हांगकांग: सरकारी इमारतों पर कब्जे की चेतावनी

इमेज स्रोत, Reuters
हांगकांग में छात्र नेताओँ ने चेतावनी दी है कि शहर के मुख्य कार्यकारी सीवाई लियुंग अपने पद से नहीं हटे तो वे विरोध-प्रदर्शन और तेज़ कर देंगे.
शहर में मुख्य जगहों पर चीन विरोधी हज़ारों लोग जुटे हुए हैं. छात्रों ने चेतावनी दी है कि गुरुवार तक उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो वे सरकारी इमारतों पर क़ब्ज़ा कर लेंगे.
हांगकांग में जारी लोकतंत्र समर्थकों का प्रदर्शन शहर के कुछ और हिस्सों में फैल गया है जहां हज़ारों लोगों ने चीन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है.
ये प्रदर्शन ऐसे समय हुए हैं जब चीन एक अक्तूबर को अपना 65वां राष्ट्रीय दिवस मना रहा है.
कम्युनिस्ट पार्टी के सत्तारूढ़ होने के 65 वर्ष पूरे होने के मौके पर जब चीन का राष्ट्रगीत बजाया गया, कुछ प्रदर्शनकारियों ने इसकी अवहेलना की.
प्रदर्शनकारी हांगकांग की राजनीति में चीन के दख़ल का विरोध कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
हांगकांग में नए नेतृत्व के लिए वर्ष 2017 में चुनाव होने हैं.
चीन का कहना है कि ''वो हांगकांग की समृद्धि और स्थायित्व की रक्षा करेगा.''
हांगकांग के मध्य इलाकों में शनिवार से ही हज़ारों प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं.
हांगकांग के मुख्य कार्यकारी सीवाई लियुंग ने लोगों से चीन के नए राजनीतिक नियमों को स्वीकार करने की अपील की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












