बांग्लादेश: ख़ालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार के बाद बेटे तारिक़ रहमान ने जारी किया यह बयान

इमेज स्रोत, Munir UZ ZAMAN / AFP via Getty
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे तारिक़ रहमान ने गुरुवार को एक बयान जारी कर व्यवस्था संभालने वाले लोगों का धन्यवाद किया है.
इस बयान में तारिक़ रहमान ने ख़ालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में तैनात सुरक्षा बलों और क़ानून-व्यवस्था संभाल रहे कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने सेना, पत्रकारों और विदेश मंत्रालय को भी उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस और कैबिनेट के सदस्यों की मौजूदगी की भी सराहना की.
पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी चेयरपर्सन ख़ालिदा ज़िया के शव को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ ढाका में दफ़ना दिया गया. इस मौक़े पर बड़ी संख्या में लोगों के साथ-साथ बीएनपी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे.


