You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 50 हज़ार के पार

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या ढाइ लाख पार कर गई है. जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 35 लाख हो गई है.

लाइव कवरेज

  1. असम: दिन में खुलेंगी दुकानें, रात में रहेगा कर्फ़्यू

    दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से

    लॉकडाउन के बीच असम सरकार ने ख़ासकर ग्रीनज़ोन वाले ज़िलों में पाबंदियों से काफ़ी राहत दी है. असम के कुल 33 ज़िलों में से फ़िलहाल 29 ज़िले ग्रीन ज़ोनमें हैं, जबकि चार ज़िलों को ऑरेंज ज़ोन में रखा गया है.

    प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए एक आर्थिक सलाहकार कमेटी का गठन किया था. उसी कमेटी की सिफ़ारिशोंको ध्यान में रखते हुए 4 मई से राज्य सरकार ने ग्रीनज़ोनज़िलों में लॉकडाउन की पाबंदियों को हटाते हुएशहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिना किसी कतार वालीदुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी है.

    • इसके अलावा एक कतार में बनी दुकानों को एक-तिहाईफ़ॉर्मूला के आधार पर खोलने को कहा है. यानी अगर सड़क के दोनों तरफ एक कतार में 20-20 दुकानें है तो प्रत्येक दो दुकानों को छोड़कर एक दुकान खोलने की अनुमति होगी.जिला प्रशासन के अधिकारियों की मदद से मार्केट कमेटी यह तय करेगी कि एक-तिहाई फ़ॉर्मूला के तहत बाज़ार में कौन सी दुकानें खुली रहेंगी. यह फ़ॉर्मूलाकिरानेऔर दवा की दुकान पर लागू नहीं होगा.
    • चाय की दुकानें, रेस्त्रां और आइसक्रीम की दुकानें खुली रहेंगी लेकिन वहाँ बैठकर कोई खा नहीं सकेगा. इसके बाद शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. सरकार ने नियमों को तोड़ने वाले लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस को कड़ीकार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
    • राज्य सरकार के अधीन चलने वाली बसों कोअंतर ज़िलाऔर ज़िले के भीतर चलाने की अनुमति दी गई है, लेकिन ये बसें अपनी कुल क्षमता से केवल 50 फ़ीसद यात्रियों को ही सफ़र कराएंगी. ओला-उबर जैसी टैक्सी सर्विस को भी ग्रीनज़ोन में चलाने की अनुमति दी गई है लेकिन चालक के अलावा केवल दो सवारी ही सफ़र कर सकेंगे.
    • हालांकि रेड औरऑरेंज ज़ोन में ऐसी किसी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है.
  2. बिहार में कोई ग्रीन ज़ोन नहीं

    • पटना में मौजूद स्थानीय पत्रकार नीरज प्रियदर्शी ने बताया है कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 517 मामलों की आधिकारिक पुष्टि हुई है जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में कोविड-19 का पहला मामला 22 मार्च को आया था. लेकिन राज्य के 38 में से 31 जिलों में अब संक्रमण पहुँच गया है.
    • नीरज ने बताया कि बिहार सरकार के गृह व सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार संक्रमण की रोकथाम के लिए बिहार में किसी ज़िले को ग्रीन ज़ोन में नहीं रखा गया है. इसका मतलब ये हुआ कि किसी भी ज़िले को लॉकडाउन के प्रतिबंधों से छूट नहीं मिली है.
    • बिहार के पाँच ज़िलों- मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर और गया जहाँ पॉज़िटिव मामलों की संख्या सबसे अधिक है, रेड ज़ोन में रखे गए हैं. जबकि अन्य ज़िले ऑरेंज ज़ोन में हैं.
  3. उत्तर प्रदेश के 64 ज़िलों में कोविड-19 के मामले

