अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अरशद मिसाल को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आतिशबाज़ी के साथ नए साल का जश्न मनाया गया.
अरशद मिसाल, इफ़्तेख़ार अली
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अरशद मिसाल को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

इमेज स्रोत, Getty Images
दुनिया भर में उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आतिशबाज़ी के साथ नए साल का जश्न मनाया गया.
तस्वीरों में देखें नए साल का जश्न—

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images


इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, TONK POLICE
राजस्थान में टोंक ज़िला पुलिस ने बुधवार को डेढ़ सौ किलो विस्फोटक पकड़ने का दावा किया है.
टोंक ज़िला पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम यानी डीएसटी को इसकी सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बरौनी पुलिस थाना इलाक़े में एक गाड़ी को पकड़ा गया.
टोंक ज़िले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार मीणा ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया कि, "बूंदी की ओर से टोंक आ रही एक गाड़ी से डेढ़ सौ किलो अमोनियम नाइट्रेट पकड़ा गया है. साथ ही 200 जिलेटिन छड़ें और 6 बंडल वायर भी बरामद किए गए हैं. एक बंडल में 183 मीटर वायर थी."
यह 'विस्फोटक' कहां ले जाया जा रहा था? इस सवाल पर एसपी राजेश कुमार मीणा बताते हैं कि “इसे अवैध खनन के लिए बूंदी ज़िले से टोंक लाया जा रहा था. इसकी सप्लाई कहां होनी थी और इस पूरे मामले में कितने लोग शामिल हैं, फ़िलहाल इसकी जांच की जा रही है.”
डिप्टी एसपी मृत्युंजय मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि इस मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है.
प्रदेश में इससे पहले भी कई बार अमोनियम नाइट्रेट और जिलेटिन छड़ें पुलिस कार्रवाई में पकड़ी गई हैं. इनका इस्तेमाल अवैध खनन में किया जाता है.
राजस्थान में नए साल के मौक़े पर इतनी बड़ी मात्रा में 'विस्फोटक' बरामद होने के बाद एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

इमेज स्रोत, ANI
बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का एक डेलीगेशन चुनाव आयोग से मिला.
टीएमसी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस दौरान 10 मुद्दों पर बात हुई. इस दौरान पश्चिम बंगाल में चल रहे स्पेशल इंटेंशिव रिवीज़न (एसआईआर) पर भी चर्चा हुई.
चुनाव आयोग से मुलाक़ात के बाद टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर कोई ठोस जवाब नहीं मिला.
अभिषेक बनर्जी ने मीडिया को बताया कि करीब ढाई घंटे तक बातचीत हुई.
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, “बंगाल के लोग अलग तरह से बने हैं. हम ऐसे नहीं हैं कि आपके सामने झुक जाएं. बीजेपी अपना पूरा दिमाग़ लगा ले, सभी एजेंसियों का इस्तेमाल करे, जो भी उसके पास है, सब लगा दे. फिर भी बंगाल के लोग राज्य में जीतेंगे और बीजेपी को पूरी तरह हरा देंगे. बीजेपी 2012, 2021 और 2024 में औंधे मुंह गिरी है और 2026 में भी ऐसा ही होगा.”
उन्होंने कहा कि, “हम लोगों की ताक़त के आगे झुकेंगे, सत्ता में बैठे लोगों के आगे नहीं.”
उन्होंने कहा कि पिछली बार पार्टी के नेता चुनाव आयोग से मिले थे और चुनाव आयोग से पांच सवालों के जवाब मांगे गए थे, लेकिन अभी तक उन सवालों का एक भी सटीक जवाब नहीं मिला है.

