दुनिया की 10 सबसे शानदार छत

इमेज स्रोत, Antonio Cinotti. Flickr cc by 2.0
दुनिया के कुछ सबसे ख़ूबसूरत नज़ारे आपको तभी दिख सकते हैं जब आप अपनी गर्दन ऊपर उठाएंगे. जॉनैथन ग्लांसी दस सबसे ख़ूबसूरत छतों के बारे में बता रहे हैं.
फ़्लोरेंस के नज़दीक ख़ाली पड़े इटैलियम प्लैज़्ज़ो में पीकॉक रूम की मंत्रमुग्ध करने वाली छत कैस्टेलो दि सैमेज़्ज़ानो, लेसियो है. काफ़ी पुराने इस महल का मूरिश-स्टाइल में पुनरुद्धार फ़र्डिनांडो पैनशीटिशि शीमेनेस डिआरागोना का सबसे शानदार काम रहा, जिसे 1843 से 1889 के बीच पूरा किया गया.

इमेज स्रोत, Steve Vidler Alamy Stock Photo
कैंब्रिजशर का एली कैथेड्रल को शाही बढ़ई विलियम हर्ले ने 1334 में पूरा किया था. एली कैथेड्रल के अष्टभुजाकार मध्य खंभे के ऊपर बनी लकड़ी की उत्कृष्ट लालटेन मध्ययुगीन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और डिज़ाइन का सर्वोत्कृष्ट नमूना है.

इमेज स्रोत, David Bertho. Alamy Stock Photo
स्टॉकहोम में 1975 से काम कर रहे ब्लू लाइन मैट्रो स्टेशन के सोलना सेंट्रम शॉपिंग मॉल का सबसे लुभावना आकर्षण है सोलना सेंट्रम मैट्रो स्टेशन. कलाकार एंडर्स एबर्ग और कार्ल-ओलोव जॉर्क ने भूमिगत स्टेशन में दिखाई देने वाली चट्टान को रात के समय में रोशनी के जगमग ख़ूबसूरत लाल में रंगा है.
यहां एस्केलेटर्स पर चढ़ने से लगता है कि आप किसी रहस्यमयी जादूगर की गुफ़ा में घुस रहे हैं या उससे निकल रहे हैं. 1957 से एक मैट्रो ट्रेन के डिब्बे में यात्रा करने वाले लोगों से ज़्यादा कलाकारों ने इस नेटवर्क के 100 में से 94 स्टेशनों को यादगार सार्वजनिक कलाकि में बदल दिया है.

इमेज स्रोत, Patrick Shyu. Alamy Stock Photo
न्यूयॉर्क के ग्रैंड सैंट्रल स्टेशन की छत पर बना राशिमंडल दशकों तक गायब ही रहा. यह यहां से 67 प्लेटफ़ॉर्मों पर जाने वाले यात्रियों की कई पीढ़ियों के छोड़े गए सिगरेट के धुएं से जमे निकोटीन टार में दब गया था.
फ्रांसीसी कलाकार पॉल सीसार हेलियु और न्यूयॉर्क के चार्ल्स बासिंग की अपने सहायकों की मदद से पेंट की गई इस छत को 1998 में पुनर्जीवित किया गया और दुनिया के सामने लाया गया.

इमेज स्रोत, Hossein Lohinejadian. Alamy Stock Photo
शाह अब्बास 1598 में ईरान की राजधानी को इसफ़ाहान ले आए थे. साल 1612-38 के बीच शाह के वास्तुकारों ने फ़ायरिंग कलर्ड मौज़ैक टाइल्स की नई तकनीक से यह शानदार इमारत, शाह मस्जिद, बनाई.
मुख्य कैलिग्राफ़र और मिनिएचरिस्ट रेज़ा अब्बासी के इस डिज़ाइन में नीली, पीली, फ़ीरोज़ी, गुलाबी और हरी टाइल्स एकदम सटीकता से इस गर्म शहर की रोशनी को पकड़ती हैं और परावर्तित करती हैं जिससे अब्बास की मस्जिद के विशाल नीले गुंबद तले ठंडक पैदा होती है.

इमेज स्रोत, Shigeru Ban Architects
दक्षिण कोरिया के नाइन ब्रिजिस गोल्फ़ क्लब का जापानी वास्तुकार डिज़ाइन शिगेरु बान ने तैयार किया है जो नई नस्ल की काग़ज़ और कार्डबोर्ड की इमारतों के लिए मशहूर हैं.
2010 में खुले इस कंट्री क्लब में लैमिनेटेड लकड़ी के तंत्र का एक ढांचा, इसी लकड़ी से बने तीन मंज़िल ऊंचे हल्के खंभों की सहायता से छत और छप्पर बनाता है. कंप्यूटर की सहायता से तैयार खंभे और ढांचे जितना कम हो सके उतनी सामग्री का इस्तेमाल करते हैं.

इमेज स्रोत, VIEW Pictures Ltd. Alamy Stock Photo
अज़रबेजान के बाकू में 2012 में खुले ब्रावुरा कल्चरल सेंटर, हेदार अलियेव सेंटर, की सुडौल दीवारें और छतें अद्भुत प्रभाव पैदा करती हैं.
वास्तुकार ज़हा हदीद के डिज़ाइन में लैमिनेटेड सफ़ेद-बलूत के ऑडिटोरियम के ढांचे का आधार स्टील का एक ढांचा है. इससे इस ढांचे को पर्याप्त मज़बूती तो मिलती ही है साथ ही ऐसा भी अहसास होता है कि यह एक खुली हुई जगह है.

इमेज स्रोत, Sylvain Sonnet. Corbis
वेनिस के सैन पैंटालोन में अधूरे रह गए बोरोक्यू पैरिश चर्च की छत पर 17वीं शताब्दी के उत्तरार्ध की एक आश्चर्यजनक पेंटिंग हैं जो 443 वर्मगमीटर पर फैली हुई है.
जियान एंटोनियो फ़ुमियानी (1945-1710) की यह भ्रम पैदा करने वाली (इल्यूज़निस्टिक) पेंटिंग छोटी लाइनों के इस्तेमाल के साथ रोमांचक संभावनाओं का आभास देती है.

इमेज स्रोत, John Slater. CORBIS
अच्छी उपज के लिए पूजा मंडप, स्वर्ग के मंदिर, स्वर्ग का बीजिंग मंदिर धार्मिक भवनों का एक बड़ा परिसर है जिसे मिंग राजवंश के बादशाह योंगल (जन्म का नाम ज़ू दि) के शासनकाल में बनाया गया था.
125 फ़ुट ऊंचा मंदिर एक भी कील का इस्तेमाल किए बिना बनाया गया है. लकड़ी के खंभों और शहतीरों को एक विशाल बिल्डिंग किट की तरह आपस में जोड़ दिया गया है.

इमेज स्रोत, Graham Prentice. Alamy Stock Photo
बाहर से देखने से लंदन का सेंट स्टीफ़न वालब्रूक एक बहुत सामान्य ढांचा लगता है. लेकिन अंदर से देखें तो डिज़ाइनर क्रिस्टोफ़र रेन यह साबित कर देते हैं कि यह 17वीं सदी के यूरोप में वास्तुशिल्प का एक अचरज है.
आठ कॉलम और आठ मेहराब के साथ ही इसमें निकाली गई खिड़कियां के ऊपर एक शानदार गुंबद है.
(अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहां</caption><url href="http://www.bbc.com/culture/story/20160317-the-10-most-beautiful-ceilings-in-the-world" platform="highweb"/></link> पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कल्चर</caption><url href="http://www.bbc.com/culture" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












