राहत दी गई थी. कोरोना के कारण अब तक यहां एक भी मौत नहीं हुई है.
इटली में फुटबॉलरों को राहत
सोमवार से इटली के 'सीरी ए' फुटबॉल लीग के फुटबॉलरों को व्यक्तिगत ट्रेनिंग सेशन शुरू करने की अनुमति दी जाएगी.
यूरोप भर में खेल फिर से शुरू करने की दिशा में इसे नया क़दम माना जा रहा है. इससे पहले इंग्लैंड और जर्मनी ने फुटबॉल खिलाड़ियों को अलग-अलग स्तर पर ट्रेनिंग करने की इजाज़त दी थी.
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में कोरोना वायरस के लिए हुए 500 रैंडम टेस्ट में से एक तिहाई के नतीजे पॉज़िटिव आए हैं.
इसके साथ ही अब ये चिंता बढ़ गई है कि दुनिया के सबसे मुश्किल हालात वाले इस देश में कोरोना के कहीं अधिक मामले हो सकते हैं जो टेस्ट न होने के कारण सामने नहीं आ रहे हैं.