इमेज स्रोत, ANI
हरियाणा और महाराष्ट्र सरकार ने नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किए हैं
आईपीएस अजय सिंघल को हरियाणा का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी ने हरियाणा सरकार द्वारा भेजी गई आईपीएस अधिकारियों की सूची में से तीन अधिकारियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था.
इनमें 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर, 1992 बैच के आईपीएस अजय सिंघल और 1993 बैच के आईपीएस आलोक मित्तल शामिल थे.
इसके बाद हरियाणा सरकार ने 1992 बैच के आईपीएस अजय सिंघल के नाम पर मुहर लगा दी.
वहीं, 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते को महाराष्ट्र का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह एनआईए के डीजी के पद पर कार्यरत थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इसमें देश के बड़े शहरों में से एक सिडनी भी शामिल है.
बोन्डी बीच हमले के बाद सिडनी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. नए साल के मौके़ पर शहर की सड़कों पर हज़ारों पुलिसकर्मी तैनात हैं. कई पुलिसकर्मी भारी हथियारों के साथ गश्त कर रहे हैं. सिडनी में ऐसा नज़ारा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता.
इस महीने की शुरुआत में बोन्डी बीच पर मास शूटिंग हुई थी. इस हमले में ऑस्ट्रेलिया के यहूदी समुदाय को निशाना बनाया गया था. हमले में 15 लोगों की मौत हुई थी. यह 1996 के बाद देश की सबसे घातक गोलीबारी थी.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस का कहना है कि आज रात 2,500 से ज़्यादा पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं. इनमें से कई पुलिसकर्मी हथियारों से लैस हैं.
साथ ही सिडनी में नए साल की पार्टियों के दौरान रात 11 बजे एक मिनट का मौन रखा गया. यह मौन हमले में मारे गए लोगों की याद में रखा गया है.

न्यूज़ीलैंड में आतिशबाज़ी के साथ नए साल का स्वागत किया गया. जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे, न्यूज़ीलैंड, समोआ, टोंगा ने 2026 का स्वागत किया.

इमेज स्रोत, Andy Corson
न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड से लाइव तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जहां नए साल की शुरुआत आतिशबाज़ी के शानदार प्रदर्शन के साथ हुई.
वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया जैसे कई देश नए साल का इंतज़ार कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, SANJAY DAS
पश्चिम बंगाल के हरिनघाटा सीट से बीजेपी विधायक असीम सरकार पर अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में राज्य के कई थानों में एफ़आईआर दर्ज कराई गई है.
वहीं विधायक असीम सरकार ने शुक्रवार रात को नदिया ज़िले के चाकदह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया था.
बीजेपी विधायक पर क़ुरान के बारे में “आपत्तिजनक टिप्पणी” करने का आरोप है.
विधायक के बयान पर विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी ने खुद को इससे अलग कर लिया है.
यह टिप्पणी विधायक ने पिछले हफ्ते की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अब उनके ख़िलाफ़ राज्य के अलग-अलग थानों में एफ़आईआर दर्ज की गई हैं.
बिजली राज्य मंत्री अखरुज्जमां ने रघुनाथगंज थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई है.
दक्षिण 24 परगना ज़िले के बासंती थाने में जमात-ए-इस्लामी हिंद ने भी शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं टीएमसी विधायक अमीरुल इस्लाम ने अपनी शिकायत में कहा है कि “असीम सरकार ने जानबूझकर इस्लाम को नीचा दिखाने की कोशिश की है.”
जमात-ए-इस्लामी हिंद ने विधायक असीम सरकार की टिप्पणी की निंदा करते हुए इसे असंवैधानिक, अपमानजनक और असंसदीय बताया है.
बीजेपी ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. बनगांव से पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने पत्रकारों से कहा, “हम विधायक की टिप्पणी पर कुछ नहीं कहना चाहते. यह उनका निजी बयान है.”
दरअसल, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के विरोध में उत्तर 24 परगना ज़िले के बेनापोल में एक सभा आयोजित की गई थी. आरोप है कि असीम सरकार ने इसी सभा के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
उनके बयान के बाद कांग्रेस ने उनके ख़िलाफ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर असीम सरकार ने दलील दी थी कि उनकी टिप्पणी को ग़लत तरीके से सोशल मीडिया पर पेश किया गया है.
राज्य पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शिकायतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

इमेज स्रोत, Tribune News Service via Getty Images
माली और बुर्किना फासो ने अपने देश में अमेरिकी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन देशों का कहना है कि वे अमेरिकी नागरिकों को अपने देश में नहीं घुसने देंगे.
ट्रंप प्रशासन ने दोनों देशों पर ट्रैवल बैन लगाया हुआ है. इसी के जवाब में इन दोनों देशों ने ये क़दम उठाया है.
बुर्किना फासो के विदेश मामलों के मंत्री करामोको झान-मैरी ट्राओरे ने कहा कि उनकी सरकार 'पारस्परिकता के सिद्धांत' यानी बदले के सिद्धांत पर काम कर रही है.
वहीं माली के विदेश मंत्रालय ने 'आपसी सम्मान और संप्रभु समानता' का आह्वान किया है.
कुछ दिनों पहले पड़ोसी देश नाइजर ने भी अमेरिका पर ऐसा ही ट्रैवल बैन लगाया था.
इन तीनों देशों में सैन्य शासन है. यहां तख़्तापलट के बाद सेना सत्ता में आई थी.

