सरकारी इमारतों का घेराव, बातचीत की कोशिश

इमेज स्रोत, AFP
हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीवाई लेंग ने द्वीप के मुख्य सचिव केरी लाम को प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत करने के लिए नियुक्त किया है.
लेकिन उन्होंने फिर दोहराया कि प्रदर्शनकारी संयम बरते और सरकारी इमारतों की हिफ़ाज़त कर रहे सुरक्षा बलों से न उलझें.
इस समय प्रदर्शनकारी हांगकांग की दो अहम सरकारी इमारतों का घेराव कर रहे हैं.
सीवाई लेंग के दफ़्तर और चीन के केंद्रीय प्रशासन कार्यालय के बाहर जमा छात्र लेंग के त्यागपत्र की मांग अड़े हुए हैं.
उन्होनें धमकी दी है कि अगर सीवाई लेंग इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो वे सरकारी इमारतों पर क़ब्ज़ा कर लेंगे.
इन इमारतों की सुरक्षा में लगे पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों आगे बढ़ने की कोशिश न करने की चेतावनी दी है.
ऐसी भी ख़बरें आ रही हैं कि पुलिस ने आंसू गैस और रबर की गोलियों से भरे बक्से गाड़ियों से उतारे हैं जिसके बाद प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पें भी हुई हैं.

इमेज स्रोत, Getty
हांगकांग में प्रदर्शनकारी 2017 में होने वाले चुनावों में उम्मीदवारों के चयन में चीन की नीति का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि यहां पूर्ण लोकतंत्र लागू किया जाए.
सरकारी मीडिया में लेंग की तारीफ़

इमेज स्रोत, AFP
उधर चीन का सरकारी मीडिया हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीवाई लेंग के पक्ष में उतर आया है.
लेंग ने विरोध प्रदर्शन को अराजकता बताया था जिसपर चीनी मीडिया ने उनकी तारीफ़ की है.
चीन पर शासन करने वाली कम्यूनिस्ट पार्टी के अख़बार पीपुल्स डेली ने लिखा है, "चीन की केन्द्र सरकार को हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीवाई लेंग पर पूरा भरोसा है और उनके काम से पूरी तरह संतुष्ट है."
चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने प्रदर्शन को ग़ैरक़ानूनी क़रार देते हुए बाहरी हस्तक्षेप ना सहन करने की भी बात कही थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












