लाइव, बांग्लादेश: ख़ालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार के बाद बेटे तारिक़ रहमान ने जारी किया यह बयान

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे तारिक़ रहमान ने गुरुवार को एक बयान जारी कर व्यवस्था संभालने वाले लोगों का धन्यवाद किया है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह

  1. बांग्लादेश: ख़ालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार के बाद बेटे तारिक़ रहमान ने जारी किया यह बयान

    तारिक़ रहमान

    इमेज स्रोत, Munir UZ ZAMAN / AFP via Getty

    इमेज कैप्शन, तारिक़ रहमान हाल ही में 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे तारिक़ रहमान ने गुरुवार को एक बयान जारी कर व्यवस्था संभालने वाले लोगों का धन्यवाद किया है.

    इस बयान में तारिक़ रहमान ने ख़ालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में तैनात सुरक्षा बलों और क़ानून-व्यवस्था संभाल रहे कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया है.

    उन्होंने सेना, पत्रकारों और विदेश मंत्रालय को भी उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस और कैबिनेट के सदस्यों की मौजूदगी की भी सराहना की.

    पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी चेयरपर्सन ख़ालिदा ज़िया के शव को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ ढाका में दफ़ना दिया गया. इस मौक़े पर बड़ी संख्या में लोगों के साथ-साथ बीएनपी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे.

  2. यूएई के राष्ट्रपति के पाकिस्तान दौरे के बाद शहबाज़ शरीफ़ ने की सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से बात

    शहबाज़ शरीफ़ और मोहम्मद बिन सलमान

    इमेज स्रोत, Royal Court of Saudi Arabia/Anadolu Agency via Getty

    इमेज कैप्शन, सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की बातचीत की पुष्टि की है (फ़ाइल फ़ोटो)

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के बीच फ़ोन पर बातचीत हुई है.

    यह बातचीत ऐसे समय पर हुई, जब कुछ दिनों पहले ही यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाह्यान पाकिस्तान के दौरे पर आए थे और बीते कुछ दिनों से सऊदी अरब और यूएई के बीच यमन को लेकर तनाव चल रहा है.

    पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच पिछले साल एक समझौता हुआ है, जिसके तहत इन दोनों देशों में से किसी भी एक देश पर हमला होने की स्थिति में दोनों देशों पर हमला माना जाएगा.

    सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ क्राउन प्रिंस की बातचीत की जानकारी दी है. मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंध, आपसी सहयोग बढ़ाने और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.

    वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर यमन में हिंसा के फिर से भड़कने पर चिंता व्यक्त की.

    बयान में सऊदी अरब का ज़िक्र करते हुए कहा गया, "पाकिस्तान यमन में तनाव कम करने और शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय प्रयासों का स्वागत करता है. पाकिस्तान सऊदी अरब के साथ पूरी एकजुटता और उसकी सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है."

    बीते मंगलवार सऊदी अरब ने यमन के बंदरगाह शहर मुकल्ला पर हवाई हमला किया. सऊदी अरब ने कहा कि ये हमले इसलिए किए गए क्योंकि यूएई की मदद से इस बंदरगाह पर 'सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल' (एसटीसी) के लिए हथियारों की खेप पहुंचाई जा रही थी.

    'सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल' को यूएई समर्थित समूह माना जाता है और यह समूह दक्षिणी यमन को एक अलग देश बनाने की मांग करता है.

    मंगलवार को ही यूएई के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि वह यमन से अपनी बची सैन्य मौजूदगी भी ख़त्म कर देगा.

  3. इंदौर: सवाल पूछने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आपा खोया, बाद में जताया खेद

    कैलाश विजयवर्गीय

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आपत्तिजनक बयान देने के कुछ देर बाद ही बीजेपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई दी (फ़ाइल फ़ोटो)

    देश के सबसे साफ़ शहरों में शुमार इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में मंगलवार को दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत होने और सैकड़ों लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने का मामला सामने आया.

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को इस मामले में चार लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की. लेकिन कई रिपोर्ट्स में 10 मौतों तक की बात कही जा रही है.

    सीएम ने यह भी बताया कि अब तक 212 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 50 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 162 अब भी भर्ती हैं. इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

    इस पूरे मामले पर एक पत्रकार के सवाल पर स्थानीय विधायक और मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसको लेकर उनकी काफ़ी आलोचना हो रही है.

    हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही मंत्री विजयवर्गीय ने अपने बयान पर खेद जताया और सफाई दी.

    बुधवार को मंत्री विजयवर्गीय से एनडीटीवी के पत्रकार अनुराग द्वारी ने सवाल किया, 'बहुत सारे लोगों को इलाज का पैसा वापस नहीं मिला है और पीने के पानी की ठीक से व्यवस्था नहीं है?'

    इस पर कैलाश विजवर्गीय ने जवाब दिया, "छोड़ो यार, तुम फोकट प्रश्न मत पूछो."

    इसके आगे पत्रकार अपनी बात रखते हैं, जिस पर कैलाश विजवर्गीय आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

    दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एलान किया गया था कि दूषित पानी से बीमार हुए लोगों का निःशुल्क इलाज होगा और जिन लोगों ने इलाज में पैसे ख़र्च किए हैं, उन्हें पैसे वापस किए जाएंगे.

  4. नमस्कार!

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. आज से साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है. सभी पाठकों, दर्शकों और श्रोताओं को बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की ओर से नए साल की मंगलकामनाएं.

    मैं बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह अब से दोपहर दो बजे तक आप तक आज की अहम ख़बरें पहुंचाऊंगा.

    कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हमारे पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.