इमेज स्रोत, ANI
विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में सरफ़राज़ ख़ान ने मुंबई की ओर से गोवा के ख़िलाफ़ खेलते हुए 75 गेंदों में 157 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 14 छक्के और 9 चौके लगाए.
बुधवार को मुंबई और गोवा के बीच मैच खेला जा रहा है. मुंबई की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 444 रन बनाए. सरफ़राज़ के अलावा मुंबई के ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने 46 रन बनाए, जबकि मुशीर ख़ान ने शानदार पारी खेलते हुए 60 रनों का योगदान दिया.
गोवा की ओर से दरशन मिसाल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए.
445 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट के नुक़सान पर 87 रन बना लिए हैं.

इमेज स्रोत, Pankaj Chouhan
असम के कार्बी आंगलोंग ज़िले में जादू-टोना करने के शक में कुछ ग्रामीणों ने पति-पत्नी को कथित तौर पर ज़िंदा जला दिया. यह घटना बीते मंगलवार की रात हावराघाट थाना क्षेत्र के 1 नंबर बेलोगुरी मुंडा गांव में हुई.
इस घटना में मारे गए पति-पत्नी की पहचान 43 साल के गार्डी बिरुवा और 33 साल की मीरा बिरुवा के रूप में हुई है.
इस घटना की पुष्टि करते हुए हावराघाट थाना प्रभारी सुंथोम श्याम ने बीबीसी से कहा, “यह घटना डायन शिकार से संबंधित है, क्योंकि जिस इलाक़े में अपराध हुआ है, वहां गांव वालों के एक बड़े वर्ग में अंधविश्वास काफ़ी है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि गांव में कुछ भी घटित होने पर गांव वाले उन दोनों पति-पत्नी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे थे. गांव वाले दोनों पर जादू-टोना कर इलाके में नुकसान पहुंचाने के आरोप लगा रहे थे, जिसकी वजह से भीड़ ने उन पर हमला किया.”
दंपति को ज़िंदा जलाने के सवाल पर पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिस को भी दोनों को ज़िंदा जलाने की जानकारी मिली थी, लेकिन जांच में पता चला है कि गांव के लोगों ने पहले दोनों की हत्या की और फिर शवों को जला दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.”
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. राज्य में डायन हत्या के मामलों से निपटने के लिए असम जादू-टोना (निषेध, रोकथाम और संरक्षण) अधिनियम पहले से मौजूद है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसराइल ने ग़ज़ा और क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में काम कर रहे 37 सहायता पहुंचाने वाले संगठनों के लाइसेंस रद्द करने का फ़ैसला किया है.
इसराइल का कहना है कि इन संगठनों ने नए पंजीकरण नियमों के तहत ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं कीं.
इनमें एक्शनएड, इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी और नॉर्वेइयन रिफ़्यूजी काउंसिल जैसे जाने-माने अंतरराष्ट्रीय ग़ैर-सरकारी संगठन भी शामिल हैं.
इन संगठनों के लाइसेंस 1 जनवरी से निलंबित कर दिए जाएंगे और इन्हें 60 दिनों के भीतर अपना काम बंद करना होगा.
इसराइल का आरोप है कि इन संगठनों ने अपने कर्मचारियों की 'पूरी' व्यक्तिगत जानकारी नहीं सौंपी.
इस फ़ैसले की 10 देशों के विदेश मंत्रियों ने कड़ी आलोचना की है, जिनमें ब्रिटेन भी शामिल है.
उनका कहना है कि नए नियम 'बहुत सख़्त' हैं और 'क़बूल करने लायक़ नहीं' हैं.
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अरशद मिसाल आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

इमेज स्रोत, @hamidullah_riaz/X
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया के जनाज़े में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका पहुंच गए हैं.
भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज़ हमिदुल्लाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जो तस्वीर शेयर की, उसमें एस जयशंकर ख़ालिदा ज़िया के बटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक़ रहमान से साथ नज़र आ रहे हैं.
ख़ालिदा ज़िया के जनाज़े की नमाज़ बुधवार यानी आज दोपहर 2 बजे बांग्लादेश के संसद भवन के साउथ प्लाजा में पढ़ी जाएगी.
वहीं पाकिस्तान की ओर से नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज़ सादिक़ भी जनाज़े में शामिल होने के लिए ढाका पहुंच गए हैं.

