हांगकांगः 'ट्राएड गैंग' के संदिग्ध गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Reuters
हांगकांग में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ़्तार किया है, इसमें लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन पर हमले के अभियुक्त ट्राएड गैंग के सदस्य भी शामिल हैं.
शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच झड़प के कारण सरकार और लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत स्थगित हो गई थी.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ हिंसा में शामिल लोगों के साथ किसी सांठ-गांठ से इनकार किया है.
चीनी योजना का विरोध
प्रदर्शनकारी चुनाव में उम्मीदवारों का नाम तय करने की चीनी योजना के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं और शहर के विभिन्न हिस्सों पर क़ब्ज़ा कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, EPA
प्रदर्शनकारी हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारीसीवाई लेंग का इस्तीफ़ा मांग कर रहे हैं.
हांगकांग के नेता ने इस हफ़्ते की शुरुआत में चीन के विशेष प्रशासित क्षेत्र में गतिरोध ख़त्म करने के लिए गुरुवार को प्रदर्शनकारियों से बातचीत का प्रस्ताव रखा था.
लेकिन कथिततौर पर जारी प्रदर्शनों से नाराज लोगों लोगों ने प्रदर्शनकारियों के टेंट गिराने और बैरिकेड्स हटाने की कोशिश के दौरान दोनों पक्षों में झड़प हुई थी.
'बातचीत का रास्ता बंद'
हांगकांग फ़ेडरेशन ऑफ़ स्टूडेंट्स को सरकार की तरफ़ से बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था.
उसने एक बयान जारी करके कहा, "सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमले के लिए गुंडों को अनुमति दी. सरकार ने बातचीत का रास्ता बंद किया है, इसके नतीजों की जिम्मेदारी उसकी होगी."

इमेज स्रोत, EPA
शनिवार सुबह हांगकांग की गलियों में स्थिति शांतिपूर्ण थी.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