    • लखनऊ से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार समीरात्मज मिश्र ने बताया है कि लॉकडाउन के 40 दिन बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,579 हो गई है. कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 44 लोगों की मौत हो चुकी है और 698 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
    • राज्य के कुल 64 ज़िलों में कोरोना संक्रमण के मामले पाये गए हैं और प्रदेश के 11 ज़िले ऐसे हैं जहाँ अब तक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.
    • नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने आदेश दिया है कि सार्वजनिक जगहों पर थूकने के दोषी व्यक्ति को जुर्माने से दंडित किया जाएगा. पहली बार पकड़े जाने पर 500 रुपये और दूसरी बार पकड़े जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.
  4. राजस्थान सरकार का दावा- 'स्थिति नियंत्रण में है'

    मोहर सिंह मीणा, जयपुर से

    सोमवार को राजस्थान में कोविड-19 की वजह से 6 लोगों की मौत हुई, 130 नए मामले सामने आये जिनके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3016 हो गई है.

    • राजस्थान में अब तक कोविड-19 की वजह से 77 लोगों की मौत हो चुकी है और क़रीब 1300 लोग इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हुए हैं.
    • कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन में जाने वाले सबसे पहले राज्यों में राजस्थान का भी नाम है. प्रदेश सरकार का दावा है कि राज्य में कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए कई लैब स्थापित की गई हैं और अब तक क़रीब सवा लाख लोगों की जाँच की जा चुकी है.
    • राजस्थान के दो महत्वपूर्ण शहर, जयपुर और जोधपुर कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हैं. हालांकि प्रदेश सरकार का दावा है कि राज्य में हालात नियंत्रण में हैं.
    • राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने बीबीसी को बताया कि उनकी सरकार ने प्रतिदिन 10 हजार लोगों का कोविड-19 टेस्ट करने का टार्गेट पूरा किया है.
    • राजस्थान के 8 ज़िले रेड, 19 जिले ऑरेंज और 6 जिले फ़िलहाल ग्रीन ज़ोन में हैं. बारां, बूंदी, जालौर, सिरोही, प्रतापगढ़ और श्रीगंगानगर ग्रीन ज़ोन में हैं.
  5. मध्य प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं

    शुरैह नियाज़ी, भोपाल से

    मध्यप्रदेश में 40 दिन के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ ही रही है. प्रदेश में अब तक 2,846 पॉजिटिव मरीज़ मिले है वही मरने वालों की तादाद 156 हो गई है.

    • 4 मई से सरकार ने ग्रीन ज़ोन में ज़रूर छूट देने की बात कही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि ग्रीन ज़ोन के जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार सामान्य गतिविधियाँ शुरू की जायेंगी ताकि लोगों की रोजी-रोटी चलती रहे.
    • लेकिन अगर लॉकडाउन के बाद की स्थिति को देखा जायें तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, खरगोन ऐसी जगह है जहाँ पर मरीज़ों के आकड़ों में कमी नही आयी. भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे रेड ज़ोन में सरकार किसी भी तरह रियायत देने के मूड में नही है. वही सरकार ने फैसला लिया है कि 17 मई तक कही पर शराब की बिक्री की अनुमति नही दी जायेंगी.
    • वही प्रदेश के 52 जिलों में से 24 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. 19 जिले ओरेंज जोन में और राजधानी भोपाल समेत 9 जिले रेड जोन में रखे गए हैं.
    • प्रदेश का आदिवासी बहुल बालाघाट ज़िला ग्रीन ज़ोन में है. वहाँ रहने वाले ताबीश असलम ने बताया, “सरकार को यहाँ पर ज्यादा छूट देनी चाहिये ताकि दिनचर्या एक बार फिर पुराने तरीक़े से चल सकें. यहां पर कोरोना का कोई भी मरीज़ नही मिला है.”
  6. कर्नाटक: शराब की दुकानें खुलने से लोग उत्साहित

    इमरान कुरैशी, बेंगलुरु से

    कर्नाटक में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खुलने से लोग उत्साहित हैं. तय हुआ है कि प्रदेश में कंटेंमेंट ज़ोन इलाक़ों को छोड़कर शराब की दुकाने सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी.