इमेज स्रोत, Pakistan High Commission Bangladesh
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया का 80 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया है. वो काफी दिनों से बीमार थीं.
ये भी पढ़ें:

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को दावा किया कि इस साल चीन ने जिन 'हॉटस्पॉट' मुद्दों में मध्यस्थता की, उनमें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी शामिल है.
हालांकि, भारत लगातार यह कहता रहा है कि 7 से 10 मई के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सैन्य संघर्ष दोनों देशों की सेनाओं के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) के बीच सीधे बातचीत से सुलझा था.
13 मई की प्रेस ब्रीफिंग में भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था, "जहां तक संघर्षविराम और इसमें अन्य देशों की भूमिका का सवाल है, तो संघर्षविराम की तारीख़, समय और शब्दावली दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच 10 मई 2025 को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर फ़ोन पर हुई बातचीत में तय की गई थी."
बीजिंग में 'अंतरराष्ट्रीय स्थिति और चीन के विदेश संबंध' विषय पर आयोजित परिचर्चा में बोलते हुए वांग यी ने कहा,"इस साल स्थानीय युद्ध और सीमा पार संघर्ष दूसरे विश्व युद्ध के बाद किसी भी समय से ज़्यादा भड़के. भू-राजनीतिक अस्थिरता लगातार फैलती रही."
उन्होंने कहा, "स्थायी शांति बनाने के लिए हमने निष्पक्ष और संतुलित रुख़ अपनाया और समस्याओं के साथ-साथ उनके मूल कारणों पर ध्यान दिया."
वांग यी ने दावा किया, "हॉटस्पॉट मुद्दों को सुलझाने के इसी चीनी तरीक़े के तहत हमने उत्तरी म्यांमार, ईरान के परमाणु मुद्दे, भारत-पाकिस्तान तनाव, फ़लस्तीन-इसराइल विवाद और हाल में कंबोडिया और थाईलैंड के बीच हुए संघर्ष में मध्यस्थता की."
इस साल 7 से 10 मई के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में चीन की भूमिका पर काफ़ी सवाल उठे .
चीन ने 7 मई को भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ डेमियन मार्टिन कोमा में चले गए हैं, उन्हें मेनिनजाइटिस होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
54 साल के मार्टिन शुक्रवार को अचानक बीमार पड़े थे. वह क्वींसलैंड के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
डेमियन मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार एशेज़ सिरीज़ खेली थीं. उन्होंने 2006 में तीसरे टेस्ट से पहले अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह ऑस्ट्रेलिया की दो वर्ल्ड कप विजेता टीमों का भी हिस्सा रहे हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने मार्टिन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. एक बयान में उन्होंने कहा कि उन्हें डेमियन की बीमारी की ख़बर सुनकर दुख हुआ है.
मार्टिन के परिवार की ओर से उनके क़रीबी दोस्त और पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने पुष्टि की कि मार्टिन का अस्पताल में इलाज जारी है.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में डेमियन मार्टिन कोमा से बाहर आ सकते हैं.
मेनिनजाइटिस एक ऐसा संक्रमण है, जो हमारे दिमाग और रीढ़ की हड्डी के चारों ओर मौजूद सुरक्षात्मक परतों (झिल्ली) में सूजन पैदा कर देता है.

इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma
असम पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ़) ने दावा किया है कि उसने बांग्लादेश के एक चरमपंथी समूह इमाम महमूदुर क़ाफ़िला (आईएमके) के 11 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
आईएमके बांग्लादेश के प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) की एक शाखा है, जिसका गठन 2018 में किया गया था.
इस कार्रवाई पर जानकारी देते हुए स्पेशल टास्क फ़ोर्स के प्रमुख और गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर पार्थ सारथी महंत ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "आईएमके के लोग असम और आस-पास के राज्यों में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और संगठन में भर्ती करने का काम कर रहे थे."
"वे प्रोपेगेंडा फैलाने, हवाला या यूपीआई के ज़रिए फंड जुटाने और ट्रेनिंग के लिए सीमा पार यात्रा की सुविधा देने के लिए कई एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया ग्रुप का इस्तेमाल कर रहे थे."
पुलिस अधिकारी ने कहा,"जांच में पता चला कि अगस्त 2024 में बांग्लादेश में सत्ता बदलने के बाद जेएमबी,अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) और अल-क़ायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट के टॉप नेताओं ने आईएमके लीडरशिप को अपने भारतीय मॉड्यूल को एक्टिव करने और फैलाने के निर्देश दिए थे."
पुलिस ने बारपेटा से जिन लोगों को गिरफ़्तार किया है उनकी शिनाख़्त नसीम उद्दीन उर्फ़ नजीमुद्दीन उर्फ़ तमीम (24), मिजानुर रहमान (46), सुल्तान महमूद (40), सिद्दीक अली (46), शाहरुख़ हुसैन (22) और दिलबर रजाक (26) के तौर पर की है.
जबकि बाक्सा ज़िले से राशिदुल आलम (28) और महिबुल ख़ान (25) को गिरफ़्तार किया गया है. वहीं चिरांग ज़िले से जुनाब अली (38), दरांग से अफ़राहिम हुसैन (24) और त्रिपुरा से जागीर मियां (33) को गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि इन गिरफ़्तार लोगों पर बीएनएस, 2023 और गै़रक़ानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत कई आरोप लगाए गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
क़तर की राजधानी दोहा में हुए फ़िडे वर्ल्ड ब्लिट्ज़ चेस चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.
इससे पहले अर्जुन ने फ़िडे रैपिड चेस चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था.
प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कहा, "चेस में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है."
उन्होंने कहा, "फ़िडे वर्ल्ड ब्लिट्ज़ शतरंज चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन एरिगैसी को बधाई. हाल ही में उन्होंने फ़िडे रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था."
पीएम मोदी ने कहा, "उनकी प्रतिभा, धैर्य और जुनून सराहनीय हैं. उनकी सफलता देश के युवाओं को प्रेरित करती रहेगी. उन्हें मेरी शुभकामनाएं."

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया के जनाज़े की नमाज़ बुधवार यानी आज दोपहर 2 बजे बांग्लादेश के संसद भवन के साउथ प्लाजा में पढ़ी जाएगी. देश के अलग-अलग इलाक़ों से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं.
बीबीसी के एक संवाददाता ने बताया कि कई लोग सुबह चार बजे ही उस जगह पहुंच रहे हैं, जहां से ख़ालिदा ज़िया का जनाज़ा निकलेगा.
जो लोग पहुंच रहे हैं उनमें से कई लोगों ने काले रंग के बैज पहन रखा है.
ख़ालिदा ज़िया के जनाज़े के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा कारणों से आम जनता को ख़ालिदा ज़िया के पति ज़ियाउर रहमान की समाधि के आसपास के इलाक़े में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.
अंतरिम सरकार ने घोषणा की है कि ख़ालिदा ज़िया को राजकीय सम्मान के साथ दफ़नाया जाएगा.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया का 80 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया है. वो काफी दिनों से बीमार थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया के जनाज़े में पाकिस्तान की ओर से नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज़ सादिक़ शामिल होंगे.
मंगलवार को पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ डार ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज़ सादिक़ बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बेगम ख़ालिदा ज़िया के जनाज़े में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे."
हालांकि इससे पहले ढाका स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के प्रेस सलाहकार फसीह उल्लाह ख़ान ने मंगलवार शाम को बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस को बताया, "हमारे उपप्रधानमंत्री जनाज़े में शामिल होने के लिए यहां (ढाका में) आएंगे."
वहीं जनाज़े में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत की ओर से शामिल होंगे.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया का 80 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया है. वो काफी दिनों से बीमार थीं.
उनके जनाज़े की नमाज़ बुधवार यानी आज दोपहर 2 बजे बांग्लादेश के संसद भवन के साउथ प्लाजा में पढ़ी जाएगी.