    • ये दुकानें सिर्फ़ इसलिए नहीं खुल रहीं कि शराब पीने वाले बेचैन हैं, बल्कि राज्य सरकार भी सरकार के ख़ज़ाने में राजस्व लाने के लिए बेचैन है. कर्नाटक सरकार को शराब, स्टांप ड्यूटी और वाहनों के पंजीकरण से सालाना पैंतालीस हज़ार करोड़ रुपए का राजस्व मिलता है.
    • मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की बीजेपी सरकार ने सब-रजिस्ट्रार के दफ़्तर को भी खोलने का फ़ैसला किया है ताकि संपत्तियों और शराब की दुकानों का पंजीकरण किया जा सके.
    • हालांकि दूसरे व्यापार से जुड़े लोग शराब की दुकानें खुलने की आलोचना कर रहे हैं जिन्हें लॉकडाउन के बावजूद जीएसटी चुकाने के नोटिस भेजे गए हैं. सज्जन राज मेहता ने बीबीसी हिंदी को बताया, "सरकार शराब की दुकानों को खुलने की अनुमति दे रही है, यह विचित्र बात है. दूसरे कारोबारियों की दुकान 40 दिनों से बंद है. हमें जीएसटी के नोटिस भी आ गए हैं, जिसका जवाब देने के लिए भी दुकान का बही खाता देखना होगा."
    • कर्नाटक सरकार के अनुसार सोमवार को प्रदेश में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आये हैं जिनके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 642 हो गई है और इनमें से 26 लोगों की अब तक मौत हुई है.
  7. कश्मीर:‘हमें तो लॉकडाउन में रहने की आदत है’

    माजिद जहांगीर, श्रीनगर से

    केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अब तक कोविड-19 के 701 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 640 कश्मीर हैं और बाकी जम्मू में हैं.

    • अधिकारियों के मुताबिक़ अब तक जम्मू-कश्मीर में आठ लोगों की मौत हो चुकी है.
    • सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 17 मई तक बंद रहने का आदेश दिया है, जबकि कश्मीर डिवीज़न के प्रशासन का कहना है कि समूचे कश्मीर क्षेत्र को रेड ज़ोन घोषित किया गया है, यहाँ सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है.
    • कश्मीर में लॉकडाउन को लागू करने के लिए पुलिस सख़्त है, लोगों पर मुक़दमे दर्ज किये गए हैं और वाहन ज़ब्त किये गए हैं. कई दुकानों को भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में सील किया गया है.
    • माजिद ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले में अब तक संक्रमण के 128 मामले सामने आ चुके हैं. यहाँ मामलों की बढ़ रही तादाद से स्थानीय लोगों में दहशत भी बढ़ रही है.

    श्रीनगर के रहने वाले मुदस्सिर अहमद कहते हैं, ‘हर रोज़ नए मामले सामने आ रहे हैं, ये चिंता की बात है, जब से लॉकडाउन हुआ है मैं घर में ही बंद हूँ. हालात अच्छे नहीं है. कुछ लोग बेवजह बाहर निकल रहे हैं, ये ठीक नहीं है.’

    वहीं श्रीनगर में रहने वाले शाहनवाज़ डार कहते हैं, ‘कश्मीरियों को ऐसे लॉकडाउन की आदत है. छटबल को रेड ज़ोन घोषित किया गया है. हम तीन दशकों से ऐसे लॉकडाउन में रह रहे हैं, अब तो हमें आदत पड़ चुकी है.’

  8. शराब की दुकानों पर लगी भीड़ पर कार्टून

  9. कोरोना वायरस: आपके इलाक़े में किस चीज़ की है अनुमति?

  10. श्रमिकों-कामगारों की पीड़ा पर सोनिया गांधी

    कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रमिकों और कामगारों की पीड़ा लेकर अपील की है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि श्रमिकों और कामगारों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी की सभी राज्य यूनिट काम करेगी.

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोनिया गांधी की अपील को शेयर किया है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वायरस: रूस में लगातार दूसरे दिन 10 हज़ार से अधिक नए मामले

    रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

    रूस में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 10 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

    अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रूस में बीते 24 घंटों में 10,581 नए मामले सामने आए हैं.

    इसी के साथ रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 145,268 हो गए हैं.

    रूस के लिहाज़ से यह चिंता की बात इसलिए है क्योंकि रूस में लगातार यह दूसरा दिन है जब संक्रमण के मामले 10 हज़ार से अधिक आए हैं. रूस के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण के मामले बढ़कर चीन, तुर्की और ईरान के भी पार पहुंच गए हैं.

    बीते सप्ताह इस बात की भी पुष्टि की गई थी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन कोरोना संक्रमित पाए गए है.

    राष्ट्रपति पुतिन ने देशभर में नॉन-वर्किंग पीरियड को 11 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही रूस की राजधानी मॉस्को में लॉकडाउन भी बना रहेगा.

    अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में कोरोना को लेकर ताज़ा अपडेट

    भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोरोना के 42,533 मामले हो गए हैं.

    बीते 24 घंटे में देश भर में 2553 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना से 1373 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 67 लोगों की मौत हुई है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि इलाज के बाद 11,707 मरीज़ ठीक हुए हैं.

    इस हिसाब से देश भर में 29,453 एक्टिव मामले हैं. लव अग्रवाल के मुताबिक 27 प्रतिशत से ज़्यादा मरीज़ ठीक हो रहे हैं.

    इससे पहले गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे देश को तीन ज़ोन- रेड, ऑरैंज और ग्रीन ज़ोन में बांटा गया है. इसके मुताबिक ही लॉकडाउन में ढील दी गई है. उन्होंने कहा इन ढील के बावजूद भी बड़े पैमाने पर अभी भी हवाई, रेल और मेट्रो, सड़क द्वारा अंतर राज्य यात्रा पर रोक लगी हुई है.

    इसके अलावा महाविद्याल, विश्वविद्यालय, कोचिंग संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट, जिम, बार, ऑडिटोरियम, धार्मिक स्थल और सभी तरह की सभाओं पर पाबंदी लगी हुई है.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, UPSC की प्रारंभिक परीक्षा टली,अगली तारीख़ का एलान 20 मई को

    संघ लोक सेवा आयोग की इस साल होने वाली प्रारंभिक परीक्षा फिलाहाल के लिए टाल दी गई है. परीक्षा के लिए अगली तारीख की घोषणा 20 मई को की जाएगी.

    इससे पूर्व परीक्षा के लिए 31 मई की तारीख तय थी.

    कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रारंभिक परीक्षा को टालना पड़ा है.

  14. कोरोना वायरस: लॉकडाउन में ढील के बाद दिल्ली में कुछ ऐसा दिखा हाल

    देश में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लेकिन इस बार का लॉकडाउन पहले दो बार हुए लॉकडाउन की तुलना में अलग है. इस बार देश को ज़ोन के आधार पर बांटा गया है. देश को तीन ज़ोन में बांटा गया है. रेड ज़ोन, ऑरेंज ज़ोन और ग्रीन ज़ोन.

    ग्रीन ज़ोन में जहां कुछ ढिलाई दी गई है वहीं रेड ज़ोन पूरी तरह से बंद है.

    केंद्र सरकार ने दिल्ली को रेड ज़ोन में रखा है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली लॉकडाउन खोलने के लिए तैयार है.

    रविवार को केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में 97 कंटेनमेंट ज़ोन हैं और उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया जाए, बाक़ी को खोल देना चाहिए. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि कंटेनमेंट ज़ोन के बाद जितने इलाक़े हैं उन्हें ग्रीन कर दिया जाए और मार्केट को खोल दिया जाए.

    मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सोमवार को कुछ ऐसी नज़र आई दिल्ली.

    दिल्ली में ग़ाज़ीपुर फल और सब्ज़ी की मंडी में लोगों की लंबी कतार नज़र आई.हालांकि पुलिस यहां होने वाली हर गतिविधि पर ड्रोन से नज़र बनाए हुई है.

    दिल्ली की ओखला मंडी में भारी संख्या में लोग ख़रीदारी करने पहुंचे.

    दिल्ली के लक्ष्मी नगर में शराब की दुकान के बाहर खड़े लोग. स्टैंडअलोन एल्कोहॉल शॉप खोलने की अनुमति दे दी गई है. दिल्ली के कई दूसरे इलाक़ों में भी आज शराब की दुकानें खुलीं. जिसके बाहर लोगों की लंबी कतार नज़र आई.

    दिल्ली में घरों में काम करने वालों को काम शुरू करने की इजाज़त मिल गई है. लेकिन लोग अभी भी घरेलू-कामकाज करवाने से बच रह हैं. गौरी नाम की एक महिला ने बताया कि वो जिस घर में काम करती थी, उन्होंने वहां फ़ोन किया लेकिन उन लोगों ने काम करवाने से मना कर दिया. गौरी का कहना है कि वो दो महीने से घर पर हैं.

    दिल्ली में निर्माण कार्य को भी अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद आज कई इलाक़ों में निर्माणाधीन इमारतों पर मज़दूर नज़र आए. एक मज़दूर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि सरकार का यह फ़ैसला स्वागत योग्य है. अब वे भी अपनी ज़रूरत पूरी कर सकेंगे.

    इसके साथ ही आज से दिल्ली में सरकारी दफ़्तर भी खुल गए हैं. कई प्राइवेट ऑफ़िस भी खुले हैं लेकिन वर्कफोर्स 33 फ़ीसदी ही रखा गया है.

  15. बिहार लौटने वाले मज़दूरों पर बोले नीतीश

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार लौटने वाले मज़दूरों को 21 दिनों तक क्ववारंटीन में रहना होगा. इन लोगों को इस दौरान बिहार सरकार की ओर से 1000-1000 रुपये भी दिए जाएंगे.

    नीतीश कुमार के मुताबिक अब तक 19 लाख लोगों को 1000-1000 रुपये दिए जा चुके हैं.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, इटली में लॉकडाउन में ढील

    करीब दो महीने के बाद इंटली ने लॉकडाउन की पाबंदियों में थोड़ी राहत दी गई है. अब लोग अपने आस पास निकल सकते हैं, रिश्तेदारों के घर जा सकते हैं. पार्क में घूमने टहलने जा सकते हैं और रेस्टोरेंट से खाना पैक करा सकते हैं.

    यह भी उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन में ढील दिए जाने से करीब 40 लाख लोग काम पर लौटेंगे.

    दुनिया भर में इटली ऐसा पहला देश था जिसने लोगों को घरों में रहने का आदेश जारी किया था.

    इटली के प्रधानमंत्री जिज़ेप्पी कौंटे ने कहा है कि लॉकडाउन में राहत संक्रमण के फैलने की दर को देखते हुए आगे घटाया बढ़ाया जा सकता है.

    उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि लोगों को यह नहीं समझना चाहिए कि हम लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

    कोरोना वायरस के इटली में अब तक दो लाख 10 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 28,884 लोगों की मौत हुई है.

  17. कोरोना वैक्सीन: दुनिया के टॉप नेताओं की अनोखी और मज़बूत पहल

  18. खाड़ी देशों ने प्रवासी मज़दूरों को भेजना शुरू किया

    मिस्र के जिन कारीगरों और मज़दूरों को कुवैत में दंगा करने के लिए गिरफ़्तार किया गया है, उन्हें अब स्थानीय प्रशासन द्वारा क़ानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

    कुवैत के सरकारी मीडिया के अनुसार ‘देश के रेसीडेंसी क़ानूनों का उल्लंघन करने वाले लोगों को जिन शिविरों में रखा जाता है, वहाँ रह रहे मिस्र के कुछ श्रमिकों ने अपने देश लौटने की माँग को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद कुवैती सिक्योरिटी फ़ोर्स को इन्हें कंट्रोल करने के लिए भेजना पड़ा.’

    सरकारी मीडिया के मुताबिक़ कुवैत स्थित मिस्र के दूतावास के कुछ अधिकारियों ने इन श्रमिकों से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि इस सप्ताह में ही उन्हें वापस मिस्र ले जाने वाली फ़्लाइटें शुरू की जाएंगी.

    साथ ही मिस्र के दूतावास ने अपने श्रमिकों द्वारा किए गए इस हंगामे के लिए माफ़ी भी माँगी है.

    कई खाड़ी देश इस वक़्त अपने यहाँ फंसे विदेशी लोगों को उनके वतन वापस भेजने के लिए विमानों की व्यवस्था कर रहे हैं.

    खाड़ी देशों में फंसे ये वो लोग हैं जिनकी या तो कोरोना वायरस महामारी की वजह से नौकरियाँ चली गई हैं या वो जिनका खाड़ी देशों में रहने का समय पूरा हो चुका है और सरकारें अब उन्हें और वक़्त देने के लिए तैयार नहीं हैं.

    कुवैत ने पिछले महीने ही इस बात को मंज़ूरी दी थी कि जो लोग क़ानूनों का उल्लंघन करके कुवैत में रह रहे हैं, वो इस समय किसी भी तरह का जुर्माना या हवाई टिकट का पैसा दिए बिना देश छोड़ सकते हैं.

    स्थानीय अख़बार अल-क़ाबस के अनुसार क़ुवैत में बिना वैध परमिट के रह रहे 1,60,000 लोगों में से क़रीब 28 हज़ार विदेशियों ने अपने देश लौटने के लिए पंजीकरण करवाया है और इन लोगों को फ़िलहाल देश में बने 34 शिविरों में रखा गया है.

    अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार इन 28 हज़ार लोगों में 6500 मिस्र, 6300 भारतीय और 6000 बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं.

    खाड़ी अरब क्षेत्र में काम करने वालों का एक बड़ा हिस्सा एशियाई देशों के प्रवासी श्रमिकों का है.

    पहले इन देशों में कोरोना वायरस के मामलों को ट्रेवल करके लौटे लोगों से जोड़कर देखा जा रहा था. लेकिन बाद में देखा गया कि कम आय वाले प्रवासी श्रमिकों में जो भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में रहते हैं, उनमें यह बीमारी फैल रही है.

    खाड़ी अरब क्षेत्र में कुवैत ऐसा देश है जहाँ अब तक कोविड-19 के सबसे कम मामले सामने आये हैं. यहाँ अब तक 4980 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 38 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी छह खाड़ी अरब देशों की बात करें तो संक्रमित लोगों की संख्या 67,000 को पार कर चुकी है और मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 380 हो चुकी है.

  19. शराब की दुकानों के शटर उठे और दिखी लंबी-लंबी कतारें

    देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन के दौरान बंद रही शराब की दुकानें अब खुलने लगी हैं और जगह-जगह पर दुकानों के सामने लोगों की लंबी क़तारें देखी जा रही हैं.

    दिल्ली के प्रदेश सरकार ने इससे पहले एक आदेश जारी कर सवेरे नौ बजे से लेकर शाम से साढ़े छह बजे तक शराब की दुकानों को खुलने की इजाज़त दे दी थी.

    दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड पर शराब की दुकानें खुलीं तो यहां शराब ख़रीदने के लिए क़रीब एक किलोमीटर तक लंबी कतार लगी.

    दिल्ली के ही कश्मीरी गेट पर दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा.

    राजधानी दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें खुलने के बाद लोगों की दुकानों के बार भारी भीड़ देखी गई. यहां कंटेनमेंट ज़ोन के अलावा दूसरे इलाक़ों में सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी हैं.

    कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी शराब की दुकानों के सामने लोगों की भीड़ देखी गई.

    आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, "पहले से इस बात की जानकारी थी कि शराब की दुकानें खुलेंगी तो भीड़ जमा हो जाएगी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने इसके लिए कोई ख़ास इंतज़ाम नहीं किए हैं."

  20. शराब की दुकान खुलते ही लगी लंबी लाइनें, देखिए वीडियो